/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png StreetBuzz ठंड को देखते हुए सभी सरकारी व निजी विद्यालय को 6 और 7 जनवरी को पूर्णतः बंद रखने का उपायुक्त ने दिया निर्देश Ranchi
ठंड को देखते हुए सभी सरकारी व निजी विद्यालय को 6 और 7 जनवरी को पूर्णतः बंद रखने का उपायुक्त ने दिया निर्देश


रिपोर्टर जयंत कुमार 

रांची : रांची जिले में शीत लहर की वजह से अत्याधिक ठंड का प्रकोप बढ़ गया है। जिसे देखते हुए रांची उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री के द्वारा जिले सभी विद्यालयों को दो दिन तक बंद रखने का दिया निर्देश। 

शीत लहर के प्रकोप के कारण विद्यालय में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को कठिनाईयों का सामना न करना पड़ इसलिए 6 और 7 जनवरी को जिले के सभी सरकारी उच्च / मध्य / प्राथमिक विद्यालय एवं सभी निजी विद्यालय पूर्णतः बंद रखने के निर्देश दिए है।

साथ में उन्होंने निर्देश दिया कि सभी कोटि के सरकारी विद्यालय के प्रधानाध्यापक एवं कार्यरत शिक्षक / शिक्षकेत्तर कर्मी उक्त अवधि में नियत समय पर विद्यालय में उपस्थित रहते हुए विद्यालयी कार्य का सम्पादन करना सुनिश्चित करेंगे।

रांची में 6 जनवरी को होने वाले मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान कार्यक्रम की तैयारी पूरी


रिपोर्टर जयंत कुमार 

 

रांची : राजधानी रांची के नामकुम स्थित आर्मी ग्राउंड खोजा टोली में 06 जनवरी 2025 को होने वालें राज्यस्तरीय कार्यक्रम मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान कार्यक्रम की तैयारी को लेकर रांची उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री ने आज सभी सम्बंधित जिला स्तरीय वरीय पदाधिकारियों, पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक करते हुए उन्हें विधि व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था एवं सुगम यातायात बनाए रखने के लिए बैठक आयोजित की।

रांची डीसी मंजूनाथ भजन्त्री द्वारा राज्यस्तरीय मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान कार्यक्रम की तैयारी की क्रमवार समीक्षा करते हुए सभी सम्बंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश दिया। इस कार्यक्रम से सम्बंधित सभी व्यवस्था जैसे- अतिथियों से सम्बंधित सभी व्यवस्था, लाभुकों के खाने, पेय जल, बैठने की व्यवस्था, शौचालय की व्यवस्था, बिजली सम्बन्धी व्यवस्था, पार्किंग, बस एवं वाहनों के लिए रुट मार्किंग, अग्निश्मन, मेडिकल टीम, साइनेज, एम्बुलेंस, हर सेक्टर में पेय जल की व्यवस्था एवं अन्य सभी व्यवस्था ससमय कराने को कहा गया।

हर सेक्टर पर दंडाधिकारी/पुलिस पदाधिकारी की तैनाती 

पुरे कार्यक्रम स्थल को सेक्टरवार बाटा गया है। प्रत्येक सेक्टर में

दंडाधिकारी/पुलिस पदाधिकारी की तैनाती की जा रही है। जो सभी विधि व्यवस्था को संभालेगें। साथ ही इतने बड़े कार्यक्रम आयोजन को लेकर ट्रैफिक की समस्या उत्पन्न ना हो इसके लिए QRT टीम तैनात रहेगी जो पूरी तरह ट्रैफिक को सुगम बना कर रखने की जिम्मेदारी निभाएंगे।

झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने जारी की 8वीं और 9वी कक्षा के परीक्षा शिड्यूल्ड

रिपोर्टर जयंत कुमार 

रांची : झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) ने 8वीं व 9वीं बोर्ड परीक्षा का शिड्यूल जारी कर दिया गया है। 8वीं बोर्ड परीक्षा 28 जनवरी और 9वीं बोर्ड परीक्षा 29 व 30 जनवरी को होगी। 8वीं बोर्ड परीक्षा दो पालियों में होगी।

