/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png StreetBuzz एक दिवसीय कार्यशाला का महिला आयोग की अध्यक्ष ने किया शुभारंभ lucknow
एक दिवसीय कार्यशाला का महिला आयोग की अध्यक्ष ने किया शुभारंभ

लखनऊ । यूपी राज्य महिला आयोग में महिलाओं से संबंधित कानूनों पर परिचर्चा विषयक एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष, डॉ. बबीता सिंह चौहान की अध्यक्षता में किया गया। उक्त कार्यशाला का शुभारम्भ आयोग की अध्यक्ष डॉ. बबीता सिंह चौहान, उपाध्यक्ष अपर्णा यादव, डॉ. नीलम सिंह, मुख्य कार्यकारी वात्सल्य द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया।

जागरूकता कार्यक्रम में मुख्य कार्यकारी वात्सल्य द्वारा गर्भधारण पूर्व और प्रसव पूर्व निदान तकनीक अधिनियम 1994, शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009, बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम 2006, लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम/कानून 2012, उत्तराधिकार अधिनियम 1956, हिन्दू विवाह अधिनियम 1955, दहेज प्रतिषेध अधिनियम 1961, घरेलू हिंसा से महिलाओं का संरक्षण अधिनियम 2005, महिलाओं का कार्यस्थल पर लैंगिक उत्पीड़न (निवारण, प्रतिषेध और प्रतितोष) अधिनियम 2013, गर्भ का चिकित्सीय समापन अधिनियम तथा किशोर न्याय (बच्चों की देखभाल और सुरक्षा) अधिनियम 2015, आदि योजनाओं के सम्बन्ध में सम्पूर्ण जानकारी दी गयी।

कार्यक्रम के द्वितीय सत्र में उ.प्र. राज्य महिला आयोग के पदाधिकारियों की मासिक बैठक का आयोजन किया गया। अध्यक्ष द्वारा मासिक बैठक में विगत माह में आयोग पदाधिकारियों द्वारा प्रदेश के विभिन्न जनपदों में महिला जनसुनवाई, वन स्टाप सेन्टर, महिला चिकित्सालय, महिला बन्दीगृह, कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय आदि के निरीक्षण की समीक्षा की गयी तथा आवश्यकतानुसार सम्बन्धित विभाग को पत्र भेजे जाने के निर्देश दिये गये। बैठक में आयोग द्वारा आगामी माह में किये जाने वाले विभिन्न कार्यक्रमों पर भी विचार-विमर्श किया गया। सदस्य सचिव सुधा वर्मा द्वारा बैठक में उपस्थित सभी पदाधिकारियों का धन्यवाद कर बैठक का समापन किया गया।

कार्यक्रम में उ.प्र. राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष डॉ. बबीता सिंह चौहान, उपाध्यक्ष अपर्णा यादव तथा सदस्यगण हिमानी अग्रवाल, पूनम द्विवेदी, अनुपमा सिंह लोधी,सुजीता कुमारी, मीना कुमारी, गीता बिन्द, गीता विश्वकर्मा, पुष्पा पाण्डेय, मीनाक्षी भराला,सुनीता सैनी, एकता सिंह, अर्चना पटेल, जनक नन्दिनी, प्रतिभा कुशवाह, रेनू गौड, मनीषा अहलावत,संगीता जैन, डॉ. नीलम सिंह, मुख्य कार्यकारी वात्सल्य सहित अन्य पदाधिकारी व अधिकारी उपस्थित रहे।

तड़के 3 बजे से ही वॉर रूम में डटे मुख्यमंत्री योगी, पल पल की ले रहे अपडेट

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बसंत पंचमी के पावन अवसर पर अमृत स्नान की व्यवस्था की निगरानी के लिए आज प्रातः साढ़े तीन बजे से अपने सरकारी आवास स्थित वॉर रूम में बैठक की। उन्होने डीजीपी, प्रमुख सचिव गृह और मुख्यमंत्री कार्यालय के अधिकारियों के साथ लगातार अपडेट प्राप्त किए और आवश्यक निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री ने इस महत्वपूर्ण आयोजन की सुरक्षा और व्यवस्था के संदर्भ में पूरी स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि स्नान के दौरान किसी भी प्रकार की कोई भी असुविधा न हो और सभी श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधा प्रदान की जाए।

बसंत पंचमी पर साधु संतों व श्रद्धालुओं को सीएम योगी ने दी बधाई

तीर्थराज प्रयाग में बसंत पंचमी के पावन अवसर पर महाकुम्भ में पवित्र त्रिवेणी संगम में अमृत स्नान कर पुण्य लाभ अर्जित करने वाले पूज्य साधु-संतों, धर्माचार्यों, सभी अखाड़ों, कल्पवासियों एवं श्रद्धालुओं को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हार्दिक बधाई दी।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस अवसर पर सभी श्रद्धालुओं को शुभकामनाएं देते हुए कहा, “महाकुम्भ केवल भारत नहीं, बल्कि पूरी दुनिया के लिए आध्यात्मिक प्रेरणा का स्रोत है।“

