मोकामा फायरिंग मामले में फरार मोनू की गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई तेज, अब उसके घर की होगी कुर्की जब्ती
डेस्क : पटना के मोकामा के जलालपुर नौरंगा गांव में पिछले दिनों सोनू-मोनू गिरोह और बाहुबली पूर्व विधायक अनंत सिंह समर्थकों के बीच हुई गोलीबारी की घटना को लेकर पुलिस की कार्रवाई लगातार की जा रही है। मोकामा गैंगवार मामले में बिहार के बाहुबली पूर्व विधायक अनंत सिंह बाढ़ कोर्ट में सरेंडर कर चुके हैं। उन्हें पटना के बेऊर जेल में रखा गया है। वहीं सोनू सिंह तो सलाखों के पीछे हैं।
![]()
लेकिन एक मुख्य आरोपी मोनू सिंह दो हफ्ते बाद भी पुलिस की गिरफ्त से दूर है। अब फरार मोनू की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने छापेमारी तेज कर दी है। इसके साथ ही अब उसके घर की कुर्की-जब्ती की कार्रवाई की जाएगी।
![]()
दरअसल, मोकामा गोलीकांड को लेकर पुलिस कोई भी गलती नहीं करना चाह रही है। ऐसे में शनिवार की देर-रात झारखंड, मुंगेर और लखीसराय की पुलिस के द्वारा उनके मुख्य ठिकानों पर छापेमारी की गई है। लेकिन पुलिस के हाथ कुछ नहीं लगा। आरोपी मोनू और अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। इस छापेमारी में पुलिस के साथ एसआईटी की टीम भी शामिल है।
इस मामले में एसपी का कहना है कि पुलिस अपराधियों को पकड़ने के लिए लगातार दबिश दे रही है। पुलिस को आरोपियों की जगह बार-बार बदलने की सूचना मिल रही है। हालांकि पुलिस को पुख्ता जानकारी नहीं मिल पा रही है कि किस जगह में आरोपी छुपे हुए हैं। पुलिस पचमहला थाना क्षेत्र में कैंप भी कर रही है। अब जरूरत पड़ने पर पुलिस उसके घर की कुर्की-जब्ती की कार्रवाई करेगी।
Feb 02 2025, 14:07