झारखंड में कैंसर स्क्रीनिंग कार्यक्रम का शुभारंभ स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफ़ान अंसारी ने किया
पूरे राज्य में सभी स्वास्थ्य केंद्रों में कैंसर स्क्रीनिंग के तहत ओरल, ब्रेस्ट एवं सर्वाइकल कैंसर की, की जाएगी जांच
रिपोर्टर जयंत कुमार
रांची : आज विश्व कैंसर दिवस के अवसर पर झारखंड राज्य में कैंसर के स्क्रीनिंग कार्यक्रम का आईपीएच सभागार, नामकोम में उद्घाटन किया।इस अवसर पर उन्होंने कहा कि जल्द ही मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन रिम्स -2 की आधारशिला रखेंगे। विभाग इसकी तैयारी में जुट गया है। इसके साथ ही राज्य को 300 नए एंबुलेंस की भी सुविधा मिलने जा रही है।
गाँव में सहिया बहनों को बाइक एम्बुलेंस भी दिया जाएगा ताकि समय पर मरीज़ों को अस्पताल पहुंचाया जा सके। राज्य में अपना कैंसर हॉस्पिटल हो इस दिशा में भी प्रयास किए जाएँगे ताकि लोगों को कैंसर के इलाज के लिए राज्य से बाहर ना जाना पड़े और उन्हें आर्थिक नुक़सान भी ना हो।
इरफान अंसारी ने कहा राज्य सरकार झारखंड के लोगों के स्वास्थ्य की गारंटी लेगी ताकि बीमार पड़ने पर उसे बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिल सके। उन्होंने कहा कि झारखंड के लिए आज विशेष दिन है। झारखंड में कैंसर की रोकथाम के लिए, प्रचार-प्रसार, लोगों में जागरूकता लाने के लिए स्वास्थ्य विभाग के साथ हमने होमवर्क किया था।
झारखंड को कैंसर मुक्त बनाने के लिए कई कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। आज इस तरह का आयोजन कई मायनों में महत्वपूर्ण है । इस बार का झारखंड का बजट झारखंड के स्वास्थ्य की दिशा तय करेगा। इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने कैंसर की रोकथाम एवं इससे बचाव से संबंधित पोस्टर का लोकार्पण किया ।
कैंसर की रोकथाम के लिए स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने सादा पान मसाला की बिक्री पर प्रतिबंध लगाने का निदेश दिया है। राज्य में पान मसाला की खरीद बिक्री पर बैन रहेगा। कोई भी बिक्री करते हुए पकड़ा जाएगा तो उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। राज्य के युवाओं को मजबूत बनाना है तो उन्हें स्वस्थ रखना होगा।
झारखंड में स्वास्थ्य सुविधाओं को बताते हुए मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने कहा कि जल्द ही राज्य में 5 नए सुपर स्पेशियालिटी हॉस्पिटल बनाने की दिशा में काम चल रहा है। सब कुछ ठीक रहा तो इसके बाद राज्य के हर जिले में एक सुपर स्पेशियालिटी हॉस्पिटल होगा। 5 नए ट्रीटमेंट प्लांट लगाने की दिशा में भी प्रयास हो रहा है।
झारखंड सरकार जल्द ही झारखंड वासियों को मुफ्त में दवा देगी साथ ही मुफ्त में जाँच भी कराएगी। गर्भवती महिलाओं का अल्ट्रासाउंड भी सरकार मुफ्त में कराएगी । उन्होंने कहा कि डॉक्टर भगवान का रूप है । यदि कोई भी डॉक्टर से दुर्व्यवहार करेगा तो इसे बर्दास्त नहीं किया जाएगा साथ ही, उन्होंने दोहराया कि निजी अस्पताल में मरीजों की मृत्यु होने पर उनके परिजनों पर बिल चुकाने का दबाव ना बनायें और स्वतः इसे माफ कर दें ।
Feb 04 2025, 20:22