रांची रेलवे ने सिरमटोली-मेकन फ्लाईओवर के लिए फिर दिया ब्लॉक, कई ट्रेनें हुई रद्द कई के रूट में बदलाव
रिपोर्टर जयंत कुमार
रांची : राजधानी रांची के सिरमटोली-मेकन फ्लाइओवर में केबल स्टे ब्रिज बनाने के लिए रेलवे ने एक बार फिर ब्लॉक दिया है। इस रेलवे ट्रैक के ऊपर केवल स्टे ब्रिज बनाने के लिए रेलवे ने 7 जनवरी से 16 जनवरी तक के लिए पथ निर्माण विभाग को ब्लॉक दे दिया है। रेलवे की ओर से इसके लिए शिड्यूल तय हो गया है।
रेलवे ने केबल स्टे ब्रिज के लिए दो पेज में ब्लॉक दिया है पहले 7 से 12 जनवरी तक रोजाना 4 घंटे का ब्लॉक रहेगा। वहीं,13 जनवरी से 16 जनवरी तक रोजाना 2 घंटे का ब्लॉक दिया गया है।
अभी केबल स्टे ब्रिज में तीन सेगमेंट का काम बाकी है। इस बार ब्लॉक की समाप्ति के बाद केबल के स्ट्रेंथनिंग पर काम किया जायेगा। कार्य पूरा करने के लिए फिर ब्लॉक की जरूरत होगी। फिलहाल कंपनी की ओर से रांची रेलवे लाइन के ऊपर केबल स्टे ब्रिज का काम हो रहा है। कंपनी रेलवे लाइन के दोनों ओर से काम कर रही है। दोनों ओर क्रेन लगाये गये हैं।
ब्लॉक के कारण कुछ ट्रेनों को रद्द व कई ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन किया गया है। ट्रेन संख्या 18602/18601 हटिया-टाटानगर-हटिया एक्सप्रेस सात से 16 जनवरी तक रद्द रहेगी।
ट्रेन संख्या 18628/18627 रांची-हावड़ा-रांची एक्सप्रेस सात एवं 12 जनवरी को रद्द रहेगी।
ट्रेन संख्या 68036/68035 हटिया-टाटानगर-हटिया मेमू सात से 12 जनवरी तक रद्द रहेगी।
ट्रेन संख्या 58663/58664 हटिया-सांकी-हटिया मेमू व ट्रेन संख्या 18036/18035 ट्रेन रद्द रहेगी।
हटिया-खड़गपुर-हटिया एक्सप्रेस सात से 16 जनवरी तक रद्द रहेगी। वहीं ट्रेन संख्या 18175/18176 हटिया-झारसुगुड़ा-हटिया एक्सप्रेस सात से 12 जनवरी तक रद्द रहेगा।
ट्रेन संख्या 58034/58033 रांची-बोकारो स्टील सिटी-रांची मेमू सात से 16 जनवरी तक रद्द रहेगी। रेलवे ने नववर्ष व क्रिसमस को लेकर ट्रेनों में भीड़ को देखते हुए एक सप्ताह के लिए ब्लॉक हटा दिया था।
समय परिवर्तन
ट्रेन संख्या 20887 रांची-वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस सात से 12 जनवरी तक निर्धारित प्रस्थान समय के स्थान पर 30 मिनट विलंब से रांची से प्रस्थान करेगी।
मार्ग परिवर्तन
ट्रेन संख्या 07255 हैदराबाद-पटना स्पेशल एक्सप्रेस 8 जनवरी को अपने निर्धारित मार्ग राउरकेला- रांची- कोटशिला के स्थान पर परिवर्तित मार्ग राउरकेला-सिनी-चांडिल-मुरी-कोटशिला होकर चलेगी। ट्रेन संख्या 13425 मालदा टाउन-सूरत एक्सप्रेस 11 जनवरी को अपने निर्धारित मार्ग कोटशिला-मुरी-रांची-राउरकेला के स्थान पर परिवर्तित मार्ग कोटशिला-मुरी-चांडिल- सिनी-राउरकेला होकर चलेगी।
ट्रेन संख्या 07055 रक्सौल- सिकंदराबाद स्पेशल एक्सप्रेस 7 जनवरी को अपने निर्धारित मार्ग कोटशिला-मुरी-रांची-राउरकेला के स्थान पर परिवर्तित मार्ग कोटशिला-मुरी-चांडिल-सिनी-राउरकेला होकर चलेगी।
Jan 05 2025, 12:37
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
8.6k