/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png StreetBuzz मदरसों में शान से लहराया तिरंगा Sambhal
मदरसों में शान से लहराया तिरंगा

संभल । शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के मदरसों में गणतंत्र दिवस के अवसर पर हिंदी है हम वतन हैं हिन्दोस्तां हमारा, सारा जहां से अच्छा हिन्दोस्तां हमारा के साथ जिले भर के मदरसों में देशभक्ति के तराने गूंजे। इस मौके पर मदरसों में तिरंगा शान से फहराया। और मदरसा शिक्षकों व छात्र-छात्राओं गर्व से झंडे को सलामी देकर राष्ट्रगान गाया। इस दौरान मदरसों में देश की आजादी में योगदान देने वाले महापुरुषों और जांनिसार कर देने वाले क्रांतिकारियों के जीवन और उनके संघर्षों पर प्रकाश डालकर देशभक्ति का पाठ पढ़ाया गया।

मुहल्ला ठेर स्थित मरकजी मदरसा अहले सुन्नत अजमल उल उलूम में गणतंत्र दिवस के मुबारक मौके पर कारी तंजीम अशरफ अजमली ने झंडा फहराया और छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति के तराने गाए। इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि देश की आजादी के लिए मदरसों ने बड़ी कुर्बानियां दी हैं। और तमाम उलेमा फांसी पर चढ़े। वही मदरसे के छात्रों ने हिंदी, इंग्लिश व उर्दू में तकरीर करके सब का मन मोह लिया।

अंत में मुल्क व कौम की खुशहाली व तरक्की के लिए दुआ की गई। वही शहर के डूंगर सराय स्थित मदरसा जमियत क़ुरैश निदा ए इस्लाम मे हाजी अतीक ने ध्वजारोहण किया। वक्ताओं ने कहा कि हिंदुस्तान के मुसलमानों की जान है तिरंगा और वे इसे कभी झुकने नहीं देंगे। मौलाना शमशाद ने बच्चों को गणतंत्र दिवस के बारे में विस्तृत जानकारी दी।

कारी वसी अशरफ ने बताया कि आज मदरसे में राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया इसके बाद बच्चों ने हर्षोल्लास के साथ राष्ट्रीय गान व देशभक्ति के गीत गाए बच्चों ने गणतंत्र दिवस मनाए जाने के बारे में बताया कि सभी धर्म के लोग अपने मजहब के मुताबिक अपनी जिंदगी गुजार सके इसीलिए संविधान लिखा गया। आगे उन्होंने कहा कि संविधान के प्रति सभी को वफादार रहना चाहिए अगर संविधान की रक्षा करने के लिए हमारे खून की भी जरूरत पड़ी तो हम पीछे नहीं हटेंगे।

मौलाना शमशाद आलम ने बताया कि गणतंत्र दिवस के मौके पर मदरसे में संविधान के बारे में बताया गया है संविधान की पाबंदी जरूरी है और संविधान की पाबंदी लाजिम और शरीयत पर भी अमल करना हमारी जिम्मेदारी है। आवाम से हम अपील करना चाहते हैं कि हिंदुस्तान के माहौल को अमन शांति वाला बनाए रखें।

संभल मिशन इंटरनेशनल एकेडमी में 76वां गणतंत्र दिवस समारोह

संभल मिशन इंटरनेशनल एकेडमी सीनियर सेकेंडरी में 26 जनवरी 2025 को बड़े उत्साह के साथ भारत का 76वां गणतंत्र दिवस मनाया गया।

इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मैनेजर मुशीर खान तरीन विशिष्ट अतिथि सुल्तान खान कलीम डॉ. नाज़िम और प्रधानाचार्य श्री विल्सन राजन की उपस्थिति रही जिन्होंने सामूहिक रूप से राष्ट्रीय ध्वज फहराया।

ध्वजारोहण के बाद, विद्यालय प्रबंधक ने सभा को संबोधित करते हुए भारतीय संविधान के लागू होने के 75 वर्षों पर प्रकाश डाला। उन्होंने उन विभिन्न चुनौतियों को स्वीकार किया जिनका राष्ट्र अभी भी सामना कर रहा है और उन्हें दूर करने में एकता और अखंडता के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने इस प्रयास में शिक्षकों द्वारा निभाई जाने वाली महत्वपूर्ण भूमिका को भी स्वीकार किया और उनके निरंतर योगदान की आशा व्यक्त की।