8वीं बोर्ड परीक्षा शिड्यूल

8वीं बोर्ड परीक्षा दो पालियों में ली जाएगी। पहली पाली सुबह 9.45 बजे से दोपहर 1 बजे तक होगी। इसमें हिंदी, अंग्रेजी और अतिरिक्त भाषा विषय में किसी एक की परीक्षा होगी। 

दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 2 से शाम 5:15 बजे तक होगी। इसमें गणित, विज्ञान और सामाजिक विज्ञान विषय की परीक्षा होगी। परीक्षा ओएमआर शीट पर ली जाएगी। इसमें 50 अंक के बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे। वहीं, 100 अंक का आतंरिक मूल्यांकन विद्यालय स्तर पर होगा।

 परीक्षा के लिए परीक्षार्थी अपना एडमिट कार्ड 18 जनवरी से जैक की वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं।

9वीं बोर्ड परीक्षा शिड्यूल

9वीं बोर्ड परीक्षा 29 जनवरी से शुरू होगी। इस परीक्षा में 40 अंक के बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे। 10 अंक का आंतरिक मूल्यांकन विद्यालय स्तर पर किया जाएगा। 9वीं बोर्ड में 5 मुख्य विषयों की परीक्षा ओएमआर शीट पर होगी।

रांची रेलवे ने सिरमटोली-मेकन फ्लाईओवर के लिए फिर दिया ब्लॉक, कई ट्रेनें हुई रद्द कई के रूट में बदलाव


रिपोर्टर जयंत कुमार 

रांची : राजधानी रांची के सिरमटोली-मेकन फ्लाइओवर में केबल स्टे ब्रिज बनाने के लिए रेलवे ने एक बार फिर ब्लॉक दिया है। इस रेलवे ट्रैक के ऊपर केवल स्टे ब्रिज बनाने के लिए रेलवे ने 7 जनवरी से 16 जनवरी तक के लिए पथ निर्माण विभाग को ब्लॉक दे दिया है। रेलवे की ओर से इसके लिए शिड्यूल तय हो गया है।

रेलवे ने केबल स्टे ब्रिज के लिए दो पेज में ब्लॉक दिया है पहले 7 से 12 जनवरी तक रोजाना 4 घंटे का ब्लॉक रहेगा। वहीं,13 जनवरी से 16 जनवरी तक रोजाना 2 घंटे का ब्लॉक दिया गया है। 

अभी केबल स्टे ब्रिज में तीन सेगमेंट का काम बाकी है। इस बार ब्लॉक की समाप्ति के बाद केबल के स्ट्रेंथनिंग पर काम किया जायेगा। कार्य पूरा करने के लिए फिर ब्लॉक की जरूरत होगी। फिलहाल कंपनी की ओर से रांची रेलवे लाइन के ऊपर केबल स्टे ब्रिज का काम हो रहा है। कंपनी रेलवे लाइन के दोनों ओर से काम कर रही है। दोनों ओर क्रेन लगाये गये हैं।

ब्लॉक के कारण कुछ ट्रेनों को रद्द व कई ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन किया गया है। ट्रेन संख्या 18602/18601 हटिया-टाटानगर-हटिया एक्सप्रेस सात से 16 जनवरी तक रद्द रहेगी।

ट्रेन संख्या 18628/18627 रांची-हावड़ा-रांची एक्सप्रेस सात एवं 12 जनवरी को रद्द रहेगी। 

ट्रेन संख्या 68036/68035 हटिया-टाटानगर-हटिया मेमू सात से 12 जनवरी तक रद्द रहेगी।

ट्रेन संख्या 58663/58664 हटिया-सांकी-हटिया मेमू व ट्रेन संख्या 18036/18035 ट्रेन रद्द रहेगी।

