खंड शिक्षा अधिकारी निर्भय नारायण सिंह का असमय निधन चहुंओर शोक की लहर :शिक्षा जगत स्तब्ध
संजीव सिंह बलिया।बलिया में तैनात रहे सीयर ,नगरा में अपनी सेवा दे चुके खंड शिक्षा अधिकारी निर्भय नारायण सिंह अब दुनिया में नहीं रहे। उन्होंने बुधवार को वाराणसी स्थित बीएचयू कैंसर अस्पताल में लम्बी बीमारी कैंसर से ईलाज के दौरान अंतिम सांस ली। उनके निधन की सूचना मिलते ही शिक्षा विभाग में शोक की लहर दौड़ गई। मूल रूप से उनका पैतृक गांव पारा मुबारकपुर (कोपागंज) जिला मऊ के निवासी थे । निर्भय नारायण सिंह बहुत ही हंसमुख मृदुभाषी संवेदनशील अधिकारी थे। उनके दो पुत्र है जो अभी बहुत ही कम उम्र के है इनके देहांत की ख़बर सुनते ही परिवार जनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया। वर्तमान में इनकी तैनाती देवरिया जनपद में थी। इनके देहांत की खबर को सुनते ही देर रात्रि तक बलिया,देवरिया,मऊ के भारी संख्या में अधिकारी ,शिक्षक, कर्मचारी उनके दरवाजे पर शोक संवेदना व्यक्त करने पहुंच गए जिसमे इनके निधन पर गहरा दुख शोक व्यक्त किए बलिया के पूर्व बेसिक शिक्षा अथिकारी मनीराम सिंह, देवरिया बीएसए, बलिया BSA मनीष कुमार सिंह समेत एक दर्जन से अधिक BEO जिसमें खंड शिक्षा अधिकारी रसड़ा माधवेंद्र पाण्डेय ,डायट प्रवक्ता अविनाश सिंह, डायट पकवाईनार से दिवाकर सिंह, ब्रजेश कुमार सिंह'तेगा',एआरपी संजय यादव, राजीव नयन पांडेय, डाक्टर बृजेश यादव, संजीव सिंह, अजय यादव, दिवाकर मौर्य, राकेश कुमार पाण्डेय, अमित कुमार पांडेय, मनीष कुमार यादव, सतीश कुमार,आदि गणमान्य अधिकारीगण शिक्षक कर्मचारी लोग उपस्थित रहे।उनके भाई ने बताया कि कल सुबह में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।
Jan 16 2025, 19:32