जेपीएससी अध्यक्ष की नियुक्ति पर गरमाई झारखंड की राजनीतिक सियासत
रांची : जेपीएससी अध्यक्ष की नियुक्ति को लेकर एक तरफ जहां छात्र सड़क पर हैं। लगातार आंदोलन कर रहे हैं,वहीं दूसरी तरफ इसको लेकर झारखंड की सियासत भी गरमा गई है।
पिछले 7 महीने से जेपीएससी का अध्यक्ष पद विहीन चल रहा है। जेपीएससी अध्यक्ष की नियुक्ति न होने पर छात्र लगातार आंदोलन के नए नए रुख अपना रहे है। यहां तक कि जेपीएससी का पिंड दान और ब्रह्म भोज भी कर दिया है। छात्र नेता सत्यनारायण शुक्ला ने सरकार को अल्टीमेटम देते हुए कहा है कि यदि अध्यक्ष की नियुक्ति अति शीघ्र नहीं की जाती है तो छात्र चुप नहीं रहेंगे और इस बार जबरदस्त आंदोलन होगा। छात्रों के इस आक्रामक रुख को देखते हुए झारखंड मुक्ति मोर्चा के महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि जेपीएससी को नया अध्यक्ष जल्द ही मिलेगा।
जल्दबाजी में लिया गया फैसला गड़बड़ी होने की आशंका रहती है। उन्होंने उदाहरण स्वरूप बाबूलाल मरांडी के समय में हुए पहले और दूसरे जेपीएससी परीक्षा का हर्ष आप जानते है। इस पर भाजपा के विधायक सीपी सिंह ने कहा कि झारखंड में क्या विद्वानों के कमी हो गई है या सेटिंग नहीं बैठ पा रहा है जो शर्त उनके समक्ष रखे गए होंगे वह शर्त मानने को तैयार नहीं होंगे।मतलब आप समझ रहे होंगे कि आर्थिक रूप से जो शर्त रखे जाते हैं वह उन्हें मंजूर नहीं होगा।
जेपीएससी अध्यक्ष के नहीं रहने से सिविल सेवा परीक्षा सहित आधा दर्जन से अधिक नियुक्ति परीक्षा लटकी हुई है। खास बात यह है कि सरकार के द्वारा ना तो नए अध्यक्ष की नियुक्ति की गई है और ना ही किसी सदस्य को कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में मनोनीत किया गया है।
Feb 16 2025, 18:44