/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif StreetBuzz छठ घाट सड़क निर्माण कार्य का हुआ शुभारम्भ Mithlesh Kumar
छठ घाट सड़क निर्माण कार्य का हुआ शुभारम्भ
पेटरवार (बोकारो)
मिथलेश कुमार तेनुघाट पंचायत मुखिया नीलम श्रीवास्तव एवं पंचायत समिति सदस्य अजीत कुमार पांडेय द्वारा छठ घाट सड़क का निर्माण कार्य पूजा अर्चना नारियल फोड़ कर प्रारंभ कराया। लगभग 45 लाख की लागत से सड़क का निर्माण होना है। छठ घाट में आने जाने वाले छठ वर्ती एवं श्रद्धालुओं को जर्जर सड़क होने के कारण काफी कठिनाई होती थी। 25सौ फिट सड़क एवं तीन सौ फिट गार्डवाल का निर्माण होना है। पूर्व विधायक डॉक्टर लंबोदर महतो के द्वारा चुनाव के पूर्व सड़क का शिलान्यास किया गया था। परन्तु कार्य प्रारंभ नहीं हो सका था। इस मौके पुष्पा गुप्ता, उर्मिला गुप्ता, संतोष श्रीवास्तव, तेजनारायण तिवारी, सरोज कुमार, पंकज पाठक, केदार यादव, घनश्याम यादव सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे।

देवीपुर में डब्लू भैया मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ आगाज, 16 टीमें ले रही है भाग
मिथलेश कुमार
पेटरवार (बोकारो) होसिर पश्चिमी पंचायत के देवीपुर मैदान में शुक्रवार को 10 दिवसीय डब्ल्यू भैया मेमोरियल टी ट्वेंटी क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन बीडीओ महादेव कुमार महतो एवं सीओ आफताब आलम ने संयुक्त रूप से किया। इस टूनामेंट का उद्घाटन मैच एनवाइएस होसिर एवं जमकडीह इलेवन के बीच खेला गया। जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 10 ओवर में एनवाइएस होसिर की टीम 111 रन बनाया। वहीं जवाबी पारी खेलते हुए जमकडीह इलेवन की टीम निर्धारित ओवर में 72 रन हीं बना पाई और एनवाइएस होसिर की टीम 39 रन से जीत हासिल किया। इस अवसर पर बीडीओ महादेव कुमार महतो ने कहा कि झारखंड सरकार द्वारा खेल प्रतियोगिता को बढ़ावा देने के लिए प्रखंड एवं पंचायत स्तर पर भी खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है। इससे ग्रामीणों खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा निखारने का मौका मिलता है। सीओ आफताब आलम ने कहा कि खेल प्रतियोगिता के आयोजन से खिलाड़ियों में एक प्रतिस्पर्धा की भावना जागृत होती है और वे आगे चलकर खेल को अच्छे तरीके से खेलते हैं। जिससे उन्हें खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ने का मौका मिलता है। इस टूर्नामेंट में क्षेत्र के 16 टीमें हिस्सा ले रही हैं और टूर्नामेंट का फाइनल मैच 13 जनवरी को खेला जाएगा। मौके से आयोजन समिति के अमित कुमार गुप्ता, उप मुखिया रंजित साव, राजेश जायसवाल, बिनोद राय,ओमप्रकाश शर्मा, संदीप यादव, जैकी प्रजापति, विनय कुमार आदि उपस्थित थे।
बोकारो एसपी ने तेनुघाट में पुलिस और संवेदकों के साथ की बैठक
मिथलेश कुमार 
पेटरवार (बोकारो) बोकारो के पुलिस अधीक्षक (एसपी) मनोज स्वर्गीयारी ने शुक्रवार को तेनुघाट में एक अहम बैठक की। बैठक में अनुमंडल के पुलिस पदाधिकारी और संवेदकों ने भाग लिया। बैठक का मुख्य उद्देश्य उग्रवाद प्रभावित क्षेत्रों में चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा करना और संवेदकों की सुरक्षा सुनिश्चित करना था। एसपी ने संवेदकों से जानकारी ली कि विकास कार्यों के दौरान उन्हें किसी प्रकार की धमकी या लेवी की मांग का सामना करना पड़ रहा है या नहीं। