बलिया:नगरा प्राचीन दुर्गा मन्दिर स्थित रैन बसेरा में अलाव का इंतजाम, न होने से ठिठुर रहे लोग
ओमप्रकाश वर्मानगरा(बलिया)। कड़ाके की ठण्ड की हाड कपाऊ ठिठुरन से लोग बेहाल है ऐसे में नगरा प्राचीन दुर्गा मन्दिर स्थित रैन बसेरा के प्रांगण में अलाव नहीं जलने से नगारिकों की परेशानी बढ़ गयी है। भाजपा आईटी सेल के जिला संयोजक जयप्रकाश जायसवाल ने मांग की है कि अपने जरुरत से सैकड़ों लोगों का जहां रोज आवागमन है। इस कडाके की ठण्ड में अलाव जलाने की जनहित में आवश्यकता है। ऐसे नगर पंचायत को चाहिए की उपयुक्त स्थान पर अलाव जलाकर लोगों की दिनचर्या में मदद हेतु ठण्ड से राहत पहुचाए।
Jan 17 2025, 23:35