/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png StreetBuzz भाकियू द्वारा उपजिलाधिकारी संभल को ज्ञापन सौंपकर धरने में अधिकारियों को बुलाने की मांग Sambhal
भाकियू द्वारा उपजिलाधिकारी संभल को ज्ञापन सौंपकर धरने में अधिकारियों को बुलाने की मांग

संभल । भारतीय किसान यूनियन (बी आर एस एस) द्वारा शिव नारायण सैनी जिला संरक्षक संभल के नेतृत्व में कार्यकर्ताओ ने उपजिलाधिकारी संभल वन्दना मिश्रा को ज्ञापन सौंपा।

जिला अध्यक्ष संभल कामेन्द्र चौधरी ने कहा कि किसानों की विभिन्न मांगों को लेकर 14 फरवरी दिन शुक्रवार को बड़ा बिजली घर संभल में दोपहर 12: 00 बजे से धरना- प्रदर्शन किया जाएगा ।

ज्ञापन द्वारा बताया गया कि किसानों की समस्याओं के समाधान हेतू संबंधित विभागों से तहसीलदार संभल, विद्युत अधिशासी अभियंता संभल, खंड विकास अधिकारी, एस डी ओ जल जीवन मिशन, एस डी ओ विधुत राहुल सिंह, जे ई मुकेश कुमार आदि दोपहर 2 बजे तक पंचायत में पहुँचे ! अन्यथा संगठन आगामी निर्णय लेकर अनिश्चितकालीन धरने एवं आंदोलन को विवश होगा ! जिसकी पूर्णत: जिम्मेदारी शासन - प्रशासन की होगी।

ज्ञापन देने वालों में युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष कुलदीप शर्मा, जिला अध्यक्ष संभल कामेन्द्र चौधरी, जिला उपाध्यक्ष मिंकू चौधरी, युवा मंडल उपाध्यक्ष अरुण चौधरी, जिला संरक्षक शिव नारायण सैनी, जिला महासचिव अनमोल कुमार, ब्लॉक अध्यक्ष पवांसा प्रवेन्द्र यादव, हेमन्त कुमार प्रजापति आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।

भारतीय जनता पार्टी का दामन छोड़कर कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की

संभल । आलम सराय स्थित शहर कांग्रेस कार्यालय पर मासिक बैठक में समाजसेवी समीना बेगम ने भारतीय जनता पार्टी का दामन छोड़कर कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। शहर अध्यक्ष तौकीर अहमद के नेतृत्व में आज आलम सराय स्थित शहर कांग्रेस कार्यालय पर मासिक बैठक का आयोजन किया गया था।

जिसमें समाजसेवी समीना बेगम ने भारतीय जनता पार्टी का दामन छोड़कर कांग्रेस के नेता आदरणीय राहुल गांधी जी एवं प्रियंका गांधी जी के विचारों से प्रभावित होकर कांग्रेस पार्टी का दामन थामा शहर अध्यक्ष तौकीर अहमद ने उन्हें सदस्यता दिलाई और सभी कांग्रेस कार्यकतार्ओं ने उनका कांग्रेस के परिवार में शामिल होने पर स्वागत किया ब धाइयां दी हार्दिक अभिनंदन किया जॉइन के समय समीना बेगम ने बताया की जब मुझे तलाक हुई मैं बहुत परेशान थी दुखी थी और खुद को न्याय मिलने की उम्मीद में मैंने सोचा कि भाजपा महिलाओं की बात करती है मुझे न्याय मिलेगा और मैंने भाजपा ज्वाइन की लेकिन भारतीय जनता पार्टी ने तीन तलाक और हलाला जैसे मुद्दे पर मुझे इस्तेमाल किया मुझे जेसी सैकड़ो मुस्लिम महिलाओं को इस्तेमाल किया लेकिन भारतीय जनता पार्टी की कथनी और करनी में जमीन आसमान का अंतर है।

जब मुझ जैसी महिला जो भारतीय जनता पार्टी का तीन तलाक एवं हलाला जैसे मुद्दे का चेहरा रही हो विक्टिम रही हो जब भाजपा उसे न्याय नहीं दिला सकती तो भारत की किसी भी महिला को भाजपा से न्याय मिलने की उम्मीद कैसे लगाई जा सकती है भारतीय जनता पार्टी महिला शक्ति का शोर मचाती है जबकि इसके उलट चाहे हाथरस का मुद्दा हो मणिपुर का मुद्दा हो या भारत के किसी भी प्रदेश में महिला पर हो रहे उत्पीड़न की बात हो भाजपा ने उस पर आंखें मूद ली ।