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिया कि ऐसी कोई भी घटना या शिकायत होने पर तुरंत पुलिस को सूचित करें, ताकि त्वरित कार्रवाई की जा सके। संवेदकों ने बैठक के दौरान अपने अनुभव और समस्याएं साझा कीं। एसपी ने विकास कार्यों को बिना रुकावट के पूरा करने के लिए सभी संबंधित विभागों को पुलिस का सहयोग देने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन उग्रवाद प्रभावित क्षेत्रों में शांति और विकास सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह बैठक क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों को गति देने और संवेदकों के मनोबल को बढ़ाने के उद्देश्य से आयोजित की गई थी। बैठक में अनुमंडल के एसडीपीओ बशिष्ठ नारायण सिंह, गोमिया सर्किल के इंस्पेक्टर महेश प्रसाद सिंह, गोमिया थाना प्रभारी नित्यानंद भोगता, तेनुघाट ओपी प्रभारी अजीत कुमार, आईईएल थाना प्रभारी प्रफुल्ल पटेल, चतरोचट्टी प्रभारी दीपक कुमार राणा, ललपनिया प्रभारी शशि कुमार और महुआटांड़ प्रभारी रंजीत कुमार मौजूद थे।
4 करोड़ 81 लाख 34 हज़ार कि लागत से किया जाना था सड़क निर्माण जो भ्रष्टाचार का भेट चढ़ा
पेटरवार (बोकारो)
मिथलेश कुमार सड़क के निर्माण नहीं होने से लोगों को हो रही कठिनाई, कुछ स्थानों पर निर्मित सड़क बनने के साथ ही उखड़ने लगी। निर्माण कार्य में बरती गई अनियमितता।
---- एई ने कहा ब्लैकलिस्टेड करने की प्रक्रिया की जाएगी
--- लंबे समय से कम बंद होने के बाद काम हुआ चालू, सड़क बनने के कुछ ही दिनों के बाद उखड़ने लगी सड़क
--- सड़क का निर्माण नहीं होने से हो रही दुर्घटनाएं
--- 4 करोड़ 81 लाख 34 हज़ार कि लागत से किया जाना था निर्माण

बोकारो जिला के सीमावर्ती क्षेत्रों में स्थित कोह एवं अरजुवा पंचायत में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत 4 करोड़ इक्काशी लाख 34 हज़ार रुपए की लागत से ओसाम से खैराज़ारा भाया मेरुदारु,चिरूवा बेड़ा तक लगभग 10 किलोमीटर तक सड़क निर्माण कार्य को लेकर अक्टूबर 2022 में सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया था। सड़क निर्माण कार्य करने को लेकर संवेदक श्याम बिल्डकॉन प्राइवेट लिमिटेड के द्वारा निर्माण कार्य का शुभारंभ किया गया। जिसके बाद सड़क में गिट्टी व डस्ट के परत बिछा दिए गए और लंबे समय तक सड़क का निर्माण कार्य शुरू नहीं हो सका। जबकि सड़क को अक्टूबर 2023 तक पूरा करना था। शिलान्यास के डेढ़ वर्षो के बाद श्याम बिल्डकॉन प्राइवेट लिमिटेड के द्वारा सड़क का कालीकरण किया जाने लगा। परंतु जैसे-जैसे सड़क का निर्माण हो रहा था। वैसे उसे सड़क उखाड़ना प्रारंभ हो गया। सड़क के निर्माण के 3 महीने भी पूरे नहीं हुए थे। कि सड़क कबड़ना शुरू हो गया। सड़क के निर्माण में गंभीर अनियमितता सामने आई है। वहीं दूसरी और कई किलोमीटर सड़क का निर्माण अभी तक नहीं हुआ है। जिससे लोगों को आवागमन करने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। उपरोक्त स्थान पर बिगत कुछ दिनों से सड़क दुर्घटनाएं भी बढी हुई है सड़क निर्माण कार्य नहीं होने से लोगों में काफी आक्रोश है। सड़क निर्माण कार्य को लेकर स्थानीय ग्रामीणों में जानकी देवी, शिवदयाल मरांडी, उमेश रजवार, बिसनु देव् बेदिया, बबलू बेदिया, मिसिरराम बेदिया सहित अन्य लोगों ने कहा कि सड़क का निर्माण नहीं होने से लोगों को गिट्टी व डस्ट से भरे सड़क में जाने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। कहा कि यह सड़क को कई गांव का आवागमन का मुख्य मार्ग है। पढ़ाई करने के लिए पेटरवार जाने वाले छात्र-छात्राओं को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है आवागमन करने के दौरान छात्र-छात्राएं व ग्रामीण दुर्घटना का शिकार भी हो जा रही है। लोगों ने कहा कि गांव के लोग पेटरवार हॉट सब्जी बेचने के लिए जाते हैं पेटरवार जाने के क्रम में कई बार वह दुर्घटना के शिकार हो जा रहे हैं।
