मुजफ्फरपुर के बाद अब इस जिले में शराब के नशे में हंगामा करते पकड़े गए शिक्षण संस्थान के प्राचार्य, भेजे गए न्यायिक हिरासत मे
डेस्क : बिहार में कहने को तो शराबबंदी है लेकिन जो तस्वीर सामने आयी है लगता नहीं है कि बिहार में शराबबंदी है। बीते दिनो मुजफ्फरपुर जिला के औराई प्रखंड के राजकीय प्राथमिक विद्यालय विशुनपुर में हेडमास्टर जगदीश नशे में टुल्ल होकर स्कूल पहुंचे थे। हेडमास्टर साहब के नशे में झूमते हुए वीडियो वायरल हुआ था। वहीं अब नया मामला बांका जिले से सामने आया है। जहां राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज के प्राचार्य शराब के नशे में टल्ली होकर हंगामा करते पकड़े गये है। जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
![]()
मिली जानकारी के अनुसार जिले के रजौन प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत कोतवाली गांव स्थित राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज बांका के प्राचार्य राजेश कुमार शराब के नशे में धुत्त होकर रविवार को संस्थान में हंगामा कर रहे थे। हंगामा की सूचना मिलते ही सहायक थाना नवादा बाजार के डायल 112 की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है। शराब पीने की पुष्टि होने के बाद प्राचार्य को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में बांका भेज दिया गया है।
![]()
प्राचार्य भोजपुर जिला के बड़हरा थाना अंतर्गत कोलरामपुर गांव के रहने वाले बताए जा रहे है। वही संस्थान के कई छात्र-छात्राओं ने आरोप लगाया है कि प्रतिदिन प्राचार्य शराब पीकर संस्थान व छात्रावास में हंगामा तथा गाली गलौज करते हैं। रविवार को भी उन्होंने शराब पीकर संस्थान में हंगामा शुरू कर दिया थ। उनके हंगामा से तंग होकर हम लोगों ने डायल 112 को कॉल कर बुलाया था।
थानाध्यक्ष पंकज किशोर ने बताया कि डायल 112 पर राजकीय पॉलिटेक्निक के प्राचार्य संस्थान में शराब पीकर हंगामा करने की सूचना मिली थी सूचना मिलते ही के जब पुलिस राजकीय पॉलिटेक्निक में पहुंची तो प्राचार्य राजेश कुमार वहां हंगामा कर रहे थे। शराब के नशे में होने तथा हंगामा करने के कारण उन्हें गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तारी के उपरांत प्राचार्य को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रजौन लाया गया। जहां जांच के बाद उनके शराब के नशे में होने की पुष्टि हुई है। पुष्टि के बाद प्राचार्य को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में बांका भेज दिया गया।
Feb 09 2025, 19:03