*भदोही में 52.50 लाख से तीन राजकीय स्कूलों में बनेंगे अतिरिक्त कक्ष* *छात्र संख्या अधिक होने पर माध्यमिक शिक्षा परिषद ने भेजा प्रस्ताव*
रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव
भदोही। जिले के तीन राजकीय विद्यालयों में 52.50 लाख से अतिरिक्त कक्षा कक्ष का निर्माण कराया जाएगा। छात्र संख्या अधिक होने पर माध्यमिक शिक्षा विभाग ने परियोजना कार्यालय को प्रस्ताव भेजा है। स्वीकृति मिलने पर संबंधित विद्यालय में भवन का निर्माण शुरू कराया जाएगा।बालिकाओं को घर के समीप हाईस्कूल तक की शिक्षा देने के लिए साल 2009, 2010, 2011 में चरणबद्ध तरीके से 33 पूर्व माध्यमिक विद्यालयों को उच्चीकृत कर हाईस्कूल का दर्जा दिया गया। एक-एक विद्यालय पर 58-58 लाख की लागत से भवन, शौचालय, लैब, पेयजल की सुविधाएं की गईं। करीब डेढ़ दशक तक उनकी देखरेख नहीं की गई, लेकिन अब समग्र शिक्षा के तहत उनको बेहतर किया जा रहा है। लैब, उच्चीकृत भवन, पेयजल, शौचालय समेत अन्य संसाधनों को बेहतर किया जा रहा है। कुछ विद्यालयों में पठन-पाठन और व्यवस्थाएं बेहतर होने पर छात्रों की संख्या बढ़ गई है। इससे संबंधित विद्यालयों में विद्यार्थियों को बैठने में काफी दिक्कत होती है। इसको देखते हुए माध्यमिक शिक्षा विभाग ने राजकीय हाईस्कूल चकमानधाता, सनवईयां और बभनौटी में एक-एक अतिरिक्त कक्षा कक्ष निर्माण का प्रस्ताव परियोजना कार्यालय भेजा है। 200 से अधिक छात्र संख्या वाले इन विद्यालयों में एक-एक कक्ष बनाए जाएंगे। चकमानधाता में इस समय 250, सनवईया में 220 और बभनौटी में 210 छात्र-छात्राएं पंजीकृत हैं। समग्र शिक्षा अभियान के जिला समन्वयक प्रदीप कुमार पांडेय ने बताया कि तीन विद्यालयों में अतिरिक्त कक्ष के लिए प्रस्ताव भेजा गया है। उन्होंने बताया कि एक भवन के निर्माण पर 17 लाख 56 हजार रूपये खर्च होंगे। तीनों विद्यालयों में करीब 52 लाख 50 हजार रुपये खर्च किए जाएंगे।
Feb 15 2025, 18:41