प्रशासन के व्यवस्थाओं की सराहना

मुख्यमंत्री ने प्रशासन द्वारा की गई व्यवस्थाओं की भी सराहना की और कहा कि इस आयोजन में भाग लेने वाले श्रद्धालु भगवान की कृपा प्राप्त करते हैं।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस महाकुम्भ को भारत की सांस्कृतिक धरोहर और आध्यात्मिक मूल्यों को प्रस्तुत करने का एक महत्वपूर्ण अवसर बताया और इसके द्वारा समाज में शांति, समृद्धि और सद्भाव की भावना को साझा करने की शुभकामनाएं दीं।

साधु,संतों एवं श्रद्धालुओं पर योगी सरकार करा रही पुष्प वर्षा

प्रयागराज महाकुम्भ में योगी सरकार ने सुबह साधु, संतों एवं श्रद्धालुओं के हुजूम के स्वागत में हेलीकॉप्टर से आकाश मार्ग से सोमवार की सुबह पुष्प वर्षा की गई। योगी सरकार की पुष्प वर्षा होते ही संगम तट पर हर—हर गंगे, हर महादेव की जयकारे से पूरा आकाश गुंजाय मय हो गया।बसंत पंचम व तीसरे अमृत स्नान पर उमड़े जन सैलाब के स्वागत में योगी सरकार पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आकाश मार्ग से सोमवार सुबह पुष्प वर्षा की गई। ऐसे पावन अवसर पर पुष्प वर्षा का विहंगम दृश्य देख श्रद्धालु अभिभूत हो गए।

नागा साधुओं का देखने के लिये श्रद्धालु कतारबद्ध खड़े हुए

अखाड़े के साधु-संतों और विशेषकर नागा साधुओं का देखने के लिये श्रद्धालु कतारबद्ध खड़े हुए हैं। साधु संतों को देखकर श्रद्धालु उत्साह और उमंग में ‘हर हर महादेव’ का नारा लगाते हैं, तो वायुमण्डल में एक लहर सी दौड़ जाती है। बैड़ बाजों की धुन पर थिरकते, भागते और तरह तरह के करतब करते नागा साधु वातावरण में एक अलग तरीके की ऊर्जा का संचार करते हैं, जिससे वातावरण गुलजार हो जाता है। हर हर महादेव, गंगा मैया की जय के जयकारे रह-रह कर आकाश गुंजायमान हो गया।

मौनी अमावस्या के बाद महाकुंभ वीवीआईपी पास निरस्त, प्रयागराज में वाहनों की नो एंट्री

महाकुंभनगर (प्रयागराज)। महाकुंभ में मौनी अमावस्या पर मची भगदड़ के बाद व्यवस्था को सुचारू करने के लिए प्रबंधों के बाद भीड़ का दबाव अब प्रयागराज में काफी कम हो गया है। मुख्यमंत्री योगी के खुद मोर्चा संभालने के बाद अफसरों भी तेजी से प्रयागराज पहुंचे। लोगों को स्नान के बाद गंतव्य के लिए रवाना किया जा रहा है। हादसे के दूसरे दिन समूचे मेला क्षेत्र में स्थिति पूरी तरह से सामान्य नजर आ रही है। मेला प्रशासन ने सभी वीवीआईपी पास निरस्त कर दिए हैं। मेला क्षेत्र को नो व्हीकल जोन बना दिया गया है।

अब किसी भी गाड़ी को मेला क्षेत्र में प्रवेश नहीं मिलेगा। इसी के साथ ही प्रयागराज में बाहरी वाहनों की एंट्री पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई है।मौनी अमावस्या के दूसरे दिन प्रयागराज महाकुंभ में सुबह 10 बजे तक करीब 92.90 लाख श्रद्धालु स्नान कर चुके हैं। पुलिस प्रशासन स्नान के बाद भक्तों को तेजी से गंतव्य की ओर रवाना कर रहा है। लोगों को रुकने की अनुमति नहीं हैं, फिलहाल महाकुंभ क्षेत्र के सभी घाटों पर स्नान जारी है।

मौनी अमावस्या पर भगदड़ में 30 की मौतउल्लेखनीय है कि मौनी अमावस्या के मौके पर बुधवार देर रात्रि करीब 1 से दो बजे के बीच महाकुंभ में भगदड़ मच गई थी। इस दौरान 30 लोगों की मौत हो गई, जबकि 60 लोग घायल हो गए। मुख्यमंत्री योगी ने मृतकों के परिजनों को 25-25 लाख रुपये का मुआवजा देने का ऐलान किया। इसी के साथ ही न्यायिक आयोग का गठन कर भगदड़ की जांच के आदेश दिए। आज महाकुंभ मेला क्षेत्र में पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार और मुख्य सचिव मनोज कुमार पहुंच रहे हैं। दोनों ही अफसर यहां जांच कर रिपोर्ट मुख्यमंत्री को सौपेंगे। दोनों ही आला अधिकारी आज अफसरों के साथ समीक्षा बैठक कर दिशा-निर्देश भी देंगे।

