ऑल इंडिया किसान खेत मजदूर संगठन की बैठक का आयोजन किया गया
संभल के गांव भदरौला मेंआज ऑल इंडिया किसान खेत मजदूर संगठन की जिला कमेटी की मासिक बैठक सोमपाल सिंह प्रधान जी की अध्यक्षता संपन्न हुई। बैठक में चर्चा शुरू करते हुए अध्यक्ष श्री सोमपाल सिंह ने कहा कि संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर 26 जनवरी 2025 को जिला/ तहसील/ ब्लाक स्तर पर मोटरसाइकिल/ साइकिल/ ट्रैक्टर मार्च का आह्वान किया है। इस विषय पर उपस्थित साथियों ने अपने विचार रखे और उसके बाद निर्णय लिया गया कि हमारे संगठन द्वारा आगामी 26 जनवरी 2025 को दोपहर 12:00 बजे से संभल मंडी समिति से ब्लॉक तक मोटरसाइकिल रैली निकाली जाएगी रैली की प्रमुख मांग है, सरकार द्वारा किए गए वादे के अनुसार सभी फसलों के लिए एमएसपी की सी 2+50% के आधार पर घोषणा और खरीदने की गारंटी, किसानों- मजदूरों की ऋण माफी एवं हाल ही में प्रस्तावित कृषि मार्केटिंग नीति का नया मसौदा वापस लेने की है। उल्लेखनीय है कि "कृषि मार्केटिंग की राष्ट्रीय नीति का नये मसौदा" का उद्देश्य कृषि मार्केटिंग प्रणाली का पूर्ण निजीकरण करना है। इस नीति के तहत निजी थोक बाजार स्थापित करने की निजी क्षेत्र को अनुमति देना, प्रसंस्करण कर्ताओं, निर्यातको, संगठित खुदरा विक्रेताओं, थोक खरीदारों द्वारा खेत से सीधे थोक खरीद की अनुमति देना। प्राइवेट ई- ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म अर्थात निजी भागीदारों को ऑनलाइन खरीद बिक्री करने और संचालन की अनुमति देना प्रमुख है। इस नई प्रस्तावित नीति में एमएसपी के संबंध में कोई चर्चा नहीं की गई है। संक्षेप में यदि कहा जाए तो कृषि मार्केटिंग की राष्ट्रीय नीति के प्रस्ताव का मतलब है मार्केटिंग प्रणाली पर कॉरपोरेट जगत का पूर्ण कब्जा हो जाएगा। इसके परिणाम किसान और खेत मजदूरों के लिए बहुत ही विनाशकारी होंगे। इसलिए इन नीतियों का विरोध करना जरूरी है। आज की बैठक में नवकेश सिंह जयवेंद्र सिंह किरतपाल सिंह भगवान सिंह नफीस अहमद उदयवीर सिंह भगत जी कल्लन सिंह विजयपाल सिंह संजय राघव जिला सचिव प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
Jan 22 2025, 19:54