झारखंड सरकार के पेयजल एवं स्वच्छता तथा मध्य निषेध विभाग के मंत्री योगेंद्र प्रसाद ने संबंधित विभाग के अधिकारी से बात कर ठेकेदार के ऊपर कड़ी कार्रवाई करने की बात कही। कहा की हर हाल में इस तरह के कृत्य को बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
मामले पर विभाग के एई निहार रंजन ने टेलीफोनिक कहा कि संवेदक के द्वारा सड़क का निर्माण कार्य नहीं किया जा रहा है तो इसके लिए ठेकेदार को ब्लैकलिस्टेड करने की कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए पत्र लिखा गया है। इस दौरान ठेकेदार की जमा पूंजी जप्त कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
नव वर्ष की सतर्कता को लेकर प्रशाशन ने पिकनिक प्लेस पर चिपकाया सतर्कता पोस्टर
पेटरवार (बोकारो)
मिथलेश कुमार नए वर्ष एक जनवरी को लेकर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी वशिष्ठ नारायण सिंह के निर्देश पर तेनुघाट ओपी प्रभारी अजीत कुमार के द्वारा डैम किनारे किनारे सभी जगहों पर्चा चिपका कर सतर्कता अभियान चलाया। डैम का आगे पीछे जिस जिस जगह पर खतरा या खतरा जैसा महसूस हो या फिर पानी में ज्यादा गहराई हो उन सभी स्थानों पर्चा पर लिख सूचना चिपका दिया गया है, ताकि बाहर से आने वाले सैलानियों को किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं हो। ओपी प्रभारी अपने दल बल के साथ घूम घूम कर क्षेत्र भ्रमण स्थिति की जानकारी लिया। इस मौके तेनुघाट पंचायत मुखिया प्रतिनिधि संतोष श्रीवास्तव घरवाटांड पंचायत मुखिया प्रतिनिधि रामचंद्र यादव, संजय यादव, एस आई मनोज तिर्की,bए एस आई अरविंद सिंह मौजूद थे।

निर्माणाधीन पूल का अधिकारियों ने किया निरीक्षण
पेटरवार (बोकारो) बेरमो अनुमंडल अंतर्गत गोमिया प्रखंड क्षेत्र के नवडंडा में निर्माणाधीन पुल की गुणवत्ता की शिकायत के बाद विभागीय अधिकारियों द्वारा निरीक्षण किया गया। अधिकारियों के अनुसार कार्य को बिल्कुल गुणवत्ता पूर्ण किया जा रहा है। आपको बता दें कि गोमिया प्रखंड के अति सुदूरवर्ती क्षेत्र चुटे पंचायत के नवडंडा गाँव में बन रहे निर्माणाधीन पुल की शिकायत मिलने पर विभागीय अधिकारियों ने उक्त स्थल का निरीक्षण किया। पुल निर्माण में गुणवत्ता के संबंध में अधिकारियों की टीम द्वारा बताया गया कि अच्छी क्वालिटी का सरिया एवं सीमेंट का इस्तेमाल किया जा रहा है। कहा गया कि पुल निर्माण की गुणवत्ता में कोई समझौता नहीं किया जा रहा है। वहीं निर्माणाधीन स्थल पर गैरकानूनी तरीके से पत्थर तोड़े जाने के मामले पर साइट इंचार्ज ने कहा कि वह पत्थरों को तोड़ने के लिए मशीनों का इस्तेमाल कर रहे हैं। अधिकारियों के दिशा निर्देश के अनुसार ही यहां कार्य किया जा रहा है। वही पुल निर्माण से ग्रामीणों में एक नई उम्मीद जगी है, ग्रामीणों के द्वारा बताया गया कि पूल के बन जाने से बरसात के दिनों में ग्रामीणों को मुसीबत का सामना नहीं करना पड़ेगा। कई गांव जो बरसात के दिनों में कट जाते थे, अब वहां आवागमन करने में परेशानी नहीं होगा।
