समाजवादी पार्टी का पी डी ए चर्चा कार्यक्रम ग्राम बराही में सम्पन्न हुआ
![]()
संभल समाजवादी पार्टी का पी डी ए चर्चा कार्यक्रम ग्राम बराही में सम्पन्न हुआ ।
अध्यक्षता जिला अध्यक्ष असगर अली अंसारी ने की कार्यक्रम में बोलते हुए राज्यसभा सांसद जनाब जावेद अली खान ने कहा भाजपा सरकार संविधान विरोधी है आज समाजवादी पार्टी के सम्मानित कार्यकर्ता को हर घर गांव तक पी डी ए चर्चा कार्यक्रम पहुंचना चाहिए संभल सांसद जनाब जिया उर रहमान बर्क साहब ने कहा आज संभल ही नहीं पूरा प्रदेश वासियों चाहते की उत्तर प्रदेश की सरकार जो संविधान विरोधी काम कर रही है वह सरकार हटनी चाहिए राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जी ने आह्वान किया ।
उन्होंने कहा कि गृहमंत्री अमित शाह दुबारा बाबा साहब आपत्ति जनक टिप्पणी लोकसभा में की गई जो निन्दनीय है भाजपा गरीब पिछले दलित अल्पसंख्या अगड़े गरीब को बनाया हुआ संविधान को हटाना चाहती है समाजवादी पार्टी बाबा साहब के संविधानको स्थापित करने का काम करेंगी विधायक संभल जनाब नबाब इकवल मेहमूद साहब पूर्व मंत्री ने कहा योगी सरकार जव से बनी सिर्फ मुसलमान के खिलाफ ही नहीं सभी पिछड़े दलित के खिलाफ लगातार काम कर रही है उत्पीड़न कर रही है पी डी ए चर्चा के माध्यम से यह कहना चाहूंगा की कार्यकर्ता बूथों पर जाकर प्रत्येक जाति के लोगों को समाजवादी पार्टी में लाने का काम करें एवं बाबा साहब द्वारा बनाए गए संविधान के विषय में समझाएं आज आवश्यकता है।
संविधान बचाने की विधायक राम खिलाड़ी यादव गुन्नौर ने कहा बाबा साहब डा भीमराव अंबेडकर ने हमें संविधान देने काम किया जिस से हम पिछड़े अल्पसंख्यक दलित को सम्मान से जीने का अधिकार मिला आज भाजपा सदन में बैठकर बाबासाहेब के संविधान बदलना चाहती अध्यक्षता जिला अध्यक्ष असगर अली अंसारी ने कहा माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जी के आव्हान पर चल रहे पी डी ए चर्चा कार्यक्रम में बाबा साहब के द्वारा बनाए हुए संविधान को बचाने के लिए जनता के बीच दलित अल्पसंख्यक पिछड़ाओं को एक करने का काम किया जाए जो अगड़े पिछड़े हुए हैं ।
उन्हें भी साथ लेने का काम किया जाए संचालन जिला महासचिव कृष्ण मुरारी शंखधार डा राहिल जिला कोषाध्यक्ष विधानसभा अध्यक्ष ताहिर उल्ला खान असमोली विधानसभा अध्यक्ष संभल इरफान प्रधान विधानसभा अध्यक्ष चंदोसी उमेश यादव जिला अध्यक्ष माहिला सभा भवना सक्सैना प्रदेश सचिव माहिला सभा संगीता पाल सुनीता यादव रोहिन सिंह एडवोकेट ठा कृष्ण पाल सिंह जिला अध्यक्ष लोहिया वाहिनी फैजान शाही के पी यादव फाइयाज प्रधान डा होराम सिंह मुसरफ प्रधान मनोज शर्मा अनिल यादव सैकड़ों कार्यकर्ता गण मौजूद रहे।
Feb 09 2025, 19:10