6 महीने से जेपीएससी का अध्यक्ष पद विहीन, सड़क पर उतरे छात्र, आंदोलनरत छात्रों ने 72 घंटे का दिया अल्टीमेटम
अभ्यर्थियों ने जेपीएससी कार्यालय के समक्ष काला बिल्ला लगा कर विरोध प्रदर्शन किया
![]()
रिपोर्टर जयंत कुमार
रांची : झारखंड लोक सेवा आयोग यानी जेपीएससी एक बार फिर सुर्खियों में है।कारण है जेपीएससी के अध्यक्ष पद की नियुक्ति नहीं होना। 22 अगस्त 2024 से झारखंड लोक सेवा आयोग का अध्यक्ष पद खाली पड़ा हुआ है। इस कारण 11वीं से 13वीं सिविल सेवा मुख्य परीक्षा का रिजल्ट लंबित है।
आज मंगलवार को सिविल सेवा परीक्षा के अभ्यर्थियों ने आयोग चेयरमैन की नियुक्ति को लेकर जेपीएससी कार्यालय के समक्ष काला बिल्ला लगा कर विरोध प्रदर्शन किया। अभ्यर्थियों का कहना है कि सरकार जल्द अध्यक्ष की नियुक्ति होने का भरोसा जरूर दे रही है, मगर अभी तक ना तो अध्यक्ष की नियुक्ति हुई और ना ही कार्यवाहक अध्यक्ष बनाकर लंबित परीक्षा के रिजल्ट जारी किए गए।
अध्यक्ष की नियुक्ति नहीं होने से छात्र आंदोलन पर उतारू हैं और सरकार अध्यक्ष की नियुक्ति को लेकर आश्वासन पर आश्वासन देने में जुटी है। ऐसे में भाजपा के प्रवक्ता प्रदीप सिन्हा ने कहा कि सरकार क्या करना चाहती है यह समझ से परे है। वही झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रवक्ता मनोज पाण्डे ने कहा कि जेपीएससी के अध्यक्ष पद की नियुक्ति जल्द होगी। योग्य व्यक्ति की तलाश है प्रक्रिया पूरी हो गई है।
Feb 11 2025, 19:07