मुख्यमंत्री योगी ने कहा, कहीं न रुके ट्रैफिकमुख्यमंत्री योगी ने अयोध्या, वाराणसी, मीरजापुर और चित्रकूट के अफसरों को निर्देश दिए थे कि भक्तों की सुरक्षा के लिए हर तरह का इंतजाम करें। अधिकारी लगातार संपर्क बनाए रखें। सीएम योगी की ओर से 5 विशेष सचिव भी तैनात कर दिए गए। योगी ने कहा था कि महाकुंभ मेला क्षेत्र हो या प्रयागराज से बाहर जाने का मार्ग यहां किसी भी हालात में ट्रैफिक रुकना नहीं चाहिए। भक्तों को स्नान के बाद तेजी से रवाना करते रहे। पुलिस ने भी देर रात तक इस निर्देश का पालन करते हुए महाकुम्भ से बड़ी संख्या में भक्तों को ट्रेनों, बसों और वाहनों से रवाना करने में मदद की।

महाकुंभ में अब वीवीआईपी पास बैन महाकुंभ क्षेत्र को नो व्हीकल जोन घोषित कर दिया गया है। इस घोषणा के बाद अब किसी भी तरह के वाहन पास धारक मेला क्षेत्र में नहीं घुस पाएंगे। सभी को निर्धारित पार्किंग स्थलों पर ही वाहनों को खड़ा करना होगा। यहीं से महाकुंभ क्षेत्र में पैदल ही जाना होगा। अधिकारियों को भी मुख्यमंत्री की तरफ से साफ निर्देश दिया गया है कि महाकुंभ मेला क्षेत्र में अब किसी भी वीवीआईपी मूवमेंट की अनुमति नहीं है।

प्रयागराज के सभी 7 रूटों पर बाहरी वाहनों की एंट्री बैन महाकुंभ क्षेत्र में सभी प्रमुख 7 रूट्स पर वाहनों की एंट्री को शहर के बाहर बैन कर दिया गया है। रूट्स पर निर्धारित पार्किंग स्थलों पर वाहनों को पार्क करके ही महाकुंभ क्षेत्र में पैदल ही प्रवेश करना होगा, हालांकि वाहनों के शहर में प्रवेश पर लगी रोक के बाद सभी रूट्स पर वाहनों की लंबी कतारें देखी गईं। हर तरफ जाम की स्थिति है। प्रयागराज फैजाबाद, लखनऊ प्रयागराज, प्रयागराज वाराणसी मार्ग पर जाम लगा हुआ है।

रेलवे स्टेशनों और बस अड्डों पर स्थिति सामान्यउत्तर मध्य रेलवे के जन संपर्क अधिकारी अमित मालवीय ने बताया कि मौनी अमावस्या पर हुई भगदड़ के बाद गुरुवार को सभी 9 रेलवे स्टेशनों और बस अड्डों पर स्थिति सामान्य है। 225 मेला स्पेशल ट्रेनों से महाकुंभ में आए श्रद्धालुओं को निकाला जा रहा है। भगदड़ के बाद आगरा–वाराणसी वंदेभारत एक्सप्रेस को रद्द कर दिया गया है। इसके अलावा ट्रेन नंबर 20176 आगरा–कैंट, वाराणसी और ट्रेन संख्या 20175 बनारस–आगरा कैंट को 30 जनवरी के लिए निरस्त कर दिया गया है। वहीं, रोडवेज बस अड्डों पर भी यात्रियों को स्नान के बाद गंतव्य के लिए भेजा जा रहा है।
'बापू' की शिक्षाएं और उनका त्यागमय जीवन विश्व शांति का मार्ग प्रशस्त करते हैं- सीएम योगी
लखनऊ, 30 जनवरी (हि. स.)। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर जीपीओ स्थित उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इस दौरान बच्चों ने बापू की पुण्यतिथि पर स्वरांजलि दी। मुख्यमंत्री योगी भी बच्चों के साथ स्वरांजलि में हिस्सा लिए।

मुख्यमंत्री  ने महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर अर्पित की श्रद्धांजलि

इसी के साथ ही उन्होंने महात्मा गांधी को याद करते हुए अपने एक्स अकाउंट पर लिखा “स्वाधीनता आंदोलन के महानायक, 'राष्ट्रपिता' महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर उन्हें शत-शत नमन ! श्रद्धेय 'बापू' की शिक्षाएं और उनका त्यागमय जीवन विश्व शांति का मार्ग प्रशस्त करते हैं। आइए, 'बापू' के दिखाए सत्य, अहिंसा व स्वदेशी के मार्ग पर चलकर हम सभी 'नए भारत-विकसित भारत' के निर्माण हेतु संकल्पित हों।“