विशेष अतिथि सुल्तान खान कलीम ने एक नज़्म उर्दू कविता से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। प्रधानाचार्य विल्सन राजन ने अपने भाषण में 15 अगस्त, 1947 को भारत की स्वतंत्रता और 26 जनवरी, 1950 को संविधान अपनाने के साथ राष्ट्र के गणतंत्र के रूप में स्थापना के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने आगामी शैक्षणिक सत्र में विद्यालय को नई ऊंचाइयों पर ले जाने की अपनी दृष्टि भी साझा की और सभी को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दीं।

उप-प्रधानाचार्य शाने रब ने उपस्थित सभी लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में वरिष्ठ शिक्षिका परवीन ताज और अन्य सभी शिक्षकों के बहुमूल्य योगदान को विशेष रूप से सराहा गया।

स्कूल मीडिया कॉर्डिनेटर जुनैद इब्राहिम तथा दरक्शा अब्बास ने बताया की यह कार्यक्रम देशभक्ति की एक नई भावना और भारतीय गणतंत्र के मूल्यों को बनाए रखने की प्रतिबद्धता के साथ संपन्न हुआ।

*एमजीएम कॉलेज में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन*

संभल- एमजीएम कॉलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई की ओर से मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में सर्वप्रथम महाविद्यालय प्राचार्य डॉक्टर योगेंद्र सिंह द्वारा सभी छात्र-छात्राओं एवं समस्त स्टाफ को मतदाता जागरूकता की शपथ दिलाई गई तथा उन्होंने बताया कि नवीन मतदाता हेतु पंजीकरण करने के लिए हमें तत्परता दिखानी चाहिए।

कार्यक्रम अधिकारी नेमपाल सिंह ने 18 वर्ष पूर्ण करने वाले सभी छात्र-छात्राओं से अपना नाम पंजीकरण सूची में दर्ज करने की अपील की। तत्पश्चात राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया जिसमें डा फहीम अहमद,डॉ नावेद खान,डॉ प्रकाश नारायण,डॉ आनंद सिंह डॉ निरंकार सिंह,एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के समस्त छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

जुम्मे की नमाज कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शांतिपूर्ण माहौल में हुई संपन्न

संभल की शाही जामा मस्जिद के दूसरे सर्वे के दौरान हुई हिंसा के बाद आज जुम्मे की नमाज थ्री लेयर सुरक्षा व्यवस्था के बीच शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुई इस दौरान सीसीटीवी और ड्रोन कैमरे के माध्यम से निगरानी की गई। इस दौरान एएसपी संभल उत्तरी श्रीशचंद्र और सीओ अनुज चौधरी भारी पुलिस बल के साथ जामा मस्जिद पर मौजूद रहे।

इस विषय में जानकारी देते हुए अपर पुलिस अधीक्षक संभल श्रीशचंद्र ने बताया कि पूर्व की नमाजों की भांति आज की नमाज भी थ्री लेयर सुरक्षा व्यवस्था के साथ संपन्न हुई।

आगे उन्होंने बताया कि शाही जामा मस्जिद पर नमाजियों ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर भाईचारे का सन्देश देते हुए एक दूसरे को तिरंगे वितरित किए वही तिरंगे वितरित करने वाले सईद इजराइली ने कहा कि गणतंत्र दिवस के पर्व को देखते हुए हम लोगों ने आज तिरंगे वितरित किए है।
भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक असली की आवश्यक बैठक सम्पन्न

संंभल भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक असली की आवश्यक बैठक शंकर स्कूल के पीछे पार्क में सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता हाजी महबूब ने की।बैठक में उपस्थित पदाधिकारीगण को सम्बोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष चौ0 हरपाल सिंह ने कहा कि M.S.P गारण्टी कानून, स्वामीनाथन की सिफारिश पर फसलों के भाव आदि को लेकर हरियाणा-पंजाब के खनौरी व शम्भू बार्डर से चल रहे किसान आन्दोलन में केन्द्र की मोदी सरकार की हठधर्मिता के विरोध में S.K.M.(गैर राजनीतिक) के कन्वीनर 70 वर्षीय किसान नेता सरदार जगजीत सिंह दल्लेवाल 26 नवम्बर 24 से किसानों की आर्थिक आजादी के लिए लोकतांत्रिक देश में आर-पार की जंग के लिए मरण-व्रत कर रहे हैं ।

