*46 साल बाद खुले मंदिर में भाजपा प्रवक्ता अवनीश त्यागी ने की पूजा, कहा-सनातन का हो रहा उदभव*
![]()
संभल- 24 नवंबर को शाही जामा मस्जिद के दूसरे सर्वे के बाद डीएम और एसपी के नेतृत्व में चलाये जा रहे विद्युत चेकिंग अभियान के दौरान 78 के दंगों के बाद से नख़ासा थाना क्षेत्र के खग्गू सराय में बंद मिले कार्तिकेय देव मंदिर के प्रशासन द्वारा 46 वर्षों के बाद कपाट खुलवाए गए थे। जिसमें आज पूजा करने के लिए भाजपा प्रवक्ता अवनीश त्यागी पहुंचे और भाजपा के स्थानीय नेताओं के साथ पूजा-अर्चना की।
मंदिर में पूजा-अर्चना करने के बाद मीडिया से वार्ता करते हुए भाजपा प्रवक्ता अवनीश त्यागी ने कहा कि देखिए अद्भुत संयोग है कि इस मंदिर के 46 वर्षों के बाद कपाट खुले है लेकिन वो भी शांतिपूर्ण तरीके से। यह जो प्रतिमा है जो अलौकिक शक्ति है मंदिर में उसका कमाल है और यह जो माहौल बना हैं प्रदेश में सनातन का जो उदभव हो रहा है। जिस तरह से सनातन पूरी तरह से अपनी पुरानी स्थिति में लौट रहा है, उसका गौरव लौट रहा है यह उसका कमाल है, बजरंगबली की प्रतिमा जिस तरह पुनर्नजागरण, पुनर्नस्थापना और पुनरुत्थान की बातें ज़ब हो रही है यह अपने आप में अद्भुत है अलौकिक है। मैं बजरंगबली के दर्शन करने के लिए यहाँ पर आया हूं और मेरी यही प्रार्थना है कि बजरंगबली महाराज समाज में शांति पैदा करें और देश का उत्थान आज जिस तरह से आदरणीय मोदी जी और योगी जी के नेतृत्व में चल रहा है देश एक महाशक्ति बने और विश्वगुरु के रूप में स्थापित हो।
Feb 15 2025, 19:49