सीएम नीतीश पर जमकर बरसे नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी, सरकार बनने पर यह काम करने का किया एलान
डेस्क : राजधानी पटना के मिलर मैदान ग्राउंड में आज रविवार को तेली समाज की ओर से एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में बिहार विधान सभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव शिरकत किए। मंच पर तेजस्वी यादव का मुकुट पहनकर स्वागत किया गया। आयोजकों ने तेजस्वी के प्रति भरोसा जताया। साथ ही उनके नेतृत्व में बिहार के विकास के लिए सबको साथ आने की अपील की।
![]()
वहीं इस दौरान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए तेजस्वी यादव ने इस वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव की ओर संकेत देते हुए कहा कि एक बार हमें मौका देकर देखें। हमारी उम्र अभी बहुत लम्बी है। राजनीति भी करना है। ऐसे में अगर हम गलती करेंगे तो हमें सजा दीजियेगा। लेकिन, अगर हम पांच साल रहे तो पांच साल बिहार के लिए उतना काम होगा जितना काम एनडीए ने बिहार में 20 साल में नहीं किया।
![]()
वहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधते हुए उनकी प्रगति यात्रा को दुर्गति यात्रा करार दिया। उन्होंने कहा कि सीएम नीतीश की प्रगति यात्रा पर राज्य के खजाने से करोड़ों रूपये बर्बाद किए जा रहे है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार वहीं जा रहे हैं जहां अधिकारी ले जाना चाहते हैं। नीतीश कुमार वहां नहीं जाते जहां जनता ले जाना चाहती है। उन्होंने नीतीश कुमार के ऊपर हमला करते हुए कहा कि हमने दो बार नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री बनाया है उसके बावजूद भी वह पलट जाते हैं।
तेजस्वी ने कहा कि नीतीश कुमार जब हमारे साथ थे तब कहते थे कि भाजपा उनकी पार्टी को तोड़ रही है। अब नीतीश कुमार उन लोगों के साथ मिलकर ही सरकार चला रहे हैं। तेजस्वी ने एक बार फिर से ऐलान किया कि अब फिर से नीतीश कुमार को साथ लेने का कोई मतलब नहीं बनता है।
Feb 10 2025, 09:44