मुख्यमंत्री योगी ने बच्चों के साथ स्वारांजलि में हिस्सा लिया। इस दौरान बच्चों ‘रघुपति राघव राजाराम...’, वैष्णव जन तो तेने कहिये जे पीड़ परायी जाणे रे...’ जैसे गीतों को मधुर स्वर में प्रस्तुत किया। कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री योगी ने बच्चों के साथ फोटो भी खिंचाई। इस दौरान महापौर सुषमा खर्कवाल, विधायक नीरज बोरा, राजेश्वर सिंह, अमरेश कुमार, विधान परिषद सदस्य लाल जी प्रसाद निर्मल आदि गणमान्य लोगों ने भी बापू को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की है।
महाकुम्भ हादसे में 30 श्रद्धालुओं की मौत , 60 घायल , मेलाधिकारी व डीआईजी ने दी जानकारी

शाम तक 5.71 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने किया स्नानमहाकुंभ नगर । महाकुंभ मेले में भगदड़ को लेकर महाकुंभ नगर मेला क्षेत्र प्रशासन ने आधिकारिक आंकड़े जारी किए है। जिसमें बताया गया है कि मंगलवार की रात को मची भगदड़ में 30 लोगों ने अपनी जान गंवाई है। साथ ही 60 लोग घायल हुए हैं। महाकुंभ मेला क्षेत्र के डीआईजी वैभव कृष्ण ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि बैरिकेड्स टूटने की वजह से भगदड़ हुई। प्रशासन इसे ही अहम वजह बताया है। डीआईजी ने बताया कि महाकुंभ में रात 1 से 2 बजे के बीच भगदड़ हुई।

जिसमें 90 लोगों को अस्पताल लगाया गया। जिसमें से 30 लोगों ने दम तोड़ दिया, इनमें से 25 लोगों की शिनाख्त हो गई है। जिसमें कर्नाटक के चार, गुजरात के एक श्रद्धालु की मौत हुई है। 60 लोग घायल हैं। बैरिकेड्स टूटने की वजह से भगदड़ हुई।  डीआईजी वैभव कृष्ण ने बताया कि भगदड़ के समय संगम पर जो लोग लेटे हुए थे, उनके ऊपर भीड़ चढ़ गई।  29 जनवरी को शासन से सख्त निर्देश थे कि कोई वीआईपी मूवमेंट नहीं रहेगा।घायलों का इलाज महाकुम्भ नगर के केंद्रीय अस्पताल और स्वरूप रानी अस्पताल में जारी है।

जानकारी के मुताबिक यह दर्दनाक हादसा रात करीब दो बजे संगम तट के पास हुआ। राहत कार्य करीब एक घंटे बाद शुरू हुआ। महाकुम्भ में मौनी अमावस्या के लिए मंगलवार सुबह से ही अपार जन समूह उमड़ा हुआ था। दोपहर में बेकाबू भीड़ ने कई स्थानों की बैरिकेडिंग भी तोड़ी। रात में स्नान शुरू होने के बाद संगम में भीड़ अधिक बढ़ गई। संगम तट और उसके आसपास लाखों श्रद्धालु जमा हो गए। अखाड़ों के लिए बनाई गई बैरिकेडिंग भी कुछ स्नानार्थियों ने तोड़ने का प्रयास किया। जिसको जहां से जगह मिलती उधर ही चला जाता। आधी रात के बाद स्नानार्थियों की भीड़ संगम तट के करीब ठहर गई, जिससे स्थिति बिगड़ने लगी।

रात करीब दो बजे स्थिति नियंत्रण से बाहर हुई तो भगदड़ मच गई। इधर-उधर भागती भीड़ में जो नीचे गिर पड़ा वह उठ नहीं सका। जिसने भागने का प्रयास किया वह भी दब गया। मेला कंट्रोल रूम और पुलिस कंट्रोल रूम को यह सूचना मिली तो हड़कंप मच गया। हादसे की सूचना मिलने पर पैरामिलिट्री फोर्स, एबुंलेंस को अलग-अलग स्थान से संगम पहुंचे। इसके बाद एंबुलेंस में तमाम श्रद्धालुओं को भरकर लाया गया।भगदड़ हादसे के बाद सभी तीर्थयात्रियों से विनम्र आग्रह किया जा रहा है कि संगम की ओर आने की कोशिश ना करें। अन्य घाटों पर स्नान करें और अपने गंतव्य की ओर प्रस्थान करें। महाकुंभ क्षेत्र में लगे सैकड़ों माइक पर यही आवाज गूंज रही है, जो भगदड़ की दिल दहलाने वाली तस्वीर की गवाही भी है। महाकुम्भ नगर प्रशासन ने श्रद्धालुओं से अफवाहों पर ध्यान न देने और संयम बरतने की अपील की है। घटना के  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सीएम योगी आदित्यनाथ से चार बार फोन पर बात की और हताहतों की मदद के संंबंध में दिशा-निर्देश दिए। गृहमंत्री अमित शाह, राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने भी सीएम से बात की।

