डीएम एसपी संभल के लिए वरदान अजय शर्मा
हिंदू जागृति मंच की बैठक में संभल के डीएम एसपी की कार्य कुशलता, धैर्य, दूरदर्शिता और सटीक संदेश देने वाले निष्पक्ष अधिकारी बताकर संभल के लिए वरदान बताया गया।
कोट पूर्वी में हिंदू जागृति मंच की बैठक में अपने विचार रखते हुए हिंदू जागृति मंच के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार शर्मा ने कहा कि 24 नवंबर को हिंसक भीड़ ने जिस प्रकार पुलिस और प्रशासन पर नाजायज दबाव बनाकर कोर्ट द्वारा कराई जा रही संवैधानिक कार्यवाही को रोकने का असफल प्रयास किया। ऐसे दंगाई, हिंसक और असामाजिक तत्वों से निपटने का पुलिस और प्रशासन के पास कोई अन्य विकल्प नहीं था। उन्होंने अत्यधिक सूझबूझ, दूरदर्शिता के साथ जो भी कदम उठाया वही उचित और उपयुक्त था। उन्होंने बताया कि संभल में अब से पूर्व जितने भी जिलाधिकारी रहे सब ने संभल के तीर्थों और कूपन को वास्तविक स्थिति में लाने के लिए केवल बोला और कर कुछ नहीं पाए। लेकिन वर्तमान जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने संभल के सभी तीर्थों कूपों को अतिक्रमण मुक्त करने का जीर्णोद्धार करने,उन्हें वजूद में लाकर पर्यटन स्थल बनाने का जो उत्साह जज्बा दिखाया है उसे देखकर केवल यही कहा जा सकता है कि वर्तमान डीएम और एसपी संभल के लिए वरदान सिद्ध हुए हैं। ऐसे डीएम और एसपी के लिए बारंबार नमन और जीवन पर्यंत समाज को आभारी रहना होगा।
प्रदेश महासचिव सुबोध कुमार गुप्ता ने कहा कि संभल के सभी तीर्थ मंदिरों में पूजा कर रहे पुजारी पुरोहित को शासन की ओर से गुजारा भत्ता/मानदेय दिया जाना चाहिए ताकि वहां दीर्घकाल तक अर्थात सदैव धार्मिक आध्यात्मिक गतिविधियां संचालित होती रहे। सभी 19 कूपों को वजूद में लाने, सभी 68 तीर्थों को अतिक्रमण मुक्त करने का अभियान चलाने, संभल तीर्थ परिक्रमा को दिव्य और भव्य बनाने तथा संभल को पर्यटन स्थल घोषित करने का सफल प्रयास करने के लिए अरविंद शंकर शुक्ला, अमित शुक्ला, रानी मोंगिया, वैभव छाबड़ा, विष्णु कुमार, सरिता गुप्ता, अंकुर रस्तोगी, शालिनी रस्तोगी, रमेश छाबड़ा, सरिता गुप्ता आदि अनेक सदस्यों ने संभल के पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों को विशेष रूप से संभल के डीएम एवं एसपी का आभार व्यक्त करते हुए उनके यशस्वी और शतायु बनने की प्रार्थना की। बैठक की अध्यक्षता हिंदू जागृति मंच के नगर अध्यक्ष सुभाष चंद्र मोंगिया ने की तथा संचालन अंकुर रस्तोगी ने किया।
Jan 26 2025, 13:28