कांग्रेस पार्टी और कांग्रेस पार्टी के नेता राहुल गांधी एवं प्रियंका गांधी जी ने हमेशा महिला उत्पीड़न की आवाज उठाई और उन्हें न्याय दिलाने का प्रयास किया कांग्रेस महिला शक्ति की बात करती ही नहीं उसे पर अमल भी करती है इसीलिए भारतीय जनता पार्टी के चेहरे को अब मैंने पहचान लिया है और उन महिलाओं से भी मैं अपील करती हूं जो भाजपा से न्याय की उम्मीद लगाती हैं कि भाजपा से उन्हें केवल छल मिलेगा न्याय मिलने की बात को भूल जाए और महिला का संरक्षण अगर कहीं है तो केवल कांग्रेस है महिलाओं की बात अगर कोई करता है तो केवल राहुल गांधी हैं और प्रियंका गांधी हैं मैं खुशी से कांग्रेस पार्टी में ज्वाइन करके कांग्रेस को मजबूत बनाने के लिए फरसक प्रयास करूंगी ।

इस अवसर पर अमित कुमार उठवाल शिवकिशोर गौतम ठाकुर कल्पना सिंह आरिफ तुर्की मोहम्मद अंसार वीर सिंह सागर सफी सैफी अकील अहमद, अक्षय ठाकुर फाजिल अंसारी योगेंद्र ठाकुर मुअज्जम हुसैन इरफान खान फैजान मोहम्मद फराज आदि उपस्थित रहे।

आर.टी.आई. भारत निर्वाचन आयोग मैं लगाई जिसका कोई सही जवाब नहीं मिला

संभल के वरिष्ठ अधिवक्ता एवं आर.टी.आई. एक्टिविस्ट डॉ अमित कुमार उठवाल ने भारतीय जनता पार्टी के चुनाव चिन्ह कमल जो कि राष्ट्रीय पुष्प है को भारत निर्वाचन आयोग ने किस आधार पर आवंटित कर दिया इसे लेकर एक आर.टी.आई. भारत निर्वाचन आयोग मैं लगाई जिसका कोई सही जवाब नहीं मिला ।

उसके प्रथम एवं द्वितीय अपील योजित की जिसपर केंद्रीय सूचना आयोग नई दिल्ली से नोटिस जारी हुआ ओर 14 जनवरी 2025 तारीख नियत हुई उक्त तिथि पर भारत निर्वाचन आयोग के प्रतिनिधि ने प्रार्थना पत्र प्रेषित के तारीख मांगी जिसपर अग्रिम तिथि 11/2/2025 नियत हुई आज उक्त मामले की सुनवाई कलेक्ट्रेट बहजोई के एन.आई.सी. सेंटर पर वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए हुई यह सुनवाई भारत के मुख्य सूचना आयुक्त माननीय हीरालाल सांवरिया जी द्वारा की गई भारत निर्वाचन आयोग की ओर से सुनवाई के दौरान भारत निर्वाचन आयोग की अंडर सेकेट्री उपस्थित रहीं बादी डॉ अमित कुमार उठवाल एडवोकेट के तर्कों का जवाब भारत निर्वाचन आयोग के प्रतिनिधि के पास नहीं था ।

बादी डॉ अमित कुमार उठवाल ने सुनवाई के दौरान साबित कर दिया कि भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा जो सूचनाएं उपलब्ध कराई गईं हैं बह पूर्णत भ्रामक हैं बादी डॉ अमित कुमार उठवाल ने मुख्य सूचना आयुक्त से मांग की ही उन्हें वांछित सूचनाएं उपलब्ध कराई जाएं तथा भ्रामक सूचना उपलब्ध कराने के दोष मैं भारत निर्वाचन आयोग के जनसूचना अधिकारी एवं प्रथम अपीलीय अधिकारी के विरुद्ध दंडात्मक कार्यवाही करने का भी कष्ट करें।मुख्य सूचना आयुक्त माननीय हीरा लाल सांवरिया जी के सुनवाई के दौरान कहां की दोनों पक्षों को सुनने के उपरांत पत्रावली वास्ते आदेश सुरक्षित कर ली गई गई है बहुत जल्द आदेश पारित कर अवगत करा दिया जाएगा और आदेशंकी प्रमाणित प्रति पंजीकृत डाक के माध्यम से उपलब्ध करा दी जाएगी।