सरदार जगजीत सिंह दल्लेवाल जिस हौसले और ईमानदारी के साथ किसानों की आर्थिक आजादी की जंग लड़ रहे हैं वह वाकई प्रशंसनीय और ऐतिहासिक है । यह जंग हरियाणा-पंजाब के किसान की नहीं वल्कि पूरे देश के किसान की है और इस जंग को हर घर तक पहुंचना हमारी जिम्मेदारी है इसके लिए एक जन जागरण अभियान चलाया जाय । बैठक में गणतंत्र दिवस के अवसर पर मंडी समिति सम्भल से किसानों की उपरोक्त मांगों के समर्थन में अपर जिलाधिकारी सम्भल के कार्यालय तक ट्रेक्टर मार्च 26-01-25 को निकाला जायगा और 02-फरवरी 25 को हापुड में भारतीय किसान यूनियन (असली) की महापंचायत होगी । बैठक में ऋषिपाल सिंह यादव, आशक रज़ा, जयवीर सिंह यादव, मोरध्वज यादव, जिलाध्यक्ष राजपाल सिंह यादव, बिशनपाल यादव, मौ0 वारिस, मौ0 सुलेमान, राहिद अली, नबाब सिंह, ओमप्रकाश राणा, गंगाफल यादव, किशनपाल सिंह, नवित चौधरी, चौधरी अर्जुन सिंह, पश्चिम उत्तर प्रदेश प्रभारी चौ0 संजीव गांधी आदि उपस्थित हुए।

संविधान गौरव दिवस अभियान

संभल भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष चौधरी हरेंद्र सिंह द्वारा संविधान गौरव दिवस अभियान के निमित्त मुड़ो वाली मिलक जाटव बाहुल्य ग्राम में मलीन बस्ती में पत्रक वितरित किए गए पत्रक कार्यकतार्ओं द्वारा गांव गांव जाकर दिए जा रहे हैं इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष अशोक बाजवा पूर्व मंडल अध्यक्ष नरेंद्र सिंह सोनू चल अंकुर धारीवाल आदि उपस्थित रहे।

जनेश्वर मिश्रा जी की 15 पन्द्रवीं पुण्यतिथि के मौके पर उनके चित्र पर मालार्पण कर किया याद

संभल छोटे लोहिया जनेश्वर मिश्रा जी को हमेशा याद करती रहेगी समाजवादी पार्टी आज समाजवादी पार्टी के कार्यकतार्ओं ने संभल समाजवादी पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष एवं प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य फिरोज खाँ के निजि कार्यालय पक्का बाग बहजोई रोड पर छोटे लोहिया के नाम से जाने जाने वाले स्वर्गीय जनेश्वर मिश्रा जी की 15 पन्द्रवीं पुण्यतिथि के मौके पर उनके चित्र पर मालार्पण कर उनके विचारों एवं व्यक्तित्व पर चर्चा की गई गोष्ठी का आयोजन कार कार्यकतार्ओं ने कहा कि वह छोटे लोहिया के नाम से जाने जाते थे और समाजवादी पार्टी उनके विचारों तथा उनके बताए हुए रास्ते पर चलकर आगे बढ़ती रहेगी और आने वाले वक्त में पूरे देश में सपा का जनाधार बड़ेगा ।

आने वाले 2027 के विधानसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन की जीत होगी देश भर से भाजपा का सफाया होगा और देश और प्रदेश में सपा की सरकार बनेगी इस मौके पर सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष फिरोज खाँ ने कहा इस समय में कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी एकजुट हो जाये और पार्टी को और मजबूत बनाने का कार्य करे विधानसभा चुनाव की तैयारी अभी से करें ताकि समय से अपने प्रत्याशीयो को जीता सकें इस अवसर पर वीरेश यादव जबर सिंह यादव राजेश यादव आरिफ खाँ इमरान खान मुखिया आमिर सालिम सुरेंद्र यादव बाबू इरफान गुलाम मुस्तुफा गयाज खाँ मोनिस अब्बास खान रिजवान खान महेश वॉइस शाइन वाहिज आरिफ आदि लोग कार्यक्रम में शामिल रहे।

