गर्लफ्रेंड की डिमांड पूरी करने के लिए युवक ने किया बैंक लूटने का प्रयास, साइकिल से अकेले पहुंचा था बैंक!
उत्तर प्रदेश के कानपुर से रविवार को एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया, जहां एक बदमाश साइकिल से अकेले SBI बैंक लूटने निकल पड़ा, हालांकि बैंक पहुंचने पर बैंक कर्मचारियों ने उसे पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया. अब जब पुलिस ने उससे पूछताछ की गई, तो उसने बैंक लूटने की वजह बताई. उसने बताया कि उसकी गर्लफ्रेंड उससे गिफ्ट मांग रही थी. इसलिए उसने ये कदम उठाया.
कानपुर में एसबीआई बैंक को लूटने के इरादे से घुसे छात्र से पुलिस पूछताछ में नई जानकारियां निकल कर आ रही हैं. छात्र ने पुलिस को बताया है कि उसने बैंक लूटने का प्लान इसलिए बनाया, क्योंकि उसकी गर्लफ्रेंड गिफ्ट की डिमांड करती थी और वो गर्लफ्रेंड की डिमांड पूरी करना चाहता था. उसने बैंक लूटने की प्लानिंग इंटरनेट पर वीडियो देख कर की. आरोपी लवी बीएससी का छात्र है और जहां वो रहता है. वहां उसकी इमेज काफी बेहतर है. इसलिए जब उसकी हरकत की जानकारी परिजनों और मोहल्ले वालों को हुई, तो वह भी हैरान रह गए.
साइकिल से बैंक लूटने पहुंचा
बदमाश लवी घाटमपुर के पतारा SBI बैंक में हथियार लेकर घुस गया था. गार्ड से उलझा देखकर बैंक मैनेजर और कैशियर पहुंचे, तो लवी ने उन पर चाकू से हमला कर दिया. हालांकि बैंक मैनेजर और कैशियर ने युवक को पकड़कर रस्सी से बांध दिया. इसके बाद बैंक मैनेजर ने घटना की सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल लुटेरे को पहले अस्पताल पहुंचाया और उसके ठीक होने के बाद पूछताछ शुरू की. लवी बीएससी का छात्र है और वो बैंक लूटने साइकिल पर अकेला गया था, लेकिन अपने साथ एक कट्टा, सूजा और चाकू लेकर बैंक लूटने गया था. इस घटना में बैंक का गार्ड भी घायल हो गया था.
गर्लफ्रेंड ने की थी डिमांड
पुलिस से पूछताछ के दौरान आरोपी लवी ने बताया कि उसकी एक गर्लफ्रेंड है. उसको खुश करने और डिमांड पूरी करने के लिए बैंक लूटने का प्लान बनाया था. लवी ने बताया कि पहले उसने इंटरनेट पर बहुत सारी वीडियो देखी, जिसमें यह देखा कि लूट कैसे की जाती है. उसके बाद एक पुराना कट्टा, सूजा और चाकू का इंतजाम किया. इसके बाद अकेला ही साइकिल लेकर बैंक चल गया और डराने के लिए बैंक के गार्ड पर हमला कर दिया. फिलहाल पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है और आगे की कानूनी कार्रवाई में जुट गई है.
Jan 20 2025, 14:52