अमित शाह ने महाराष्ट्र बीजेपी अधिवेशन में कार्यकर्ताओं को किया संबोधित,विपक्ष पर साधा निशाना, जानें क्या कहा
शिरडी में रविवार को महाराष्ट्र बीजेपी प्रदेश अधिवेशन का आयोजन किया गया. वहीं, महा-अधिवेशन के समापन के अवसर पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं को महाराष्ट्र चुनाव में भारी जीत पर बधाई दी. साथ ही विपक्षी पार्टियों पर भी जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र चुनाव में भारी जीत के बाद पहली बार सब एकत्रित हुए हैं. आप सब ने बहुत बड़ा काम किया है. लोकसभा चुनाव के बाद सभी विरोधी बाहें चढ़ाकर बैठे थे कि महाराष्ट्र में उनकी जीत होगी. लेकिन आप सभी ने उनके इस सपने को चकनाचूर करने का काम किया है.
अमित शाह ने बीजेपी के राज्य स्तरीय अधिवेशन में पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा, ‘आप सबको मालूम नहीं है कि आपने कितना बड़ा काम किया है. उद्धव ठाकरे ने हमारे साथ जो द्रोह किया था, 2019 में विचारधारा छोड़ी थी और बाला साहेब ठाकरे के विचारों को छोड़ा था. झूठ-फरेब करके वे मुख्यमंत्री बने थे. आपने उद्धव ठाकरे को उनकी जगह बताने का काम किया है.’ शाह ने इसी क्रम में इंडिया अलायंस में हो रहे बिखराव पर भी प्रतिक्रिया दी है.
‘साल 2025 में जीत की शुरुआत दिल्ली से होगी’
बीजेपी कार्याताओं को संबोधित करते हुए शाह ने कहा, ‘ महाराष्ट्र ने अस्थिरता की राजनीति को समाप्त करके एक मजबूत देवेंद्र फडणवीस सरकार देने का काम आपने किया है. सब हमारे विरोधी बाहें चढ़ाकर बैठे थे कि लोकसभा के बाद महाराष्ट्र में हमारी विजय होगी. उनके इस सपने को चकनाचूर करने का काम किया है. ‘ शाह ने कहा, ‘ शरद पवार कई वर्षों तक मुख्यमंत्री रहे, लेकिन किसानों की आत्महत्या ने रोक पाए, आपने उन्हें भी उनकी असली जगह दिखा दी
उन्होंने कहा कि दिल्ली में होने वाले विधानसभा चुनाव में भी बीजेपी की जीत होगी. दिल्ली में भी बीजेपी सरकार बनेगी. 2024 के चुनावी साल के आखिरी में महाराष्ट्र ने विजय दिया है. यही सिलसिला जारी रहेगा और साल 2025 में जीत की शुरुआत दिल्ली से होगी. दिल्ली में 5 फरवरी को विधानसभा चुनाव होने हैं जिसके नतीजे 8 फरवरी को आएंगे. इसी क्रम में शाह ने विपक्ष की इंडिया गठबंधन को भी निशाने पर लिया.
इंडी अलायंस की क्या स्थिति है- अमित शाह
अमित शाह ने लोकसभा चुनाव से पहले करीब 32 पार्टियों द्वारा बनाई गई इंडिया गठबंधन पर भी हमला बोला. उन्होंने कहा कि,’यह घमण्डी अलायंस टूटने की शुरुआत हो गई है. इंडी अलायंस की क्या स्थिति उद्धव शिवसेना अलग चुनाव लड़ रहा है. दिल्ली में क्या हुआ. ममता लालु झपटाता रहे है.’ वहीं, शाह ने अपने संबोधन में आगे कहा कि 31 मार्च 2026 तक नक्सलवाद को पूरी तरह से देश से खत्म कर दिया जाएगा. इससे पहले छत्तीसगढ़ के दौरे पर भी उन्होंने नक्सलवाद के खिलाफ सरकार की सख्त नीति की बात की थी.
वहीं, इंडिया गठबंधन में इस बीच प्रदेश चुनाव में बिखराव खुल कर सामने आ रहे हैं. महाराष्ट्र में उद्धव की शिवसेना ने बीएमसी चुनाव अकेले लड़ने का ऐलान किया है. वहीं, दिल्ली में भी इंडिया गठबंधन में शामिल आम आदमी पार्टी और कांग्रेस अलग-अलग चुनाव में है. लोकसभा चुनाव में दोनों इंडिया गठबंधन के तले मैदान में थी.
Jan 12 2025, 20:53