इसके साथ ही सीएम ने लखनऊ स्थित अपने आवास पर हाईलेवल मीटिंग भी बुलाई। इसमें मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव गृह, डीजीपी के साथ ही एडीजी कानून व्यवस्था शामिल रहे। इसके बाद सीएम की ओर से कहा गया कि अखाड़ा मार्ग पर की गई बैरिकेडिंग फांदकर आने में कुछ श्रद्धालु चोटिल हुए। इनमें से कुछ की हालत गंभीर है। जिनका इलाज चल रहा है। मृतकों में से 25  की पहचान हुई है जो प्रयागराज के अलावा बिहार, झारखंड, कोलकाता के रहने वाले हैं। प्रयागराज महाकुंभ के दौरान हुई भगदड़ में बलिया की चार महिला श्रद्धालुओं की मौत खबर आ रही है। ये खबर जब उनके परिजनों के पास पहुंची तो कोहराम मच गया। हालांकि पुलिस और प्रशासन की ओर से इसकी पुष्टि अभी तक नहीं की गई है। मरने वालों में फेफना थाना क्षेत्र के नसीराबाद गांव की रीना देवी (35) और उनकी बेटी रोशनी (12) हैं। रीना के परिवार से जुड़े नारायण पटेल ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि रीना के साथ उनका बेटा भी स्नान करने के लिए प्रयागराज गया था। ये लोग मंगलवार दोपहर में बलिया रेलवे स्टेशन से ट्रेन पकड़ कर प्रयागराज गए थे।

बुधवार को मेरे बेटे ने जब यह सूचना दी तो हम सभी स्तब्ध है। हमें बताया गया कि प्रयागराज में पोस्टमार्टम की कार्रवाई चल रही है। वही, गांव के पूर्व प्रधान संतोष पाण्डेय ने बताया कि जिस टोली में रीना और रोशनी गई थीं। उसमें नसीराबाद के पांच-छह लोग शामिल थे। महाकुम्भ में भगदड़ से जिले के नगरा थाना के चचया गांव की दो महिलाओं की मौत हुई है। गांव के राजीव सिंह ने मौत की पुष्टि करते हुए बताया कि बलजीत सिंह की पत्नी मीरा सिंह (55) और छट्ठू सिंह की पत्नी रिंकी सिंह (40) की मौत की सूचना आते ही गांव में कोहराम मच गया।  बुधवार के दिन शाम चार बजे तक कुल 5.71 करोड़ श्रद्धालुओं ने त्रिवेणी में स्नान किया। वहीं, अब तक महाकुंभ में स्नान करने वालों की संख्या 19.94 करोड़ से अधिक पहुंच चुकी है।महाकुंभ में मौनी अमावस्या पर संगम स्नान के लिए महाकुंभ में बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंच चुके हैं। ऐसे में श्रद्धालुओं की संख्या अधिक होने के चलते लखनऊ-प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग बंद कर दिया गया है। हाइवे पर जगह-जगह बैरिकेडिंग लगा दिए गए हैं। दो पहिया वाहन चालकों को भी आगे नहीं जाने दिया जा रहा है।

जिले में प्रवेश कर चुके प्रयागराज जा रहे श्रद्धालुओं को जगह-जगह बनाए गए होल्डिंग एरिया में रोका जा रहा है। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने प्रयागराज के महाकुंभ मेले में मौनी अमावस्या पर हुई भगदड़ को बेहद दुखद बताया है और श्रद्धालुओं की मौत पर दुख जताया है। राष्टपति ने सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट में कहा,  प्रयागराज महाकुंभ में भगदड़ की घटना बेहद दुखद है। मैं घायल श्रद्धालुओं के परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करती हूं और ईश्वर से प्रार्थना करती हूं कि सभी घायल श्रद्धालु जल्द स्वस्थ हों। श्री मोदी ने प्रयागराज में भगदड़ की घटना को बेहद दुखद बताया और सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। वहीं महाकुंभ मेले में भगदड़ के बाद अखाड़े अमृत स्नान कर रहे हैं।
लखनऊ में कोल्ड ड्रिंक लदा कंटेनर पलटने से बड़ा हादसा, तीन लोगों की मौत
लखनऊ। लखनऊ में मंगलवार रात को इंटौजा—कुर्सी मार्ग पर कोल्ड ड्रिंक लदे कंटेनर के अनियंत्रित हो कर पलटने से बड़ा हादसा हो गया। कंटेनर के पलटने से उसके नीचे दबकर तीन दुकानों सहित वहां मौजूद दुकानदार व ग्राहक दब गये। इसमें तीन लोगों संजू, दिनेश व शिवा की मौके पर ही मौत हो गयी। मनीष और सूरज घायल हो गये।

घटना के बाद वहां पहुंची इंटौजा पुलिस ने तत्काल घायलों को स्थानीय चिकित्सालय पहुंचाया। जहां पर घायल हुए मनीष ने आपबीती बताते हुए कहा कि कंटेनर की रफ्तार इतनी ज्यादा थी कि वहां से लोग भाग भी नहीं सके। जबकि कंटेनर पलटते ही चालक और परिचालक मौके से भाग निकले। सड़क किनारे पान, ठेले, बिजली की दुकान पर कंटेनर कहर बनकर टूट पड़ा। उसमें तीन लोग मौके पर ही गुजर गये।

