संभल में फंदे से लटका मिला युवक का शव 2 दिन से घर से था लापता
![]()
संभल। में दो दिन से घर से लापता युवक का शव पेड़ से फांसी के फंदे पर लटका मिला। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को उतार कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया आपको बता दें कि युवक की 6 साल पहले शादी हुई थी। उसकी पत्नी दो बेटों के साथ अपने मायके में पिछले 3 महीने से रह रही है। कई बार बुलाने के बाद भी लौटकर वापस नहीं आई संभल के तहसील गुन्नौर के थाना रजपुरा क्षेत्र के गांव जयदासपुर का है। मृतक युवक का नाम मनोज कुमार (20 वर्षीय) है। बीते रविवार को मृतक मनोज घर से बिना किसी को कुछ बताएं चला गया था। 2 दिन से लापता था।
परिवार के लोग गांव के अन्य लोगों के साथ युवक की तलाश कर रहे थे शीशम के पेड़ से युवक का शव फांसी के फंदे पर लटका मिला इसी दौरान ग्रामीणों को सूचना मिली थी, जंगल में शीशम के पेड़ से युवक का शव फांसी के फंदे पर रस्सी से लटक रहा है। जंगल में ग्रामीणों की भीड़ लग गई। उधर सूचना मिलने के बाद थाना पुलिस भी पहुंच गई। युवक के शव को पेड़ से नीचे उतारकर पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। युवक द्वारा सुसाइड करने की घटना से उसके परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। युवक की शादी 6 साल पहले थाना जुनावई क्षेत्र के गांव मढ़कावली निवासी सीमा के साथ हुई थी। ग्रामीणों के अनुसार मृतक युवक की पत्नी 3 महीने से अपने मायके में दो बेटों को लेकर रह रही थी। युवक ने कई बार प्रयास किया की पत्नी घर वापस आ जाए लेकिन वह नहीं आई।
घटना की सूचना पर जुटी स्थानीय लोगों की भीड़ इंस्पेक्टर हरीश कुमार ने बताया कि गांव जयदासपुर निवासी मनोज कुमार नाम के युवक का फांसी पर लटका मिला था, मौत का सही कारण जानने के लिए शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद परिजनों की शिकायत पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Feb 11 2025, 18:10