जनेश्वर मिश्रा जी की 15 पन्द्रवीं पुण्यतिथि के मौके पर उनके चित्र पर मालार्पण कर किया याद
संभल छोटे लोहिया जनेश्वर मिश्रा जी को हमेशा याद करती रहेगी समाजवादी पार्टी आज समाजवादी पार्टी के कार्यकतार्ओं ने संभल समाजवादी पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष एवं प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य फिरोज खाँ के निजि कार्यालय पक्का बाग बहजोई रोड पर छोटे लोहिया के नाम से जाने जाने वाले स्वर्गीय जनेश्वर मिश्रा जी की 15 पन्द्रवीं पुण्यतिथि के मौके पर उनके चित्र पर मालार्पण कर उनके विचारों एवं व्यक्तित्व पर चर्चा की गई गोष्ठी का आयोजन कार कार्यकतार्ओं ने कहा कि वह छोटे लोहिया के नाम से जाने जाते थे और समाजवादी पार्टी उनके विचारों तथा उनके बताए हुए रास्ते पर चलकर आगे बढ़ती रहेगी और आने वाले वक्त में पूरे देश में सपा का जनाधार बड़ेगा ।
आने वाले 2027 के विधानसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन की जीत होगी देश भर से भाजपा का सफाया होगा और देश और प्रदेश में सपा की सरकार बनेगी इस मौके पर सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष फिरोज खाँ ने कहा इस समय में कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी एकजुट हो जाये और पार्टी को और मजबूत बनाने का कार्य करे विधानसभा चुनाव की तैयारी अभी से करें ताकि समय से अपने प्रत्याशीयो को जीता सकें इस अवसर पर वीरेश यादव जबर सिंह यादव राजेश यादव आरिफ खाँ इमरान खान मुखिया आमिर सालिम सुरेंद्र यादव बाबू इरफान गुलाम मुस्तुफा गयाज खाँ मोनिस अब्बास खान रिजवान खान महेश वॉइस शाइन वाहिज आरिफ आदि लोग कार्यक्रम में शामिल रहे।
Jan 22 2025, 19:56