संभल में फंदे से लटका मिला युवक का शव 2 दिन से घर से था लापता

संभल। में दो दिन से घर से लापता युवक का शव पेड़ से फांसी के फंदे पर लटका मिला। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को उतार कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया आपको बता दें कि युवक की 6 साल पहले शादी हुई थी। उसकी पत्नी दो बेटों के साथ अपने मायके में पिछले 3 महीने से रह रही है। कई बार बुलाने के बाद भी लौटकर वापस नहीं आई संभल के तहसील गुन्नौर के थाना रजपुरा क्षेत्र के गांव जयदासपुर का है। मृतक युवक का नाम मनोज कुमार (20 वर्षीय) है। बीते रविवार को मृतक मनोज घर से बिना किसी को कुछ बताएं चला गया था। 2 दिन से लापता था।

परिवार के लोग गांव के अन्य लोगों के साथ युवक की तलाश कर रहे थे शीशम के पेड़ से युवक का शव फांसी के फंदे पर लटका मिला इसी दौरान ग्रामीणों को सूचना मिली थी, जंगल में शीशम के पेड़ से युवक का शव फांसी के फंदे पर रस्सी से लटक रहा है। जंगल में ग्रामीणों की भीड़ लग गई। उधर सूचना मिलने के बाद थाना पुलिस भी पहुंच गई। युवक के शव को पेड़ से नीचे उतारकर पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। युवक द्वारा सुसाइड करने की घटना से उसके परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। युवक की शादी 6 साल पहले थाना जुनावई क्षेत्र के गांव मढ़कावली निवासी सीमा के साथ हुई थी। ग्रामीणों के अनुसार मृतक युवक की पत्नी 3 महीने से अपने मायके में दो बेटों को लेकर रह रही थी। युवक ने कई बार प्रयास किया की पत्नी घर वापस आ जाए लेकिन वह नहीं आई।

घटना की सूचना पर जुटी स्थानीय लोगों की भीड़ इंस्पेक्टर हरीश कुमार ने बताया कि गांव जयदासपुर निवासी मनोज कुमार नाम के युवक का फांसी पर लटका मिला था, मौत का सही कारण जानने के लिए शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद परिजनों की शिकायत पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

एबीसी किड्स मांटेसरी स्कूल में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस मनाया गया
संभल। एबीसी किड्स मांटेसरी स्कूल में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस मनाया गया । जिसमें बच्चो को  इसके बारे में समझाया गया । संचालिका संगीता भार्गव ने बताया कृमि एक प्रकार का कीड़े होते है जो मनुष्य अन्य जानवरों के पेट में केंचुए सामान कीड़े जिसे कृमि भी कहते है, हो जाते है । इसलिए राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस का उद्देश्य स्कूलों और आंगनवाड़ी केंद्रों के माध्यम से 1-19 वर्ष की आयु के सभी पूर्व स्कूली और स्कूल-आयु के बच्चों  को कृमि मुक्त करना है, ताकि उनके समग्र स्वास्थ्य, पोषण स्थिति, शिक्षा तक पहुंच और जीवन की गुणवत्ता में सुधार हो सके। राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर बच्चों और बड़ों को कृमिनाशक दवा दी जाती है जिससे उनसे बचा जा सके ।

कृमि संक्रमण के लक्षण

पेट दर्द दस्त उल्टी या मतली भूख न लगना पीलिया ,मल कीड़े आना थकान वज़न कम होना गैस या सूजन कुपोषण एनीमिया कमज़ोरी आदि देखने को मिलते है । राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर बच्चों को कृमिनाशक दवा खिलाई जाती है। इसके अलावा, कृमि से बचने के लिए कुछ उपाय करने चाहिए जिससे कृमि से बचा जा सके ।जैसे स्वच्छता का ध्यान रखें । खाना खाने से पहले और शौच करने के बाद हाथ धोएं,
सब्ज़ियां और फल अच्छी तरह धोकर खाएं, डॉक्टर की सलाह पर कृमिनाशक दवा खाए ।

