*ढाई करोड़ स्वीकृत, अस्पतालों में बढ़ेगी सुविधाएं* *नर्सिंग हास्टल, आवास व अन्य कार्य है शामिल,दो साल पहले शुरू हुआ था अस्पताल*
भदोही । सौ शैय्या अस्पताल सरपतहां में सुविधाएं बढ़नी शुरू हो गई है। अस्पताल में 2.55 करोड़ से कई कार्य कराए जाएंगे। इसमें नर्सिंग होम हास्टल, आवास,डेड बॉडी हाउस, गैराज,परिजन रिलेशन सेट, प्रेस रुम , चिकित्साधिकारी आवाज समेत अन्य कार्य होंगे। शासन से बजट आवंटित होने के बाद विभागीय स्तर से नए कार्य शुरू करा दिए गए हैं। सौ शैय्या अस्पताल में तेजी से स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार होने लगा है। अस्पताल की ओपीडी में मरीजों की संख्या भी बढ़ी है। परिसर में क्रिटिकल केयर यूनिट का कार्य प्रगति पर है। वहीं दूसरी ओर चार अधूरे भवन का जीर्णोद्धार कराया जा रहा है। हालांकि काम काफी धीमी गति से चल रहा है। अस्पताल में डायलिसिस यूनिट और ओपीडी भवन के पीछे जगह खाली है। इन्हीं स्थानों पर 2.55 करोड़ की लागत से विभिन्न कार्य कराए जाने है। इससे नर्सिंग हास्टल समेत चिकित्साधिकारियों के आवास न होने के कारण कई चिकित्सक जनपद के बाहर से रोजाना अप - डाउन करते हैं। ऐसे में चिकित्सक को तमाम तरह की परेशानी होती है। अस्पताल में रोजाना 150-200 की ओपीडी होती है। 2.55 करोड़ की लागत से अस्पताल में कई काम कराए जा रहे हैं, इसके लिए शासन से धन आवंटित हो चुका है। सुविधाएं बढ़ने से अस्पताल में व्यवस्थाएं बेहतर होंगी। कुछ अन्य कार्य भी प्रस्तावित है, इसके लिए शासन से बजट की मांग की गई है। डॉ सुनील कुमार सीएमएस सौ शैय्या अस्पताल
Feb 21 2025, 18:07