बड़ी खबर : पूर्वी चंपारण के दो बड़े व्यवसायियों के प्रतिष्ठानों पर जीएसटी की छापेमारी, मचा हड़कंप
डेस्क : बिहार के पूर्वी चंपारण जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां स्टेट जीएसटी की टीम ने दो बड़े व्यवसायियों के प्रतिष्ठानों पर छापेमारी की है। छापेमारी के बाद हड़कंप मचा हुआ है।
![]()
मिली जानकारी के अनुसार जीएसटी टीम ने मोतिहारी के बड़े व्यवसायी रामभुवन राम के रिसोर्ट के साथ ही हुंडई के शोरूम पर भी छापामारी की है। जीएसटी टीम को इस बात की जानकारी मिली थी कि दोनों जगहों पर जीएसटी में हेर-फेर किया जा रहा है। सूचना मिलने पर जीएसटी की टीम ने रामभुवन राम रिसोर्ट पर पहले गुप्त तहकीकात की थी और जीएसटी की चोरी की पुख्ता जानकारी मिल जाने के बाद आज छापेमारी की है।
करीब 11 बजे जीएसटी की टीम रामभुवन राम रिसोर्ट के साथ ही बनकट में बने बालाजी हुंडई शोरूम में भी छापेमारी शुरू हुई। बालाजी हुंडई शोरूम मोतिहारी के अन्य इकाई, रक्सौल, बेतिया, सीतामढ़ी, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर में भी कर चोरी के मामले में छापेमारी की गई है। सभी जगहों पर जीएसटी की कुल 9 टीम छापेमारी में लगी रही। छापेमारी के दौरान छापेमारी टीम के द्वारा बताया गया है कि इस बात की पुख्ता जानकारी जीएसटी टीम को मिली है कि प्रथम दृष्टया करोड़ों के बिक्री को छुपाया गया है।
फिलहाल छापेमारी टीम कागजातों की जाँच कर रही है। रामभुवन राम रिसोर्ट और बालाजी हुंडई सिर्फ इनपुट टैक्स से कर का भुगतान कर रहे हैं। कैश में भुगतान नगण्य है। मोतिहारी के राज्य कर आयुक्त ने बताया है कि कर, ब्याज, पेनल्टी की राशि उक्त दोनों व्यवसायी से लिया जाएगा।
Feb 02 2025, 12:04