*एक माह से अनुपस्थित डॉक्टर की सेवा समाप्त,22 का रोका वेतन* *भानीपुर सीएचसी पर 17 स्वास्थ्यकर्मी मिले अनुपस्थिति, सीएमओ ने अधीक्षक को फटकार*
रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव
भदोही। सीएमओ डॉ. एसके ने लापरवाह स्वास्थ्यकर्मियों पर सख्त नजर आए। बीते एक महीने से अनुपस्थित चल रहे भानीपुर सीएचसी के चिकित्सक डॉ. राजीव गौतम की सेवा समाप्त कर दी। वहीं अनुपस्थित 17 स्वास्थ्यकर्मियों के सात दिन का वेतन रोक दिया।इसके अलावा सीएमओ ने विभागीय लापरवाही बरतने वाले तीन का एक दिन और दो का एक सप्ताह का वेतन रोक दिया। सीएमओ ने भानीपुर सीएचसी के निरीक्षण के दौरान यह कार्रवाई की। सीएमओ की कार्रवाई से विभागीय कर्मचारियों में हड़कंप मचा रहा।जिले में स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार को लेकर विभागीय उच्चाधिकारी जहां सख्त तेवर अपनाए हुए हैं। वहीं स्वास्थ्यकर्मी लापरवाही बरतने से बाज नहीं आ रहे हैं। भानीपुर सीएचसी में बेपटरी हो चुकी स्वास्थ्य सुविधाओं की लगातार मिल रही शिकायत को देखते हुए सीएमओ डॉ. एसके चक सीएचसी का निरीक्षण करने पहुंच गए। निरीक्षण के दौरान उन्हें 17 स्वास्थ्यकर्मी अनुपस्थित मिले। जिस पर उन्होंने कड़ी नाराजगी जताते हुए सभी का एक सप्ताह का वेतन रोक दिया। इसके अलावा बीते एक माह से गायब चल रहे डॉ. राजीव गौतम के सेवा समाप्ति की संस्तुति कर दी। सीएमओ ने सीएचसी पर सबसे पहले रजिस्टर का अवलोकन किया। वे करीब एक घंटे तक सीएचसी पर रुके रहे। मरीजों से बातचीत की। परिसर का निरीक्षण किया। गंदगी दिखने पर सीएचसी अधीक्षक को फटकार लगाई। वहीं सीएचसी से हेमंत गुप्ता, जय कृष्ण यादव, डॉ. देवजनी सरकार, डॉ. अर्शी नोमानी, डॉ. सीमा पंत, अजय कुमार, विजय कुमार, शिवनाथ, मनीषा पाल, अभय कुमार, रितिक कुमार, रामनाथ, अरुण अग्निहोत्री, अनिल कुमार राणा, भीम जैसवार, संजीत शुक्ला, अजीत कुमार आदि कर्मचारी अनपुस्थित मिले। सभी के सात दिन का वेतन रोक कर स्पष्टीकरण मांगा।
Feb 10 2025, 12:50