ऑल इंडिया किसान खेत मजदूर संगठन की बैठक का आयोजन किया गया

संभल के गांव भदरौला मेंआज ऑल इंडिया किसान खेत मजदूर संगठन की जिला कमेटी की मासिक बैठक सोमपाल सिंह प्रधान जी की अध्यक्षता संपन्न हुई। बैठक में चर्चा शुरू करते हुए अध्यक्ष श्री सोमपाल सिंह ने कहा कि संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर 26 जनवरी 2025 को जिला/ तहसील/ ब्लाक स्तर पर मोटरसाइकिल/ साइकिल/ ट्रैक्टर मार्च का आह्वान किया है। इस विषय पर उपस्थित साथियों ने अपने विचार रखे और उसके बाद निर्णय लिया गया कि हमारे संगठन द्वारा आगामी 26 जनवरी 2025 को दोपहर 12:00 बजे से संभल मंडी समिति से ब्लॉक तक मोटरसाइकिल रैली निकाली जाएगी रैली की प्रमुख मांग है, सरकार द्वारा किए गए वादे के अनुसार सभी फसलों के लिए एमएसपी की सी 2+50% के आधार पर घोषणा और खरीदने की गारंटी, किसानों- मजदूरों की ऋण माफी एवं हाल ही में प्रस्तावित कृषि मार्केटिंग नीति का नया मसौदा वापस लेने की है। उल्लेखनीय है कि "कृषि मार्केटिंग की राष्ट्रीय नीति का नये मसौदा" का उद्देश्य कृषि मार्केटिंग प्रणाली का पूर्ण निजीकरण करना है। इस नीति के तहत निजी थोक बाजार स्थापित करने की निजी क्षेत्र को अनुमति देना, प्रसंस्करण कर्ताओं, निर्यातको, संगठित खुदरा विक्रेताओं, थोक खरीदारों द्वारा खेत से सीधे थोक खरीद की अनुमति देना। प्राइवेट ई- ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म अर्थात निजी भागीदारों को ऑनलाइन खरीद बिक्री करने और संचालन की अनुमति देना प्रमुख है। इस नई प्रस्तावित नीति में एमएसपी के संबंध में कोई चर्चा नहीं की गई है। संक्षेप में यदि कहा जाए तो कृषि मार्केटिंग की राष्ट्रीय नीति के प्रस्ताव का मतलब है मार्केटिंग प्रणाली पर कॉरपोरेट जगत का पूर्ण कब्जा हो जाएगा। इसके परिणाम किसान और खेत मजदूरों के लिए बहुत ही विनाशकारी होंगे। इसलिए इन नीतियों का विरोध करना जरूरी है। आज की बैठक में नवकेश सिंह जयवेंद्र सिंह किरतपाल सिंह भगवान सिंह नफीस अहमद उदयवीर सिंह भगत जी कल्लन सिंह विजयपाल सिंह संजय राघव जिला सचिव प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

डीएम एसपी संभल के लिए वरदान अजय शर्मा

हिंदू जागृति मंच की बैठक में संभल के डीएम एसपी की कार्य कुशलता, धैर्य, दूरदर्शिता और सटीक संदेश देने वाले निष्पक्ष अधिकारी बताकर संभल के लिए वरदान बताया गया।

कोट पूर्वी में हिंदू जागृति मंच की बैठक में अपने विचार रखते हुए हिंदू जागृति मंच के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार शर्मा ने कहा कि 24 नवंबर को हिंसक भीड़ ने जिस प्रकार पुलिस और प्रशासन पर नाजायज दबाव बनाकर कोर्ट द्वारा कराई जा रही संवैधानिक कार्यवाही को रोकने का असफल प्रयास किया। ऐसे दंगाई, हिंसक और असामाजिक तत्वों से निपटने का पुलिस और प्रशासन के पास कोई अन्य विकल्प नहीं था। उन्होंने अत्यधिक सूझबूझ, दूरदर्शिता के साथ जो भी कदम उठाया वही उचित और उपयुक्त था। उन्होंने बताया कि संभल में अब से पूर्व जितने भी जिलाधिकारी रहे सब ने संभल के तीर्थों और कूपन को वास्तविक स्थिति में लाने के लिए केवल बोला और कर कुछ नहीं पाए। लेकिन वर्तमान जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने संभल के सभी तीर्थों कूपों को अतिक्रमण मुक्त करने का जीर्णोद्धार करने,उन्हें वजूद में लाकर पर्यटन स्थल बनाने का जो उत्साह जज्बा दिखाया है उसे देखकर केवल यही कहा जा सकता है कि वर्तमान डीएम और एसपी संभल के लिए वरदान सिद्ध हुए हैं। ऐसे डीएम और एसपी के लिए बारंबार नमन और जीवन पर्यंत समाज को आभारी रहना होगा।

