राज्य के 56.62 लाख महिलाओं को सीएम हेमंत ने दिया तोहफा, खटाखट पहुंचे सम्मान की राशि ₹2500
योजना से वंचित महिलाओं को जल्द जोड़ा जाएगा, इस योजना का गलत तरीके से लाभ ले रही है बंद करे : हेमंत सोरेन
रिपोर्टर जयंत कुमार
रांची : झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन राज्य की 56 लाख 61 हजार 791 महिलाओं के खाते में डीबीटी के माध्यम से बढ़ी हुई 2,500 रुपये की राशि ट्रांसफर किया। महिलाओं के खाते में कुल 1415 करोड़ 44 लाख 77 हजार 500 रुपये भेजे गए हैं। सीएम हेमंत सोरेन के साथ ही कार्यक्रम में विभागीय मंत्री इंडिया गठबंधन के विधायक व सांसद भी मौजूद रहे।
मंइयां सम्मान योजना की राशि ट्रांसफर करने के बाद सीएम ने कहा कि अब महिला सरकारी अनाज से केवल अपने परिवार का पेट ही नहीं भरेंगी, बल्कि अपनी जरूरतों की चीज भी खरीद सकेंगी। पौष्टिक आहार भी खरीद सकेंगी। बच्चों को कोचिंग दिला सकेंगी, उच्च शिक्षा भी दिला सकेंगी। साथ ही उन्होंने कहा कि जो इस योजना से वंचित है वैसी महिलाओं को जल्द ही जोड़ा जाएगा। वहीं उन्होंने कहा कि जो गलत और फर्जी तरीके से इसका लाभ ले रही है वह बंद कर दे ताकि जरूरतमंद महिलाओं को इसका लाभ मिल सके।
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मंच से विपक्षी परियों को जवाब देते हुए कहा कि जब हमने एक हजार इस योजना के तहत देना शुरू किया तो विरोधी हमारा मजाक उड़ाते थे और साजिश के तहत विरोधी झूठा वादा करने लगे। हमसे सवाल पूछे जाने लगे कि कहां से पैसा लाओगे हमने उनसे पूछा आप कहां से लाओगे। फिर जब हमने 2500 रुपया चुनाव से पूर्व देने की घोषणा की तो विरोधी को पच नहीं रहा था मगर आपने हमारी बातों पर विश्वास किया इसके लिए बहुत बहुत धन्यवाद। माताएं इन पैसों से बच्चे को पढ़ा सकते हैं, घर का सिलिंडर खरीद सकते हैं, त्योहार में आप कपड़ा भी खरीद सकते हैं।
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में बनी इंडिया गठबंधन की सरकार ने आज साहसिक कदम उठाते हुए झारखंड की महिलाओं के खाते में₹2500 ट्रांसफर किया जिसके बाद महिलाओं की चेहरे में खुशी देखी गई और उन्होंने कहा कि इस राशि से हम अपनी जीविका पालन करेंगे और बच्चों का स्कूल फीस जमा करेंगे और घर की जरूरत के सामानों की खरीदारी करेंगे।
Jan 07 2025, 16:38