संभल में विद्युत कर्मियों से पिता-पुत्र ने की मारपीट
![]()
संभल में बिजली बकाया बिल वसूलने गई टीम के साथ ग्रामीणों ने जमकर हाथापाई की है। घटना का वीडियो सामने आया है, वहीं विद्युत विभाग के जेई की तहरीर के आधार पर पुलिस ने पिता-पुत्रों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
संभल में विद्युत कर्मियों से पिता-पुत्र ने की मारपीट।
संभल में बिजली बकाया बिल वसूलने गई टीम के साथ ग्रामीणों ने जमकर हाथापाई की है। घटना का वीडियो सामने आया है, वहीं विद्युत विभाग के जेई की तहरीर के आधार पर पुलिस ने पिता-पुत्रों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। संभल की तहसील चंदौसी की कोतवाली बहजोई क्षेत्र के गांव कनेटा का है। विद्युत विभाग की जय रोहित कुमार वरुण टीजी-2 हरिश्चंद्र एवं पांच लाइनमैन अलीम, देवेंद्र, सुरेश, ओमप्रकाश एवं थान सिंह को लेकर बिजली बकाया की वसूली करने के लिए गांव गए थे। टीम ने अभियान चला कर गांव में बकाया बिजली वसूलने की कार्रवाई शुरू की, तो पिता-पुत्र आग बबूला हो गए और टीम के साथ हाथ में ईंट लेकर मारपीट करनी शुरू कर दी ।
Feb 08 2025, 17:04