बुधवार की तड़के सुबह चार बजे से एसडीआरएफ की एक टीम को घटनास्थल पर लगाया गया है। टीम के सदस्यों ने राहत कार्य शुरू करते हुए मलबा हटाने एवं दुकानों के नीचे दबे कुछ लोगों को निकालकर अस्पताल भेजवाने का कार्य किया गया है। स्थानीय पुलिस ने एसडीआरएफ की टीम का पूरा सहयोग किया है।

इसी तरह लखनऊ में हुई एक दूसरी घटना में लखीमपुर खीरी से प्रयागराज में महाकुंभ स्नान के लिए जा रहे श्रद्धालुओं से भरी एक प्राइवेट बस बुधवार की भोर में लगभग तीन बजे आईआईएम तिराहे पर डिवाइडर पर चढ़ गयी। डिवाइडर पर चढ़ने के बाद प्राइवेट बस पलटी और इसमें सवार चालीस श्रद्धालुओं में से ग्यारह बूरी तरह से घायल हो गये। घटना की सूचना पर पहुंचे मड़ियावं थाने के निरीक्षक शिवानंद मिश्रा, उपनिरीक्षक सत्येंद्र प्रताप सिंह सहित पुलिस टीम ने घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया।
अखिलेश यादव ने की श्रद्धालुओं से अपील, शांतिपूर्वक अपनी तीर्थयात्रा संपन्न करें

महाकुम्भनगर। उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने महाकुंभ में हादसे में श्रद्धालुओं के हताहत होने पर दु:ख जताया है। अखिलेश यादव ने सरकार से अपील की है कि गंभीर रूप से घायलों को एअर एंबुलेंस की मदद से निकटतम सर्वश्रेष्ठ हॉस्पिटलों तक पहुंचाकर तुरंत चिकित्सा व्यवस्था की जाए। मृतकों के शवों को चिन्हित करके उनके परिजनों को सौंपने और उन्हें उनके निवास स्थान तक भेजने का प्रबंध किया जाए। ⁠जो लोग बिछड़ गये हैं, उन्हें मिलाने के लिए त्वरित प्रयास किये जाएं।

शांतिपूर्वक अपनी तीर्थयात्रा संपन्न करें

सपा अध्यक्ष ने कहा कि हेलीकाप्टर का सदुपयोग करते हुए निगरानी बढ़ाई जाए। सतयुग से चली आ रही ‘शाही स्नान’ की अखण्ड-अमृत परंपरा को निरंतर रखते हुए, राहत कार्यों के समानांतर सुरक्षित प्रबंधन के बीच ‘मौनी अमावस्या के शाही स्नान’ को संपन्न कराने की व्यवस्था की जाए। अखिलेश यादव ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि इस कठिन समय में संयम और धैर्य से काम लें और शांतिपूर्वक अपनी तीर्थयात्रा संपन्न करें। सरकार आज की घटना से सबक लेते हुए श्रद्धालुओं के रुकने, ठहरने, भोजन-पानी व अन्य सुविधाओं के लिए अतिरिक्त प्रबंध करें।

प्रयागराज महाकुंभ में हुई भगदड़ पर सपा ने जताया दुख

मौनी अमावस्या पर्व पर प्रयागराज महाकुम्भ में हुई भगदड़ पर समाजवादी पार्टी ने दु:ख जताया है। सपा ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट एक्स पर लिखा, "भगदड़ अत्यंत दुखद और श्रद्धालुओं के हताहत होने की खबर हृदय विदारक है। ईश्वर मृतकों की आत्मा को शांति दे और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना। शोकाकुल परिवारों के प्रति गहरी संवेदना। सरकार से राहत और बचाव कार्य तेजी से चलाने की अपील।"

महासचिव अवधेश प्रसाद ने भी घटना पर दु:ख जताया

अयोध्या से सांसद व सपा के राष्ट्रीय महासचिव अवधेश प्रसाद ने भी घटना पर दु:ख जताया है।महाकुंभ में मौनी अमावस्या के मौके पर मची भगदड़ के बाद जगद्गुरु रामभद्राचार्य ने लोगों से संयम बनाए रखने का अनुरोध किया है। निरंजनी अखाड़े के महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरी ने घटना पर दु:ख जताते हुए अन्य घाटाें पर स्नान क अपील की है।

सभी श्रद्धालु जहां साथ मिले उसी जगह स्नान कर लें

अखिल भारतीय संत समिति एवं गंगा महासभा के महामंत्री स्वामी जीतेंद्रानंद सरस्वती ने कहा कि प्रशासन के निर्देशन का अनुपालन करें, व्यवस्था बनाने में सहयोग करें, किसी भी अफवाह पर ध्यान ना दें अफवाहों पर ध्यान नहीं दें। सभी श्रद्धालु जहां साथ मिले उसी जगह स्नान कर लें। अत्यधिक, अपरिमित भीड़ है। पूरे संगम क्षेत्र में हर घाट पर स्नान की व्यवस्था है। वहीं महाकुम्भ में भगदड़ होने से अखाड़ों ने अमृत स्नान रद्द कर दिया है।
महाकुंभ हादसे पर प्रधानमंत्री मोदी और गृहमंत्री शाह ने की मुख्यमंत्री योगी से बात
लखनऊ। प्रयागराज महाकुंभ हादसे को लेकर उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार पूरी शिद्दत से राहत कार्य में जुटी हुई है। स्थिति लगभग पूरी तरीके से नियंत्रण में है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह ने मुख्यमंत्री से बात करके और पूरी घटना की जानकारी ली है। केंद्र सरकार ने हर संभव मदद का आश्वासन दिया है।

