संभल में पुलिस चौकी लाए युवक की मौत, एसपी ने जानकारी देते हुए बताया कि ह्रदयगति रुकने से हुई मौत
संभल की रायसत्ती पुलिस चौकी में पूछताछ के लिए लाए गए एक युवक की मौत हो गई। इसकी जानकारी मिलने पर परिजन समेत आसपास के लोग चौकी पहुंच गए और उन्होंने हंगामा काटा।
संभल के नखासा थाना क्षेत्र की रायसत्ती पुलिस चौकी में मोहल्ला खग्गू सराय निवासी इरफान की मौत हो गई है। युवक को किसी मामले में पुलिस पकड़ कर लाई थी। मौत की सूचना पर पहुंचे परिजनों ने हंगामा कर दिया। एएसपी मौके पर पहुंचे और शव अस्पताल भिजवाया है।
मृतक की पत्नी का शबाना का कहना है कि पुलिस किस मामले में पकड़ने गई थी ये जानकारी नहीं दी। बल्कि पकड़ कर पुलिस चौकी ले गई। तबियत खराब होने का भी हवाला दिया तो दवाई नहीं खाने दी। लोगों ने बताया तो मौके पर पहुंचे।
शव जमीन पर पड़ा था। आरोप है कि पुलिस ने मारपीट की है।
वही इस मामले में जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार बिश्नोई ने बताया कि आज करीबन सुबह 11:30 बजे के आसपास एक शफीक बेगम नाम की महिला उसने चौकी रायसत्ती पर उपस्थित होकर एक प्रार्थना पत्र दिया जिसमें उसने बताया कि उसका बेटा अरकान उसको प्रतिदिन उसके साथ मारपीट करता है और घर में जो उसका हिस्सा है उसको उसके 6 लाख रुपए इरफान के माध्यम से दिए गए हैं लेकिन इसके बावजूद ना तो वह पैसे वापस लौट रहा है और न ही वह व्यक्ति यह घर छोड़कर जा रहा है। शफीक बेगम के तीन बच्चे हैं इनके द्वारा क्योंकि आज एप्लीकेशन रायसत्ती चौकी पर दी गई थी इसके बाद महिला ने चौकी मारपीट के संगीन आरोप लगाए थे उन आरोपों की जांच के लिए लेपर्ड को मौके पर भेजा लेपर्ड द्वारा इरफान नामक व्यक्ति है जिसको चौकी रायसत्ती पर लाया गया यहां लाने पर उस व्यक्ति ने बताया कि उसको कुछ दवा खानी है तो पुलिस द्वारा उसको दवा खाने दी गई साथ में उसने चेस्ट पेन की शिकायत की थी उसको उसके बेटे के द्वारा यहां से चौकी से ही अस्पताल ले जाया गया और वहां पर उसे व्यक्ति की शायद हृदय गति रुकने से संभवता उसकी डेथ हो गई है और उसके बाद में उसकी डेड बॉडी को यहां पर चौकी पर ले आया गया और पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और उसकी मृत्यु के कारण को पोस्टमार्टम के बाद में स्पष्ट किया जाएगा लेकिन प्रथम दृष्टया उनकी हृदय गति रुकने से ही मौत हुई है और जो आरोप लगाया जा रहा है कि पुलिस द्वारा उनको दवा नहीं खाने दी गई वह आरोप पूर्णतया निराधार क्योंकि यहां पर चौकी पर सीसीटीवी कैमरे भी लगे हुए हैं यहां पर पिता पुत्र ब मुश्किल कुछ ही समय रुके होंगे और चौकी प्रभारी द्वारा उन्हें स्वयं दवा खाने के लिए दिया गया।
Jan 21 2025, 13:56