 हटिया-खड़गपुर-हटिया एक्सप्रेस सात से 16 जनवरी तक रद्द रहेगी। वहीं ट्रेन संख्या 18175/18176 हटिया-झारसुगुड़ा-हटिया एक्सप्रेस सात से 12 जनवरी तक रद्द रहेगा।

ट्रेन संख्या 58034/58033 रांची-बोकारो स्टील सिटी-रांची मेमू सात से 16 जनवरी तक रद्द रहेगी। रेलवे ने नववर्ष व क्रिसमस को लेकर ट्रेनों में भीड़ को देखते हुए एक सप्ताह के लिए ब्लॉक हटा दिया था।

समय परिवर्तन

ट्रेन संख्या 20887 रांची-वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस सात से 12 जनवरी तक निर्धारित प्रस्थान समय के स्थान पर 30 मिनट विलंब से रांची से प्रस्थान करेगी।

मार्ग परिवर्तन

 ट्रेन संख्या 07255 हैदराबाद-पटना स्पेशल एक्सप्रेस 8 जनवरी को अपने निर्धारित मार्ग राउरकेला- रांची- कोटशिला के स्थान पर परिवर्तित मार्ग राउरकेला-सिनी-चांडिल-मुरी-कोटशिला होकर चलेगी। ट्रेन संख्या 13425 मालदा टाउन-सूरत एक्सप्रेस 11 जनवरी को अपने निर्धारित मार्ग कोटशिला-मुरी-रांची-राउरकेला के स्थान पर परिवर्तित मार्ग कोटशिला-मुरी-चांडिल- सिनी-राउरकेला होकर चलेगी।

ट्रेन संख्या 07055 रक्सौल- सिकंदराबाद स्पेशल एक्सप्रेस 7 जनवरी को अपने निर्धारित मार्ग कोटशिला-मुरी-रांची-राउरकेला के स्थान पर परिवर्तित मार्ग कोटशिला-मुरी-चांडिल-सिनी-राउरकेला होकर चलेगी।

झारखंड प्रशासनिक सेवा के 7 अधिकारियों को मिला आईएएस में प्रमोशन,भारत सरकार का अधिसूचना जारी

रांची :साल 2024 का अंतिम दिन झारखंड प्रशासनिक सेवा के सात अधिकारियों के लिए अच्छी खबर लेकर आया है. इन अफसरों को भारतीय प्रशासनिक सेवा में प्रोन्नति मिली है. 

भारत सरकार के कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग ने इस बाबत अधिसूचना जारी करते हुए राज्य सरकार को इससे अवगत करा दिया है. हाल ही में यूपीएससी ने इन अधिकारियों का इंटरव्यू लिया था.

आईएएस बने अधिकारियों की सूची

सुधीर बारा

अनिल कुमार तिर्की

शैल प्रभा कुजूर

नीलम लता

संदीप कुमार 

पशुपति नाथ मिश्रा

राजकुमार गुप्ता

इसके पूर्व जुलाई में 24 पदाधिकारी बने थे आईपीएस 

 इससे पहले जुलाई 2024 में झारखंड पुलिस सेवा के 24 पदाधिकारियों की आईपीएस में प्रोन्नति मिली थी. तब मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सभी प्रोन्नत आईपीएस को पिन और बैज लगाकर सम्मानित किया था.

 उन्होंने कहा था कि इनसे जुड़ी फाइल कई बार आती रही, लेकिन आखिरकार झारखंड पुलिस सेवा के पदाधिकारियों को भारतीय पुलिस सेवा में प्रोन्नति मिल गई. उस लिस्ट में सरोजिनी लकड़ा और एमेल्डा एक्का झारखंड की पहली ऐसी दो महिला आईपीएस बनीं, जिन्होंने स्पोर्ट्स कोटा से कांस्टेबल बनकर करियर की शुरुआत की थी.

अब सरकारी कामकाज में होगी सुविधा

बता दें कि झारखंड में आईएएस के स्वीकृत पदों के विरुद्ध अधिकारी नहीं हैं. ऐसे में राज्य प्रशासनिक सेवा के सात अधिकारियों को भारतीय प्रशासनिक सेवा में प्रोन्नति मिलने के बाद झारखंड सरकार ने राहत की सांस ली है.