भारत माला परियोजन सिकिदिरी से जैनामोड़ तक फोरलेन निर्माण में चंद्रपुरा ग्राम ग्रामीणों ने 14 फीट चौड़ी पुल की की मांग
पेटरवार (बोकारो)
मिथलेश कुमार भारतमाला परियोजना के तहत सिकिदिरी से जैनामोड़ तक फोरलेन सड़क निर्माण का कार्य जोरों पर है। इस परियोजना से जहां क्षेत्र के विकास को गति मिलेगी, वहीं ग्रामीण इलाकों में कुछ समस्याएं भी उभर कर सामने आ रही हैं। पेटरवार प्रखंड के चंद्रपुरा में स्थानीय ग्रामीणों ने 14 फीट चौड़े पुल और रास्ते की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। ग्रामीणों का कहना है कि यदि पुल की चौड़ाई 14 फीट नहीं होगी, तो इससे उनके दैनिक जीवन और आवागमन में भारी कठिनाई होगी। क्षेत्र के दो हिस्सों में बंट जाने से बाजार जाने और अन्य जरूरी गतिविधियों के लिए लोगों को लंबा रास्ता तय करना पड़ेगा। ग्रामीणों में अनिल कुमार महतो,सावन महतो, आसिष कुमार, पुरनी देवी,परण महतो, सुरेश कुमार, झमन महतो सहित भारी संख्या में उपस्थित लोगों ने कहा कि पुल और रास्ता पर्याप्त चौड़ा न होने पर क्षेत्रीय विकास की धारणा अधूरी रह जाएगी। प्रदर्शन में बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीण शामिल थे, जिन्होंने अपनी मांग को लेकर प्रशासन से उचित कदम उठाने की अपील की। ग्रामीणों ने फोरलेन निर्माण से जुड़ी एजेंसी और जिला प्रशासन से आग्रह किया है कि पुल और रास्ते की चौड़ाई को स्थानीय जरूरतों के हिसाब से बढ़ाया जाए, ताकि क्षेत्र का संतुलित विकास हो सके और लोगों को अनावश्यक समस्याओं का सामना न करना पड़े। मामले पर स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि सड़क निर्माण करने वाली कंपनी के द्वारा बताया गया था कि संसद का अनुशंसा जो ग्रामीणों की मांग है उसे अनुरूप कार्य किया जाए परंतु सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी के अनुशंसा के बाद भी 14 फीट पुल का निर्माण नहीं किया जा रहा है।
----------------------
मामले पर एनएचआई के अधिकारी ने बताया कि ग्रामीणों के मांग के अनुरूप 12 फिट पुल का निर्माण किया जा रहा है।सड़क के निर्माण के लिए जो भी माप दंड रहता है ।उसके अनुरूप कार्य करना पड़ता है।
तेनुघाट जलाशय में 6 लाख मछलियों की अंगुलिकाओं का संचयन, मत्स्य पालन को मिलेगा बढ़ावा
पेटरवार (बोकारो)
मिथलेश कुमार बेरमो अनुमंडल स्थित तेनुघाट के पतकी में मंत्री, पेयजल एवं स्वच्छता सह उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग के योगेंद्र प्रसाद के निर्देशानुसार, पेटरवार प्रखंड के 20 सूत्री अध्यक्ष मुकेश कुमार महतो के नेतृत्व में बोकारो जिला मत्स्य विभाग द्वारा तेनुघाट जलाशय के पतकी पंचायत अंतर्गत बगजोबरा घाट में 6 लाख मछलियों की अंगुलिकाओं का संचयन किया गया। मौके पर जिला परिषद सदस्य माला कुमारी, मत्स्य विभाग के बड़बाबू त्रिलोक कुमार, माणिक केवट और समिति के दर्जनों सदस्य उपस्थित रहे। यह पहल क्षेत्र में मत्स्य पालन को बढ़ावा देने और जलाशय के बेहतर उपयोग के उद्देश्य से की गई। इस आयोजन से न केवल स्थानीय मत्स्यपालकों को लाभ होगा, बल्कि रोजगार के अवसर भी सृजित होंगे। अध्यक्ष मुकेश कुमार महतो ने कहा कि सरकार ग्रामीण क्षेत्रों में आर्थिक समृद्धि लाने के लिए लगातार काम कर रही है। मछली उत्पादन के क्षेत्र में यह कदम एक मील का पत्थर साबित होगा। मौके पर उपस्थित जिला परिषद माला कुमारी ने कहा कि इस पहल से जलाशय के आसपास के लोगों को सीधा लाभ मिलेगा। कार्यक्रम में विभाग के अन्य अधिकारियों और ग्रामीणों ने भी सक्रिय भागीदारी की। मत्स्य विभाग की यह पहल राज्य में मछली उत्पादन को बढ़ावा देने के साथ-साथ पर्यावरण संतुलन बनाए रखने में भी मददगार साबित होगी।
