बलिया: बीईओ व प्रधानाध्यापक के निधन पर ब्लॉक संसाधन केंद्र नगरा के प्रांगण में शोक सभा का आयोजन
संजीव सिंह बलिया। नगरा में शनिवार को शिक्षा क्षेत्र नगरा के ब्लॉक संसाधन केंद्र के प्रांगण में शनिवार को बीईओ रामप्रतापसिंह की अध्यक्षता में शोक सभा का आयोजन हुआ। इसमें बलिया नगरा व सियर में सेवा दे चुके पूर्व खंड शिक्षा अधिकारी 15-01-2025 को पूर्व बीईओ निर्भय नारायण सिंह के कैंसर से वाराणसी में इलाज के दौरान हुए निधन व 15-01-2025 को ही राधेश्याम प्रसाद प्रoअo प्राथमिक विद्यालय उरैनी के आकस्मिक निधन पर शोक प्रकट किया गया। अंत में दो मिनट मौन रहकर गतात्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना किया गया। प्रधानाध्यापक राधेश्याम प्रसाद एक कर्मठ और समर्पित शिक्षिक थे वहीं एक अच्छे कुशल अधिकारी के रूप में निर्भय नारायण सिंह जिनके सेवा भाव को हमेशा याद रखा जाएगा.इस मौके पर खंड शिक्षा अधिकारी रामप्रताप सिंह, एआरपी दयाशंकर ,ब्रजेश कुमार सिंह 'तेगा', वीरेंद्र प्रताप यादव, राघवेन्द्र प्रताप राही,राजीव नयन पांडेय, ओमप्रकाश, हेमंत यादव, गिरिजेश उपाध्याय, नारायण पांडेय, राकेश कुमार सिंह, सुदीप तिवारी,निर्भय सिंह, बच्चालाल, महबूब आलम,जितेंद्र सिंह एवं आदि समस्त शिक्षक/ शिक्षकाएं उपस्थित रहे
Jan 19 2025, 18:26