बलिय: नगरा अपार के लिए हर न्याय पंचायत में तैनात हो गए पाँच शिक्षक
ओमप्रकाश वर्मा नगरा(बलिया)। ब्लॉक स्तरीय शिक्षण संकुल की मासिक बैठक बीआरसी पर खंडशिक्षा अधिकारी आरपी सिंह की अध्यक्षता में शुक्रवार को हुई. इसमें यू डायस के साथ बच्चों के अपार आईडी जेनरेट करने पर चर्चा की गई. शिक्षा क्षेत्र के 16 न्याय पंचायत के कक्षा एक से 12 तक के सभी 476 विद्यालयों के बच्चों को यू डायस पर अपार आईडी जेनरेट किया जाना है. बीईओ ने शिक्षकों से विद्यालय में नए प्रवेशित बच्चों को बाकी यू डायस और अपार आईडी को जल्द पूरा करने का निर्देश दिया. बताया की अपार आईडी जेनरेट करने के लिए हर न्याय पंचायत से पांच शिक्षकों को जिम्मेदारी दी गई है. आधार में स्पेलिंग को लेकर अपार आईडी जेनरेट करने में आ रही समस्या के बाबत इसे ठीक करने की बात कही गई. बीईओ ने शिक्षकों को बताया कि अपार आईडी डीजी लाकर की तरह ही काम करेगा जिसमें एक से 12 तक के सभी छात्रों का शैक्षिक दस्तावेज ऑनलाइन उपलब्ध रहेगा जो आधार कार्ड से जुड़कर काम करेगा.
Jan 19 2025, 12:35