बजट पूर्व अबुआ बजट संगोष्ठी का समापन, सीएम हेमंत सोरेन ने बताया 2025-26 का बजट कैसा होगा
बजट की तैयारी में सरकार, अबुआ बजट पोर्टल में उत्कृष्ट सुझाव भेजने वाले को किया पुरस्कृत, जाने किस विभाग पर वित्त मंत्री की होगी विशेष नजर
![]()
रिपोर्टर जयंत कुमार
रांची : झारखंड सरकार ने वित्तीय वर्ष 2025-26 के बजट को लेकर तैयार। 3 मार्च को राज्य के वित्त मंत्री राधा कृष्ण किशोर राज्य का बजट पेश करेंगे। इसको लेकर राज्य में बजट पूर्व संगोष्ठी रखा गया था वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर की मौजूदगी में सरकार बजट पूर्व चर्चा भी की। और इसे लेकर प्रोजेक्ट भवन में बजट पूर्व संगोष्ठी भी किया गया। चार सत्र में चली थी यह संगोष्ठी। आज मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में बजट पूर्व संगोष्ठी का अंतिम रूप दिया गया।
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आगामी 2025-26 के बजट को अबुआ बजट का नाम दिया है, इस बजट में झारखंड के वनवासियों, सुदूर क्षेत्रों में रहने वाले गरीबों, किसानों, राज्य के हर वर्ग, जाति, धर्म के लोगों के हितों को ध्यान में रखते हुए योजनाओं को शामिल किया।
वित्त मंत्री राधा कृष्ण किशोर ने कहा कि कैसे राज्य का विकास हो, कैसे अर्थव्यवस्था मजबूत हो सके, कैसे ग्रामीणों का विकास हो सके, ऐसे तमाम तरीके के सुझाव सामने आए है। उन्होंने कहा कि सरकार जो पैसा खर्च कर रही है, वह जनता तक कितना पहुंचती और जनता इससे कितना लाभान्वित होती है। इसकी समीक्षा करने की आवश्यकता है।
![]()
राधाकृष्ण किशोर ने कहा कि हेमंत सोरेन की सरकार से पूर्व की सरकार में इस प्रकार की कोई व्यवस्था नहीं थी कि जो योजनाओं में पैसे खर्च की गई है उसे कितनी परीसंपत्तियां अर्जित की गई है। यह बेहद दुर्भाग्य की बातें हालांकि अब जो व्यवस्था हो रही है उसमें जो हम योजना का लाभ देने से कितने लोग लाभ दे रहे हैं और उससे उनकी आर्थिक स्थिति में कितना परिवर्तन हो रहा है यह सब चीज स्पष्ट हो जाएगी।
वहीं अबुआ बजट पोर्टल पर उत्कृष्ट सुझाव देने तीन लोगों को परितोष और प्रशस्ति पत्र दे कर सम्मानित किया गया। इस पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि इस बजट संगोष्ठी में लोगों के द्वारा काफी अच्छे सुझाव दिए गए हैं। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अलग-अलग विभागों के चले सत्र का दस्तावेज मांगा है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इस बार बजट राज्य के सभी वर्गों के लिए अच्छा होगा।
दूसरी ओर केंद्र सरकार का भी 1 फरवरी को बजट आना है जिसे केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण सदन में देश का केंद्रीय बजट पेश करेंगी। केंद्र का बजट कैसा होगा इस मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि झारखंड देश के पिछड़े राज्यों में से एक है इसलिए केंद्र सरकार को इस पर विशेष ध्यान देना चाहिए। कमजोर बच्चे पर गार्जियन का विशेष ध्यान होना चाहिए।
Jan 29 2025, 12:43