सीएम नीतीश कुमार ने मुंगेरवासियों को दी 1500करोड़ की कई नई बड़ी परियोजनाओं की सौगात
डेस्क : अपने चौथे चरण के प्रस्तावित प्रगति यात्रा के तहत आज बुधवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का मुंगेर पहुंचे। उनके साथ डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी,मंत्री विजय चौधरी और मुंगेर सांसद ललन सिंह के अलावे कई विधायक और विभागों के सचिव मौजूद रहे।
![]()
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 1500 करोड़ की कई नई बड़ी परियोजनाओं की सौगात मुंगेर वासियों को दी। जबकि 440 करोड़ की योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास किया।
सीएम मुंगेर में सबसे पहले 10 : 40 am में वे हेलीकॉप्टर से डिप्टी सीएम के पैतृक आवास तारापुर पहुंचे। जहां उन्होंने तारापुर वासियों को 100 करोड़ की लागत से रिंग रोड का सौगात दी। साथ ही तारापुर प्रखंड के रणगांव में धोबई पंचायत स्थित तालाब, एचडब्ल्यूसी और जीविका के पुस्तकालय, म.वि.रणगांव का निरीक्षण किया।
इसके बाद वे प्राकृतिक सौन्दर्य से परिपूर्ण ऋषिकुंड पहुंचे। ऋषिकुंड का मुख्यमंत्री ने भ्रमण कर 12 करोड़ की लागत से सौन्दर्यीकरण की घोषणा की। साथ ही वे नौवागढ़ी में ही खेल मैदान , पंचायत सरकार भवन का उद्घाटन किया तो वहीं नौवागढ़ी उत्तरी पंचायत अंतर्गत उत्क्रमित उच्च् माध्यमिक विद्यालय चडौन में 16 विभागों के स्टालों का निरीक्षण किया और 162 योजना जिसकी लगत 440 करोड़ की शिलान्यास और उद्घाटन किया । साथ ही वहीं जीविका दीदियों से भी वे बात की और कई योजनाओं का चेक भी दिया।
100 बेड वाला मॉडल सदर अस्पताल भवन बन कर तैयार हो चुका है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा इस अस्पताल भवन का उद्घाटन किया गया और इसे मुंगेर की जनता को सौंपा गया। साथ ही किला परिसर स्थित राजा रानी तालाब का 6.5 करोड़ सौंदर्यकरण किया गया है। जिसे आज उन्होंने जनता को सुपुर्द किया।
Feb 05 2025, 19:56