नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ मे मौत पर शुरु हुई सियासत, लालू प्रसाद ने कही यह बड़ी बात
डेस्क : नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर बीते शनिवार रात भगदड़ मचने से 15 लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में 10 महिलाएं, दो पुरुष और तीन बच्चे शामिल हैं। हादसे में 15 लोग घायल हो गए, जिन्हें अस्पतालोें में भर्ती कराया गया है। प्रयागराज जाने के लिए स्टेशन पर भारी भीड़ जुटी थी। इस हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, दिल्ली के उपराज्यपाल व विपक्ष के कई नेताओं ने दुख जताया है। वही विपक्ष ने इस घटना के लिए बीजेपी को जिम्मेदार बताया है।
![]()
राजद सुप्रीमो लालू यादव ने बड़ा बयान दिया है। लालू यादव ने कहा है कि इस तरह के मामला सामने आने के बाद रेल मंत्री को इस्तीफा दे देना चाहिए।
![]()
लालू यादव ने दिल्ली हादसे के मामले में पत्रकारों के सवाल का जवाब देने के लिए कहा कि दिल्ली में जो भगदड़ हुआ है वह बहुत ही दुखद घटना है। यह बिल्कुल ही लापरवाही है। इस तरह की घटना सामने आने के बाद रेल मंत्री को इस्तीफा देना चाहिए। यह बिल्कुल मैनेजमेंट सही नहीं होने की वजह से हुई घटना है।
इसके अलावा लालू यादव ने कहा कि इसको लेकर रेल मंत्री को खुद विचार करना चाहिए और अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए। इससे पहले भी कुंभ में इस तरह की घटना हुई है।महाकुंभ आस्था का जगह है वहां लोग जाते हैं तो व्यवस्था अच्छी होनी चाहिए। इस मामले में सरकार दोषी है और सरकार को ध्यान देना चाहिए। इस तरह के मामला सामने आने के बाद हर हाल में रेल मंत्री को इस्तीफा दे देना चाहिए।यह काफी गंभीर मामला है।
Feb 16 2025, 11:44