इस दुखद हादसे पर प्रधानमंत्री मोदी ने दूसरी बार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से बात की है। मुख्यमंत्री मेला क्षेत्र के अधिकारियों के लगातार संपर्क में है। उन्हें दिशा निर्देश दे रहे हैं। पल-पल की रिपोर्ट ले रहे हैं।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रयागराज पहुंचे श्रद्धालुओं से अपील की है। उन्होंने कहा कि महाकुंभ के दौरान प्रयागराज क्षेत्र में मां गंगा के हर घाट की हर बूंद अमृत है। इसलिए प्रयागराज पहुंच रहे तीर्थयात्री और कल्पवास कर रहे श्रद्धालु अपने नजदीक किसी भी घाट पर डुबकी लगाकर महाकुंभ का पुण्य अर्जित करें।

मुख्यमंत्री ने कहा है कि संगम नोज पर वैसे ही भारी भीड़ है। इसलिए असुविधा से बचने के लिए अपने पास के गंगा घाटों पर डुबकी लगाना धर्म सम्मत है। साथ ही श्रद्धालु मेलाक्षेत्र प्रशासन के निर्देशों का पालन करें। अफवाहों पर भरोसा न करें।
सीएम योगी ने किया उप्र एग्रीकल्चर ग्रोथ एंड एंटरप्राइज इकोसिस्टम स्ट्रेंथनिंग प्रोजेक्ट का शुभारम्भ


लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश एग्रीकल्चर ग्रोथ एंड एंटरप्राइज इकोसिस्टम स्ट्रेंथनिंग प्रोजेक्ट का शुभारम्भ किया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में मंगलवार काे प्रोजेक्ट शुभारम्भ के अवसर पर कहा कि देश के आबादी के सबसे बड़े राज्य में प्रधानमंत्री की प्रेरणा से उत्तर प्रदेश समग्र विकास के नये प्रतिमान को स्थापित कर रहा है। कृषि क्षेत्र में प्रगति मुख्य रूप से दिख रही है। चार हजार करोड़ के निवेश की घोषणा हुई है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पच्चीस करोड़ आबादी के राज्य में स्वत: अपने मन में भाव पैदा होता है। इस प्रदेश में सबसे अच्छी उर्वरा भूमि और जल संसाधन उपलब्ध है। कृषि भूमि को देश में देखते हैं तो 75 प्रतिशत भूमि हमारे उत्तर प्रदेश में है। देश के भीतर सब्जी उत्पादन में पन्द्रह प्रतिशत हिस्सेदारी हमारी है। अन्य उत्पादन में भी ग्यारह प्रतिशत हिस्सेदारी उत्तर प्रदेश करता है। खाद्यान उत्पादन में हमारा प्रदेश तीस प्रतिशत से ज्यादा है। तीसरे स्थान पर उत्तर प्रदेश का स्थान खाद्यान उत्पादन क्षेत्र में आता है।

मुख्यमंत्री याेगी ने कहा कि अन्नदाता किसानों के लिए यह प्रोजेक्ट अच्छी शुरुआत है। 2737 करोड़ का लोन विश्व बैंक की ओर से मिला है। शेष राशि प्रदेश सरकार ने सहायतार्थ उपलब्ध करायी है। इस प्रोजेक्ट का उद्देश्य अन्नदाता किसानों के आय को बढ़ाना है। गोरखपुर, आजमगढ़, वाराणसी जैसे मंडलों सहित पूर्वांचल और बुंदेलखंड क्षेत्रों को इसमें जोड़ने जा रहे हैं। उत्पाद को मार्केट तक पहुंचाने में भी प्रोजेक्ट महत्वपूर्ण कार्य करेगा। प्रदेश सरकार जेवर एयरपोर्ट के कार्य को पूरा करा रही है। इसे एक्सपोर्ट हब बनाकर कार्य करेंगे।

उन्होंने मत्स्य पालन प्रोजेक्ट पर कहा कि मत्स्य पालन में वृद्धि कर सकें, इसके लिए प्रोजेक्ट के तहत पांच सौ किसानों को जोड़ा जा रहा है। विदेश भ्रमण भी कराया जायेगा। किसान के उत्पादन को बढ़ाने की कार्यवाही सभी प्रोजेक्ट के माध्यम से होगी। रोजगार सृजन के लिए भी प्रोजेक्ट कार्य करेगा। मैं अपने निवेशकों को आश्वस्त कराता हूं कि उत्तर प्रदेश सरकार का पूरा सहयोग मिलेगा।

