मिशन इंटरनेशनल एकेडमी में 12वीं कक्षा के प्रथम बैच का विदाई समरोह धूमधाम से मना
 
  
 
संभल मिशन इंटरनेशनल एकेडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में 12वीं कक्षा के प्रथम बैच का विदाईसमरोह धूमधाम से मनाया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य श्री विलसन राजन के द्वारा की गई। जिसमें उप-प्रधानाचार्य श्री शाने रख,
 वरिष्ठ अध्यापिका परवीन ताज, फैज़ान अली, अमन,हिलाल,रब्बे नवाज़, मौ० इमरान, यूसुफ अली, आदि की गरिमाई उपस्थिति रही।
मीडिया कॉर्डिनेटर जुनैद इब्राहिम व दरक्शा  अब्बास ने जानकारी देते हुए बताया 
कार्यक्रम में कक्षा-11वीं के विद्यार्थियों ने अपने सीनियर को भाव-भिनी विदाई दी और रंगारंग कार्यक्रमों के द्वारा सबका मन मोह लिया। 
इस अवसर पर 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों ने संयुक्त रूपसे अपने विचारों को साँझा किया और कहा-
अब न वो यारों की महफिल होगी, न वा कारवां होगा।
 बस अकेले हम, और खुला आसमाँ होगा। 
दानिया एवं खिज़रा ने कहा कि हम अगर इस संस्थान की बात करे, तो हमें यहाँ बहुत कुछ सीखने को मिला। अली और ताबिश ने कहा कि ऐसे टीचर मिले जिन्होंने हमें आगे बढ़ने की प्रेरणा दी।शिफा, अलीज़ा, अजमी ने संयुक्त रूप से कहा कि यहाँ हमारे चरित्र का निर्माण हुआ। नैना, केस जमाल, शाहवाज आलम और फैजल अली ने कहा कि इस संस्थान से जो कीमती चीज़ मिली हैं वे सब हमारे दोस्त हैं जो हमारे जीवन भर का रिश्ता है। 
इनके साथ हम हँसे,
खेले और साथ-साथ शिक्षा प्राप्त की। विभिन्न प्रतियोगिताओं के उपरान्त
 मि० फेयरवेल और मिस फेयरवेल का चुनाव किया गया जिसमें मि० फेयरवेल शाहवाज आलम और मिस फेयरवेल दानिया रही।जिनको प्रधानाचार्य और  उप प्रधानाचार्य ने ताज पहनाकर सम्मानित किया। तदुपरान्त प्रधानाचार्य विलसन राजन ने छात्रों को स्कूल मैनेजर मुशीर खान तरीन और निर्देशिका शबाना कोसर की तरफ से उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।
और वादा क्या के स्कूल के समस्त अध्यापकगण एवं स्टाफ आप बच्चों के लिए जिंदगी की हर मोड़ पर तैयार रहेगा । 
किसी भी प्रकार की सहायता के लिए आप हम में से किसी को भी याद कर सकते हो और आपको कभी  निराश नहीं होगी स्कूल आपकी सेवा में हमेशा तत्पर रहेग।

Feb 06 2025, 17:20
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.1k