यातायात नियम का पालन करने में युवाओं की अहम भूमिका - नाज़िश नसीर
सम्भलः- ह्यूमन केयर चैरिटेबल ट्रस्ट के तत्वाधान में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अन्तर्गत गाधीगिरी के माध्यम से लोगों को यातायात के नियमों का पालन करने के लिए संकल्प के साथ गुलाब का फूल दिये।
सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय (MORTH) द्वारा आयोजित राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह, सड़क सुरक्षा के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए हर साल जनवरी तक पूरे भारत में मनाया जाता है। यह दुर्घटनाओं को रोकने और कम करने तथा जीवन बचाने के लिए जिम्मेदार ड्राइविंग, पैदल यात्री सुरक्षा और बेहतर सड़क बुनियादी ढांचे की आवश्यकता पर प्रकाश डालता है।
संभल बहजोई मार्ग हयात नगर चोमंडा पर पर लोगों को यातायात के नियमो के प्रति जागरूक करते हुए ट्रस्ट के संस्थापक "नाजिश नसीर खांन ने कहाकि जिंदगी अनमोल होती है ,अगर लोग यातायात के नियमों का पालन करना शुरू कर दे तो सड़क हादसो में जांन गंवानो वालो की संख्या मे काफी हद तक कमी आयेगी। कुछ ना समझ लोग यातायात के नियमो की अनदेखी करके खुद ही हादसों को दावत देते है, हमे कभी भी सड़क पर गाडी चलाते समय मोबाइल फोन का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए, बाइक या बड़ा वाहन चलाते समय हमेशा हेलमेट व सीट बेल्ट का इस्तेमाल ज़रूर करना चाहिए, दो पहिए वाहन पर कभी भी तीन सवारी बैठाकर सफर न करे, अगर आप यातायात के नियमों का पालन करते हुए वाहन चलाते है, तो यह आपके साथ साथ दूसरो के लिए भी लाभदायक होगा,।
गाड़ी चलाने के दौरान सावधानी हटने पर अकसर हादसे होते है क्योकि ज़िन्दगी अनमोल होती है ।इस ज़िन्दगी पर दूसरो का भी हक होता हैं, सड़क सुरक्षा, जीवन रक्षा व हेलमेट लगाना है, जीवन क बचाना है व मत करो इतनी मस्ती, जिन्दगी नहीं है सस्ती व दुर्घटना से देर भली आदि नारे लगाए। "रिजवान खान जैन ने कहाकि सड़क हादसों में भारत की भागीदारी पूरे विश्व में 15 प्रतिशत है जोकि गंभीरता दशार्ता है सफर के लिए यातायात नियमों का पालन करना बहुत जरूरी है
नाज़िर खान ने कहाकि यातायात नियम का पालन करने में युवाओं की अहम भूमिका होती है ,अगर युवा नियमों का पालन करने शुरू कर दें ,तो ना सिर्फ हादसे रुकेंगे बल्कि परिवहन विभाग या यातायात पुलिस की कार्यवाही के दायरे में आने से भी बच पाएंगे।
अन्त में गाधीगिरी के माध्यम से लोगों को यातायात के नियमो का पालन करने के लिए गुलाब का फूल देकर यातायात के नियमों का पालन करने की अपील की इस अवसर पर मु जुबैर, रिजवान खांन जैन, मुहम्मद फ़हीम, नाजिश मियाँ, नाज़िर खान आदि शामिल रहे।
Jan 20 2025, 16:32