इसके अलावा स्वच्छ पानी पिएं । इसलिए एबीसी स्कूल ने भी बच्चो को इस रोग से बचाने के लिए राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस मनाया तथा कृमि तथा कीटनाशक दवाई के बारे में समझाया। इसके अलावा सभी बच्चो को कीटनाशक दवाओं को बच्चो को दी गई ।जिससे बच्चे इस रोग से बच सके । नेहा काजल सिल्की लक्षिता हुमा सोनाली दीक्षा निशा प्रिया शालू नीरज मंतशा शिल्पा स्वेता ज्योति हुमा सोनल सरिता मीनू रूपाली संतोष रक्षा आयुषी आदि अध्यापिकाओं का सहयोग रहा ।
हमारे क्षेत्र में प्रतिभाओं का अभाव नहीं: मौहम्मद फिरोज खान
संभल । इलाइट जूनियर हाई स्कूल सरायतरीन जनपद-सम्भल में रहना हुआ जहाँ पर एक Exhibition (प्रदर्शनी) Best out of junk कबाड़ से जुगाड़ का आयोजन किया गया। जिसमें छात्र,छात्राओं के द्वारा अपने घरों में उपयोग में लाए गए सामानों का कबाड़ से जुगाड़ की रचनात्मक विधि से अपने घर में उपलब्ध सामानों का उपयोग करके उन्हें एक नया और उपयोगी उत्पाद में बदलनें का एक एतिहासिक एंव क्रन्तिकारी तरीका ईजाद किया।

समाजिक कार्यकर्ता मौहम्मद फ़िरोज़ खान हिन्दुस्तानी  ने कहा कि जिस तरीके से छात्र छात्राओं के द्वारा क्षेत्र अथवा देश को ना केवल पर्यावरण प्रदूषण से बचाने के साथ-साथ कुछ नया और उपयोगी उत्पाद बनाते बस्तुओं का अविष्कार कर उदाहरण पेश किया जिसमें इलाइट जूनियर हाई  स्कूल सरायतरीन के छात्र छात्राओं नें अपनी प्रतिभा का लोहा मनमाते हुए यह सिद्ध कर दिया की हमारे क्षेत्र में प्रतिभाओं का अभाव नहीं है बल्कि उनको मौका दिया जाए तो वह भी किसी से कम नहीं हैं ।
सपा सांसद पर एसडीएम ने 500 रुपए का जुमार्ना लगाते हुए अगली तारीख 17 फरवरी नियत की

सांसद जियाउर्रहमान बर्क पर अवैध निर्माण के मामले में उपजिलाधिकारी ने 500 रुपए का जुमार्ना लगाते हुए, अगली तारीख 17 फरवरी नियत की।

बिना अनुमति मकान निर्माण करने के मामले में सपा सांसद की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है, आपको बता दे कि संभल से समाजवादी पार्टी के सांसद जियाउर्रहमान बर्क की अवैध निर्माण के मामले में आज एडीएम कोर्ट में सुनवाई थी लेकिन उनके अधिवक्ता ने प्रस्तुत होकर सांसद की ओर से एक प्रार्थना पत्र उपजिलाधिकारी वन्दना मिश्रा को दिया और साक्ष्य प्रस्तुत करने के लिए और समय की मांग की जिसके बाद एसडीएम वन्दना मिश्रा ने सपा सांसद पर 500 रुपये का जुमार्ना लगाते हुए अगली तारीख 17 फरवरी तय की।

इस विषय में जानकारी देते हुए उपजिलाधिकारी वंदना मिश्रा ने बताया कि आज माननीय सांसद की तरफ से उनके अधिवक्ता प्रस्तुत हुए उन्होंने पुन: एक प्रार्थना पत्र दिया जिसमें उन्होंने साक्ष्य प्रस्तुत करने के लिए और समय की मांग की। कई बार उनको ऐसा अवसर दिया जा चुका है साक्ष्य के लिए पर्याप्त अवसर दिया जा चुका है आज अर्थदंड पांच सौ रुपए देय पर उनको पुन: अवसर प्रदान किया गया है साक्ष्य के लिए इसमें अगली तारीख 17 फरवरी नियत की गई है।

पत्रकारों के सवाल की यदि 17 फरवरी को भी उनका पक्ष नहीं आएगा तो क्या कार्यवाही की जाएगी पर उन्होंने कहा उनका पक्ष आने के बाद ही निर्णय लिया जाएगा उसके बाद अग्रिम विधिक कार्यवाही की जाएगी।।

