पटना जंक्शन और न्यू मार्केट पर लगने वाले जाम से जल्द मिलेगी निजात, इस माह मल्टी मॉडल हब एवं सब-वे का होगा उद्घाटन
डेस्क : पटनावासियों के लिए एक खुशखबरी है। पटना जंक्शन और न्यू मार्केट के पास लगने वाले जाम के झाम से जल्द ही उन्हें निजात मिलने वाली है। पटना स्मार्ट सिटी मिशन परियोजना के तहत जीपीओ के पास बने मल्टी मॉडल हब एवं सब-वे का निर्माण कार्य अंतिम चरण में है। इसी माह मल्टी हब के उद्घाटन होने की संभावना है। इसी प्रकार मौर्यालोक के पास कार पार्किंग भी लगभग तैयार है। दोनों का शुभारंभ इस माह के अंत तक हो सकता है।
![]()
इसी आलोक में बुधवार को डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने अधिकारियों के साथ दोनों निर्माण कार्य स्थल का निरीक्षण किया। डीएम ने कहा कि मौर्यलोक में भी मल्टीलेवल कार पार्किंग बन रही है। ऑटो एवं बस संघों के प्रतिनिधियों, जन-प्रतिनिधियों एवं आम जनता से भी सुझाव प्राप्त किया गया है। यात्रियों की सुविधा के लिए यहां दो मल्टी-लेवल पार्किंग उपलब्ध हो जाएगी। ये दोनों पार्किंग ट्रैवलेटर, एस्कलेटर एवं लिफ्ट से जुड़ी रहेंगी।
इस एरिया में यातायात व्यवस्था सुचारू रूप से संचालित हो इसके लिए पांच सदस्यीय कमेटी गठित की है, जिनकी रिपोर्ट पर आगे की कार्रवाई होगी।
Feb 06 2025, 14:20