प्रगति यात्रा के तहत आज लखीसराय जिले का दौरा करेंगे सीएम नीतीश कुमार, जिले को देंगे 450 करोड़ की विभिन्न योजनाओं की सौगात
डेस्क : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के चौथे चरण की यात्रा की शुरुआत हो चुकी है। जिसके तहत वे बीते बुधवार को मुंगेर जिले का दौरा कर करोड़ो रुपये के विकास योजनाओं की सौगात दिए। वहीं आज गुरुवार को लखीसराय जाएंगे। लखीसराय में सीएम 450 करोड़ की विभिन्न योजनाओं की शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे। सीएम नीतीश के आगमन को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है।
![]()
जानकारी अनुसार सीएम का काफिला दोपहर 12 बजे सबसे पहले बालगुदर गांव पहुंचेगा। जहां वे म्यूजियम का लोकार्पण और शिवगंगा तालाब का शिलान्यास करेंगे। इसके अलावा, वे पंचायत सरकार भवन का निरीक्षण, खेल मैदान और जल जीवन हरियाली योजना के तहत बने तालाब का उद्घाटन भी करेंगे। सीएम विभिन्न विभागों के स्टॉल का जायजा लेने के साथ जीविका दीदियों से संवाद भी करेंगे।
इसके बाद मुख्यमंत्री 49 करोड़ की लागत से किऊल नदी पर बनने वाले पुल का शिलान्यास करेंगे। वहीं, समाहरणालय स्थित मंत्रणा कक्ष में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे। मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर जिला प्रशासन ने पूरी तैयारियां कर ली हैं। डीएम मिथिलेश मिश्र ने जानकारी दी कि मुख्यमंत्री की यात्रा को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं, और कार्यक्रम गुरुवार (06 फरवरी) को बालगुदर पंचायत में होगा।
इधर अपने विधान सभा क्षेत्र में सीएम के आगमन पर डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने मुख्यमंत्री का स्वागत करते हुए उनकी प्रगति यात्रा को ऐतिहासिक बताया है। लखीसराय में सीएम के कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा के मद्देनजर चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात किया गया है। बुधवार को गांधी मैदान में मजिस्ट्रेट और पुलिस पदाधिकारियों की संयुक्त ब्रिफिंग के बाद एनएच-80 पेट्रोल पंप के पास हेलिपैड स्थल पर मॉक ड्रिल भी किया गया।
Feb 06 2025, 09:37