प्रोजेक्ट कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने कहा कि लोकप्रिय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, कैबिनेट मंत्री डाॅ. संजय निषाद, राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार दिनेश, राज्यमंत्री जसवंत सैनी, मुख्य सचिव मनोज सिंह, प्रमुख सचिव मोनिका सहित प्रोजेक्ट एवं कम्पनियों से जुड़े वरिष्ठ पदाधिकारियों का स्वागत है। लाखों करोड़ों लोग आज प्रयागराज में हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रयागराज महाकुम्भ को विश्व का कार्यक्रम बना दिया है। हमारी सरकारों का पुरुषार्थ क्या है, ये दिख रहा है। हमारे किसान कैसे आत्मनिर्भर हों, अपने पैरों पर खड़े हों, ऐसा सोचने वाले अपने मुख्यमंत्री हैं।

मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने कहा कि उत्पादन को बढ़ाने के लिए यह प्रोजेक्ट कार्य करेगा। देश के किसानों को जेवर एयरपोर्ट बड़ा अवसर दे रहा है। देश के बाहर किसानों के फल, सब्जी भेजने के लिए माध्यम बना है। नौ लाख एकड़ जमीन यूपीईएडा ने खरीदी है। इस पर पहली कम्पनी ने 30 करोड़ जमाकर के जमीन खरीदी है।

इस अवसर पर यूपीईआईडीए के उन्नाव इंडस्ट्रियल कॉरिडोर में तेरह सौ करोड़ के ग्रीनफील्ड मैन्युफैक्चरिंग प्लांट का शिलान्यास एवं मत्स्य पालन क्षेत्र को आधुनिक बनाने के लिए प्रदेश सरकार एवं यूएई के एक्वाब्रिज के मध्य 3900 करोड़ के निवेश हेतु एमओयू हुआ।
ट्रैक्टर और बोलेरो में भिड़ंत, चार लोगों की मौत, मचा कोहराम


लखनऊ। यूपी के रायबरेली जिले में भीषण सड़क हादसा हुआ है। ट्रैक्टर और बोलेरो के बीच भीषण टक्कर हो गई। हादसे में चार लोगों की मौत हो गई। जबकि दो घायल हो गए। मौत से परिवार में कोहराम मच गया है। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

ट्रैक्टर और बोलेरो में हुई भिड़ंत, चार की मौत

लखनऊ-प्रयागराज हाईवे पर भीषण सड़क हादसा हुआ है। यहां मौनी अमावस्या स्नान के लिए जा रहे एक परिवार की महिला समेत चार सदस्यों की मौत हो गई। वहीं दो अन्य घायल हैं जिनका इलाज चल रहा है। मामला भदोखर थाना इलाके में लखनऊ प्रयागराज मार्ग पर मुंशीगंज बाईपास के पास का है।

मौनी अमावस्या स्नान के लिए महाकुंभ जा रहा था

यहां लखनऊ के तेलीबाग निवासी एक परिवार बोलेरो में सवार होकर बुधवार को होने वाले मौनी अमावस्या स्नान के लिए महाकुंभ जा रहा था। मंगलवार तड़के  मुंशीगंज में कान्हा ढाबा के पास बोलेरो की ट्रैक्टर से टक्कर हो गई। टक्कर में बोलेरो के परखच्चे उड़ गए, जबकि ट्रैक्टर सवार मौके से फरार हो गया। चीख पुकार सुनकर स्थानीय लोगों ने बचाव और राहत कार्य शुरू कर दिया।

बोलेरो में सवार कुल छह लोगों को अस्पताल पहुंचाया

तभी पुलिस मौके पर पहुंची, जहां बोलेरो में सवार कुल छह लोगों को अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों के मुताबिक, इनमें से तीन को मृत लाया गया था। तीन अन्य घायलों में से एक और महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई। वहीं एक बालक समेत दो का गंभीर अवस्था में इलाज जारी है। हादसे में कुल चार लोगों की मौत की सूचना है। परिजन लखनऊ से रायबरेली के लिए रवाना हो गए हैं।

महाकुंभ स्नान कर लौट रहे परिवार की कार दुर्घटनाग्रस्ट, दो की मौत

आगरा-जयपुर हाईवे पर मंडी गुड़ के समीप महाकुंभ स्नान कर लौट रहे परिवार के कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। बताया गया है कि स्कॉर्पियो पहले गाय से टकराई। इसके बाद हाईवे किनारे लगे पोल में जा घुसी। हादसे की खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। स्कॉर्पियो सवार घायल लोगों को तत्काल ही उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया। इस दौरान दो लोगों की मौत हो गई।

राजस्थान के रहने वाले मृतक

पुलिस ने स्कॉर्पियो कार में फंसे ओकाराम पुत्र राजाराम, बाबूलाल पुत्र ओका, दिनेश पुत्र पक्का राम, विजय राज पुत्र राजा, ओटाराम पुत्र पक्का, हनुमाना राम पुत्र नैना  निवासी गण जालोर राजस्थान को बमुश्किल बाहर निकाला। सभी को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया। यहां से ओटाराम और हनुमान की हालत गंभीर होने पर आगरा रेफर कर दिया गया। रास्ते में उन दोनों की मौत हो गई।