बिना अनुमति मकान निर्माण करने के मामले में सपा सांसद की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है, आपको बता दे कि संभल से समाजवादी पार्टी के सांसद जियाउर्रहमान बर्क की अवैध निर्माण के मामले में आज एडीएम कोर्ट में सुनवाई थी लेकिन उनके अधिवक्ता ने प्रस्तुत होकर सांसद की ओर से एक प्रार्थना पत्र उपजिलाधिकारी वन्दना मिश्रा को दिया और साक्ष्य प्रस्तुत करने के लिए और समय की मांग की जिसके बाद एसडीएम वन्दना मिश्रा ने सपा सांसद पर 500 रुपये का जुमार्ना लगाते हुए अगली तारीख 17 फरवरी तय की।

इस विषय में जानकारी देते हुए उपजिलाधिकारी वंदना मिश्रा ने बताया कि आज माननीय सांसद की तरफ से उनके अधिवक्ता प्रस्तुत हुए उन्होंने पुन: एक प्रार्थना पत्र दिया जिसमें उन्होंने साक्ष्य प्रस्तुत करने के लिए और समय की मांग की। कई बार उनको ऐसा अवसर दिया जा चुका है साक्ष्य के लिए पर्याप्त अवसर दिया जा चुका है आज अर्थदंड पांच सौ रुपए देय पर उनको पुन: अवसर प्रदान किया गया है साक्ष्य के लिए इसमें अगली तारीख 17 फरवरी नियत की गई है।

पत्रकारों के सवाल की यदि 17 फरवरी को भी उनका पक्ष नहीं आएगा तो क्या कार्यवाही की जाएगी पर उन्होंने कहा उनका पक्ष आने के बाद ही निर्णय लिया जाएगा उसके बाद अग्रिम विधिक कार्यवाही की जाएगी।

देश की आर्थिक प्रगति में व्यापारियों का महत्वपूर्ण योगदान - गौरीशंकर चौधरी

सम्भल: व्यापारी सुरक्षा फोरम संस्थान सम्भल की एक महत्वपूर्ण बैठक चेयरमेन गौरीशंकर चौधरी के नेतृत्व में रविवार को एआर रिसोर्ट पक्का बाग दिल्ली रोड पर आयोजित की गई जिसका संचालन महामंत्री शोभित गुप्ता ने किया जिलाध्यक्ष मो कासिम की अध्यक्षता में जिला संयोजक एवं नगर अध्यक्ष शाकिर हुसैन वास्ती ने संगठन के विस्तार पर जोर देते हुए जिले में संगठन को मजबूत करने को कहा जिसपर सहमति व्यक्त करते हुए तहसील अध्यक्ष एवं पूर्व संगठन मंत्री नबील अहमद ने कहा की सभी पदाधिकारियों को संगठन विस्तार की जिम्मेदारी दी जाएगी जिसका सभी पूर्ण निष्ठा से निर्वहन करेंगे ।

जिला उपाध्यक्ष फहद कैसर एवं जसपाल सिंह ने एक व्यापक सदस्यता अभियान चलाकर संगठन में अधिक से अधिक व्यापारियों को संगठन जोड़ने पर बल दिया, युवा जिलाध्यक्ष हर्षित शर्मा ने संगठन में अधिक से अधिक युवाओं को शामिल करने की बात रखी कोषाध्यक्ष रामकिशन ठकराल ने नये सदस्यों से निश्चित वार्षिक शुल्क लेने की बात कही जिससे संगठन को सुचारु रूप से चलाया जा सके इस अवसर पर जिला मंत्री मेहरान नौशाही के जन्मदिन का केक काटा गया और सभी ने उन्हे शुभकामनाएं दी अंत में संस्था के चेयरमैन गौरीशंकर चौधरी ने कहा कि व्यापारी देश की आर्थिक प्रगति में सबसे महत्वपूर्ण योगदान देता है फिर भी व्यापारी सरकारों की उपेक्षाओं का शिकार होता है सबसे ज्यादा टेक्स देने वाला व्यापारी सुविधाओं के नाम पर अपने आपको ठगा हुआ महसूस करता है इसलिए हमें सरकारों में अपना प्रतिनिधत्व बढ़ाने के लिए अपनी आबाज बुलंद करनी होगी इस अवसर पर चेयरमेन गौरीशंकर चौधरी अध्यक्ष मो कासिम महामंत्री शोभित गुप्ता नगर अध्यक्ष शाकिर हुसैन संगठन मंत्री नबील अहमद उपाध्यक्ष फहद कैसर जसपाल सिंह रामकिशन ठकराल मेहरान नौशाही वैभव मो कासिफ आदि मौजूद रहे।