मंत्री योगेंद्र प्रसाद ने स्वतंत्रता सेनानी जीतराम बेदिया की जयंती पर अर्पित की श्रद्धांजलि, कहा- 'झारखंड की माटी वीरों की माटी है'
पेटरवार (बोकारो)
मिथलेश कुमार बेरमो अनुमंडल स्थित पेटरवार प्रखंड के कोह ग्राम में आयोजित स्वतंत्रता सेनानी अमर शहीद जीतराम बेदिया की जयंती समारोह में झारखंड सरकार के पेयजल एवं स्वच्छता, उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग के मंत्री योगेंद्र प्रसाद जी शामिल हुए। मंत्री ने शहीद जीतराम बेदिया के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की और उन्हें नमन किया।इस अवसर पर मंत्री योगेंद्र प्रसाद ने झारखंड की वीरभूमि को याद करते हुए कहा, "झारखंड की माटी वीरों की माटी है। महान स्वतंत्रता सेनानी जीतराम बेदिया ने अत्याचारी अंग्रेजों और शोषक महाजनों के खिलाफ जो संघर्ष किया, वह आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणादायक है। उन्होंने समाज के हर वर्ग को संगठित कर अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ मजबूत लड़ाई लड़ी। उनके संघर्ष, बलिदान और विचारों को हमें आत्मसात करने की आवश्यकता है।"मंत्री ने यह भी कहा कि झारखंड के महान क्रांतिकारियों की वीर गाथाओं को जन-जन तक पहुँचाना हमारा दायित्व है। उनके अद्वितीय बलिदान और योगदान को हमेशा याद रखा जाएगा। समारोह के दौरान समिति के सदस्यों ने मंत्री को एक मांग पत्र सौंपा, जिसमें शहीद जीतराम बेदिया की प्रतिमा स्थापित करने समेत अन्य विकास कार्यों की मांगें शामिल थीं। मंत्री ने समिति की मांगों को गंभीरता से लेते हुए हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया।कार्यक्रम में क्षेत्र के गणमान्य व्यक्तियों और बड़ी संख्या में ग्रामीणों की उपस्थिति ने इसे ऐतिहासिक बना दिया। समारोह के जरिए अमर शहीद जीतराम बेदिया के योगदान को याद कर उनके प्रति सम्मान व्यक्त किया गया।
मंत्री ने किया मेले का उद्घाटन
पेटरवार (बोकारो)
मिथलेश कुमार तेनुघाट डैम के स्पेलव गेट के पास प्रत्येक वर्ष नए साल के उपलक्ष्य पर लगभग एक माह तक चलने वाले मेला का उदघाटन गोमिया विधानसभा के विधायक एवं झारखंड सरकार के पेय जल एवं स्वच्छता सह मद्द उत्पाद निषेध मंत्री द्वारा फीता काट कर किया गया। इस दौरान उन्होंने कहा कि तेनुघाट को पूर्व में मैने संवारने ही सजाया और संवारा है आगे भी मैं ही करूंगा। बहुत जल्द तेनुघाट पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा। उन्होंने आगे कहा कि 2014 में जब तेनुघाट पूर्ण रूप से अंधकार में डूबा पड़ा था तब मैने ही रोशन करने का काम किया था, अब बहुत जल्द बदलाव दिखेगा। इस मौके पर जिला परिषद माला कुमारी, मुखिया नीलम श्रीवास्तव, पूर्व मुखिया रेखा सिन्हा, संतोष श्रीवास्तव उर्फ मुन्ना, नारायण प्रजापति, निशु सिन्हा, दीपक कुमार गुप्ता, राजन नायक, संजय शर्मा, कुलदीप प्रजापति, मिथुन चंद्रवंशी सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे।