भारतीय जनता पार्टी का दामन छोड़कर कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की
![]()
संभल । आलम सराय स्थित शहर कांग्रेस कार्यालय पर मासिक बैठक में समाजसेवी समीना बेगम ने भारतीय जनता पार्टी का दामन छोड़कर कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। शहर अध्यक्ष तौकीर अहमद के नेतृत्व में आज आलम सराय स्थित शहर कांग्रेस कार्यालय पर मासिक बैठक का आयोजन किया गया था।
जिसमें समाजसेवी समीना बेगम ने भारतीय जनता पार्टी का दामन छोड़कर कांग्रेस के नेता आदरणीय राहुल गांधी जी एवं प्रियंका गांधी जी के विचारों से प्रभावित होकर कांग्रेस पार्टी का दामन थामा शहर अध्यक्ष तौकीर अहमद ने उन्हें सदस्यता दिलाई और सभी कांग्रेस कार्यकतार्ओं ने उनका कांग्रेस के परिवार में शामिल होने पर स्वागत किया ब धाइयां दी हार्दिक अभिनंदन किया जॉइन के समय समीना बेगम ने बताया की जब मुझे तलाक हुई मैं बहुत परेशान थी दुखी थी और खुद को न्याय मिलने की उम्मीद में मैंने सोचा कि भाजपा महिलाओं की बात करती है मुझे न्याय मिलेगा और मैंने भाजपा ज्वाइन की लेकिन भारतीय जनता पार्टी ने तीन तलाक और हलाला जैसे मुद्दे पर मुझे इस्तेमाल किया मुझे जेसी सैकड़ो मुस्लिम महिलाओं को इस्तेमाल किया लेकिन भारतीय जनता पार्टी की कथनी और करनी में जमीन आसमान का अंतर है।
जब मुझ जैसी महिला जो भारतीय जनता पार्टी का तीन तलाक एवं हलाला जैसे मुद्दे का चेहरा रही हो विक्टिम रही हो जब भाजपा उसे न्याय नहीं दिला सकती तो भारत की किसी भी महिला को भाजपा से न्याय मिलने की उम्मीद कैसे लगाई जा सकती है भारतीय जनता पार्टी महिला शक्ति का शोर मचाती है जबकि इसके उलट चाहे हाथरस का मुद्दा हो मणिपुर का मुद्दा हो या भारत के किसी भी प्रदेश में महिला पर हो रहे उत्पीड़न की बात हो भाजपा ने उस पर आंखें मूद ली ।
कांग्रेस पार्टी और कांग्रेस पार्टी के नेता राहुल गांधी एवं प्रियंका गांधी जी ने हमेशा महिला उत्पीड़न की आवाज उठाई और उन्हें न्याय दिलाने का प्रयास किया कांग्रेस महिला शक्ति की बात करती ही नहीं उसे पर अमल भी करती है इसीलिए भारतीय जनता पार्टी के चेहरे को अब मैंने पहचान लिया है और उन महिलाओं से भी मैं अपील करती हूं जो भाजपा से न्याय की उम्मीद लगाती हैं कि भाजपा से उन्हें केवल छल मिलेगा न्याय मिलने की बात को भूल जाए और महिला का संरक्षण अगर कहीं है तो केवल कांग्रेस है महिलाओं की बात अगर कोई करता है तो केवल राहुल गांधी हैं और प्रियंका गांधी हैं मैं खुशी से कांग्रेस पार्टी में ज्वाइन करके कांग्रेस को मजबूत बनाने के लिए फरसक प्रयास करूंगी ।
इस अवसर पर अमित कुमार उठवाल शिवकिशोर गौतम ठाकुर कल्पना सिंह आरिफ तुर्की मोहम्मद अंसार वीर सिंह सागर सफी सैफी अकील अहमद, अक्षय ठाकुर फाजिल अंसारी योगेंद्र ठाकुर मुअज्जम हुसैन इरफान खान फैजान मोहम्मद फराज आदि उपस्थित रहे।
Feb 11 2025, 19:32