बाल विवाह के खिलाफ मदरसा ज़ियाउल उलूम में बच्चों को दिलाई शपथ

संभलः बाल अपराधों की रोकथाम और बाल विवाह एंव बाल मजदूरी व बाल तस्करी को रोकने के लिए लगातार जनपद सम्भल मे जागकरूता के साथ शपथ और संकल्प का कार्यक्रम चलाया जा रहा है।

जस्ट राइट्स फॉर चिल्ड्रन, प्रयत्न संस्था एवं जिला प्रशासन के सहयोग से जनपद मे लगातार अलग-अलग स्थानो पर पम्फलेट वितरण तथा जागरूकता कार्यक्रम चलाकर बाल अपराध मुक्त भारत एवं भारत अपराध मुक्त जनपद सम्भल बनाने के लिए मदरसो की तरफ इस अभियान को ले जाया गया। जहां मदरसों से एक अच्छा कॉपरेशन मिल रहा है। इी कड़ी मे उपनगरी सरायतरीन के बारादरी स्थित मदरसा ज़ियाउल उलूम मे अध्यापकों, धर्मगुरूओं एवं छात्र-छात्राओं को पम्फलेट बांटकर तथा शपथ दिलाकर बाल विवाह को रोकने का आहवान किया गया। साथ ही अन्य लोगों को भी इस बाल अपराध के लिए जागरूक कर अभियान मे सहयोग प्रदान करने का संकल्प लिया गया। संस्था के प्रोजेक्ट मैनेजर गौरीशंकर चौधरी की टीम के फील्ड कोर्डिनेटर फरज़ंद अली वारसी, सिराज अहमद ने बच्चों को बाल अपराधों के विषय में जानकारी देते हुए बाल विवाह के खिलाफ शपथ दिलाई और बताया की हमारे आसपास हो रहे किसी भी बाल अपराध की जानकारी संबंधित नंबरों जिसमें चाइल्ड हेल्प लाइन 1098, पुलिस 112 पर देनी है। जिससे की 2030 तक भारत को बाल विवाह मुक्त बनाने के लक्ष्य को पूरा किया जा सके। इस मौके पर जियाउल उलूम से बाल विवाह के खिलाफ अभियान मे प्रधानाचार्य व ऐतिहासिक ईदगाह संभल के इमाम कारी राशिद अली, हाजी फखरुद्दीन, हाफ़िज़ ज़ाहिद, कारी रिजवान, रहबर, नासिर अली खां, इकबाल खान, मुजीब अहमद खां, हाजी परवेज़ अख्तर, मौलाना अलकमा, जकी अशरफ, मौ. अली, मु. सरफराज़, मशकूर मंसूरी आदि रहे।

संयुक्त किसान मोर्चा ने सौंपा ज्ञापन

संभल में संयुक्त किसान मोर्चा ने संसद सदस्यों को संबोधित सामूहिक प्रतिनिधि ज्ञापन संभल से समाजवादी पार्टी के सांसद को सौंपा।

संभल में आज संयुक्त किसान मोर्चा के सदस्यों ने संभल लोकसभा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी के सांसद जियाउर्रहमान बर्क से मुलाकात करके सभी संसद सदस्यों को संबोधित ज्ञापन संभल के सांसद को सौंपा।

इस ज्ञापन के माध्यम से संयुक्त किसान मोर्चा ने किसानों की वास्तविक मांगों का समर्थन करने की मांग करते हुए जिसमें प्रस्तावित किसान विरोधी, राज्य सरकार विरोधी कृषि विपणन पर राष्ट्रीय नीति प्रारूप को निरस्त करने की मांग की। इस विषय में संभल सांसद ने कहा कि आज संयुक्त किसान मोर्चा ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर एक ज्ञापन सौंपा है जोकि देश के सभी संसद सदस्यों को संबोधित करते हुए हैं जिसके माध्यम से उन्होंने अपनी विभिन मांगे रखी हैं।