बलिया:फाइलेरिया उन्मूलन अभियान दस से चलेगा
ओमप्रकाश वर्मा नगरा(बलिया) स्थानीय ब्लॉक क्षेत्र में 10 फरवरी से फाइलेरिया उन्मूलन अभियान चलाया जाएगा. इसकी तैयारी के लिए 23 जनवरी को नगरा ब्लॉक के डबाकरा हाल में खंड विकास अधिकारी की अध्यक्षता में टास्क फोर्स की बैठक होगी. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नगरा के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर राहुल सिंह ने बताया कि नगरा ब्लॉक की 94 ग्राम पंचायतो में फाइलेरिया की दवाएं खिलाने के लिए 231 टीमों का गठन किया गया है. अभियान पर सतर्क दृष्टि रखने के लिए 45 सुपरवाइजरो की ड्यूटी लगाई गई है.
Jan 18 2025, 20:02