रांची उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने सदर अस्पताल का किया औचक निरीक्षण
मरीजों व परिजनों से की बात, चिकित्सकों और स्वास्थ्यकर्मियों को दिया निर्देश
रांची : रांची के स्वास्थ्य व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री कल 29 जनवरी को देर शाम सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने ओपीडी से इमरजेंसी तक और फार्मेसी से साफ-सफ़ाई सहित अस्पताल में मरीजों को दी जाने वाली विभिन्न चिकित्सकीय सुविधाओं का जायज़ा लिया। इस दौरान अस्पताल के उपाधीक्षक और चिकित्सक भी मौजूद रहे जिन्हें आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिया गया।
रांची डीसी ने अस्पताल में मरीजों को मिलने वाले चिकित्सकीय सुविधा एवं कैंटीन सर्विस का भी जायजा लिया। कई मरीज दूसरे जिलों से इलाज के लिए सदर अस्पताल रांची आये थे। उनके द्वारा भी यहां की ,व्यवस्था को बेहतर बताया गया। इस दौरान वहां इलाज करने आए मरीज ने बताया कि उसे एक दवा बाहर से लाना पड़ा। इस पर उन्होंने तत्काल उपाधीक्षक से जानकारी लेते हुए दवा की अनुपलब्धता के संबंध में रिपोर्ट देने का निर्देश दिया। साथ ही उन्होंने कहा कि जो दवाईयां उपलब्ध है उसे डिस्प्ले बोर्ड में प्रदर्शित करें।
सदर अस्पताल में डायग्नोस्टिक और रेडियोलॉजिस्ट की कमी पर मंजूनाथ भजन्त्री ने कहा कि अस्पताल की आधारभूत संरचना और बेहतर कैसे हो इसके लिए डिस्ट्रिक हेल्थ सोसायटी की बैठक में रुप रेखा तय की जायेगी। अस्पताल उपाधीक्षक द्वारा बताया गया कि डायग्नोस्टिक के लिए अस्पताल में लैब इन्फॉर्मेशन सिस्टम जल्द ही एक्टिव होगा, फिलहाल ये ट्रायल फेज़ में है।
Jan 30 2025, 14:03