प्रदेश महासचिव सुबोध कुमार गुप्ता ने कहा कि संभल के सभी तीर्थ मंदिरों में पूजा कर रहे पुजारी पुरोहित को शासन की ओर से गुजारा भत्ता/मानदेय दिया जाना चाहिए ताकि वहां दीर्घकाल तक अर्थात सदैव धार्मिक आध्यात्मिक गतिविधियां संचालित होती रहे। सभी 19 कूपों को वजूद में लाने, सभी 68 तीर्थों को अतिक्रमण मुक्त करने का अभियान चलाने, संभल तीर्थ परिक्रमा को दिव्य और भव्य बनाने तथा संभल को पर्यटन स्थल घोषित करने का सफल प्रयास करने के लिए अरविंद शंकर शुक्ला, अमित शुक्ला, रानी मोंगिया, वैभव छाबड़ा, विष्णु कुमार, सरिता गुप्ता, अंकुर रस्तोगी, शालिनी रस्तोगी, रमेश छाबड़ा, सरिता गुप्ता आदि अनेक सदस्यों ने संभल के पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों को विशेष रूप से संभल के डीएम एवं एसपी का आभार व्यक्त करते हुए उनके यशस्वी और शतायु बनने की प्रार्थना की। बैठक की अध्यक्षता हिंदू जागृति मंच के नगर अध्यक्ष सुभाष चंद्र मोंगिया ने की तथा संचालन अंकुर रस्तोगी ने किया।

संभल हिंसा मामले में बयान दर्ज करने पहुंची न्यायिक जांच आयोग की टीम

संभल की सदर तहसील क्षेत्र में बीते व जीवीर्ष 24 नवंबर को शाही जामा मस्जिद के दूसरे सर्वे के दौरान हुई हिंसा के मामले में लोगों के बयान दर्ज करने के लिए न्यायिक जांच की तीन सदस्य टीम जस्टिस देवेंद्र कुमार अरोड़ा की अध्यक्षता में निरीक्षण भवन पहुंची जिसमें पूर्व आईपीएस ए के जैन तथा पूर्व आईएएस अमित मोहन प्रसाद भी शामिल है।

जांच आयोग की टीम ने हिंसा प्रभावित इलाकों का दौरा किया साथ ही न्यायिक जांच आयोग की टीम जामा मस्जिद के अंदर पहुंची और निरीक्षण किया और शाही जामा माजिद के सदर जफर अली से जानकारी भी हासिल की।

इस विषय में जानकारी देते हुए शाही जामा मस्जिद के सदर जफर अली एडवोकेट ने बताया कि जांच न्यायिक आयोग की टीम आई थी जांच के लिए वो जामा मस्जिद परिसर में भी गई थी हम लोग वहां पर मौजूद थे उन्होंने हमसे सिर्फ जगह के बारे में पूछा मालूम किया यह क्या है यह हौज है यहां बजू करते हैं इधर से उधर से जीना जाता है यहां कब्रें है यहां पर यह पेड़ है हमने कहा यह दो सौ से चार सौ साल पुराना पेड़ है एक ही पेड़ है दंगे से वायलेंस से संबंधित कोई बात हमसे नहीं पूछी उसके लिए तो हमें वहां जाकर अपना बयान हलफी देना होगा उसके हिसाब से वो हमारा बयान लेंगे।

क्या आज आप अपना बयान दर्ज कराएंगे के सवाल पर उन्होंने कहा कि शायद नहीं क्योंकि मैं अभी फिजिकली और मेंटली थोड़ा रेडी नहीं हूं नेक्स्ट वीक रिटायर्ड जस्टिस साहब ने नेक्स्ट वीक आने को कहा है।