ग्रामीणों ने वर्तमान प्रधान प्रतिनिधि भगवानदास यादव पर लगाए गंभीर आरोप
![]()
संभल में थाना कैला देवी क्षेत्र के विकासखंड पंवासा की ग्राम पंचायत सारंगपुर के वर्तमान प्रधान प्रतिनिधि भगवानदास यादव तथा लेखपाल ओमकार गॉड और रोजगार सेवक सत्तार मलिक पर पैसे लेकर पट्टे देने के संबंध में गंभीर आरोप लगाए हैं ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए बताया कि तीनों व्यक्तियों ने आपस में सांठ गांठ कर भोले वाले ग्रामीणों को पट्टे का झांसा देकर रकम हडप ली है जब हम सब ग्रामीणों ने काफी समय बीत जाने के बाद कब्जा दिलाने की मांग की तो उनके द्वारा किए गए भ्रष्टाचार की सच्चाई सामने आई और कहा की हम लोगों को आज तक यह नहीं बताया गया की हमारा पट्टा किस जगह पर है और न ही हमें आज तक कब्जा दिलवाया गया है और उस भूमि पर दबंगों का कब्जा है जिसमें साफ जाहिर होता है कि यह तीनों व्यक्ति भ्रष्टाचार में लिप्त है इनके खिलाफ उच्च अधिकारियों द्वारा जांच करा कर हम लोगों को इंसाफ दिलाया जाए यही हमारी मांग है आपको बता दें कि तीनों व्यक्तियों ने ग्रामीणों के साथ ऐसा खेल खेला है कि ग्रामीण सरकारी ऑफिसों के चक्कर लगाते लगाते थक चुके हैं और ग्रामीणों को पट्टे तो दे दिए गए लेकिन उन्हें आज तक कब्जा नहीं दिलाया गया लेकिन यह एक सोचने वाला विषय है अब देखना है होगा कि ग्रामीणों को न्याय कब तक मिल पाएगा इस अवसर पर कोकराम यादव कृपाल नेकश सुखवीर अशोक रामगोपाल गुप्ता हुकुम सिंह अशोक महेंद्र कल्लू हनी बाबू कमल सिंह सुरेश रमेश सत्यवीर आदि उपस्थित रहे।
Feb 17 2025, 18:21