संभल हिंसा मामले में अब तक 76 उपद्रवियों को जेल भेज चुकी है पुलिस
संभल पुलिस ने शाही जामा मस्जिद के दूसरे सर्वे के दौरान हुई हिंसा के उपद्रवियों की पहचान के लिए सार्वजनिक स्थलों पर पोस्टर किए चस्पा।संभल हिंसा के दौरान भीड़ को उकसाने वाले शख्स की पहचान को लेकर सार्वजनिक स्थलों पर पुलिस के द्वारा पोस्टर चस्पा किए गए हैं।इस मामले में पुलिस अब तक 76 उपद्रवियों को जेल भेज चुकी है।अब संभल कोतवाली क्षेत्र के सार्वजनिक स्थलों पर पुलिस ने पोस्टर चस्पा किए हैं।
पुलिस लगातार वीडियो-फोटोज के आधार पर शाही जामा मस्जिद के दूसरे सर्वे के दौरान हिंसा में शामिल उपद्रवियों की पहचान कर उन्हें जेल भेज रही है। कुछ ऐसे लोग है, जिनकी पहचान नहीं हो पा रही है लेकिन वह लोग भीड़ के बीच मौजूद थे। भीड़ को इशारा करके आगे बुला रहें शख्स की पहचान करने के लिए पोस्टर चस्पा किए गए है।
इस विषय में जानकारी देते हुए अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी श्रीशचंद्र ने बताया कि जामा मस्जिद संभल के नजदीक हुई हिंसात्मक घटना में कुछ अभियुक्तों की पहचान की जानी शेष है सीसीटीवी के माध्यम से इस घटना में संलिप्त अपराधियों की पहचान की जा रही हैं जिनमे से कुछ अपराधियों की फोटो प्राप्त किए गए है उन्हें सार्वजानिक स्थानों पर लगाया जा रहा हैं जिससे उनकी पहचान हो सके आम जनता से यह अपील की गई हैं कि इनकी शिनाख्त करते हुए पुलिस को सूचित करें जिससे कि विवेचनात्मक कार्यवाही की जा सके एवं अपराधियों के विरुद्ध कठोर विधिक कार्रवाई की जा सके।
Feb 14 2025, 16:47