 अधिकारियों की कमी के कारण सरकारी कामकाज में परेशानी हो रही थी. अब 7 नये आइएएस के मिलने से सरकारी कामकाज में सुविधा होगी. जल्द ही विभिन्न विभागों में इन अधिकारियों की पोस्टिंग की जाएगी. वर्तमान समय में कई अधिकारियों को एक से अधिक विभागों की जिम्मेदारी दी गई है. स्वाभाविक रुप से इस वजह से सरकार के कामकाज पर असर पड़ता है.

फेडरेशन ऑफ ऑल व्यापार संगठन के सदस्यों ने पंडरा के घटनास्थल का किया निरीक्षण, सीएम और SSP को ज्ञापन देकर कार्रवाई की मांग की


रिपोर्टर जयंत कुमार 

रांची: राजधानी रांची में कल 30 दिसंबर को अपराधियों ने पुलिस के दावों को ध्वस्त करते हुए पंडरा ओपी क्षेत्र में दिनदहाड़े लूटपाट की घटना को अंजाम दिया और एक को मारी थी गोली। पुलिस पूरे मामले की छानबीन में लग गई है। 

आज फेडरेशन ऑफ ऑल व्यापार संगठन के सदस्यों ने, पंडरा स्थित घटना स्थल के पास सुमित गुप्ता को गोली मारे जाने के मामले में सिटी एसपी से मिलकर मामले में त्वरित कार्रवाई और घटना में संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग की। इसी दौरान व्यापार संगठन के सदस्य घायल सुमित गुप्ता के भाई विनीत गुप्ता से मुलाकात कर उनका हाल-चाल जाना। 

पंडरा, कृषि बाजार के निकट, व्यवसायी से करीब 13 लाख की लूट करने और गोली मारे जाने की घटना पर फेडरेशन ऑफ ऑल व्यापार संगठन के सदस्यों ने संज्ञान ले कर व्यवसायी नीरज गुप्ता से मुलाकात कर मामले का जायजा लिया। ऐसे घटना से व्यवसायियों में काफी रोष है। फेडरेशन के सदस्यों ने मुख्यमंत्री, एसएसपी और पंडरा ओपी थाना प्रभारी को ज्ञापन दे कर ठोर कार्रवाई करने की मांग की। इस प्रतिनिधिमंडल में अध्यक्ष दीपेश निराला, उपाध्यक्ष उमाशंकर सिंह, रेणुका तिवारी, विनोद जैन बेगवानी और हरीश नागपाल सहित अन्य सदस्यगण सम्मिलित थे।

बिहार में BPSC छात्रों का आंदोलन हुआ तेज, छात्रों के ऊपर हुए लाठी चार्ज के बाद बना सियासी अखाड़ा

रिपोर्टर जयंत कुमार 

पटना : बिहार एक बार फिर से चर्चा में बना हुआ है। वजह केवल एक ही है, बीपीएससी की 70वीं प्रारंभिक परीक्षा। इस परीक्षा को लेकर छात्रों और सरकार के बीच चल रहा शिक्षा सत्याग्रह। पिछले 12 दिनों से लगातार राजधानी के गर्दनीबाग स्थित धरना स्थल पर बीपीएससी के अभ्यर्थी लगातार अपनी मांगों को बुलंद किए हुए हैं।

इस शिक्षा सत्याग्रह की शुरुआत के बाद शुरू के कुछ दिन तो दिलीप जुड़े रहे लेकिन बाद में कई कोचिंग संचालक इससे जुड़ते चले गए। लेकिन एक खास बात यह भी है कि अब तक इस मामले में किसी को जेल हुई तो वह एकमात्र नाम दिलीप को ही हुई है। इस सत्याग्रह में बहुत चर्चित शिक्षक खान सर को भी उल्टे पांव वापस लौटना पड़ा था।अभ्यर्थियों ने ही खुद यहां तक कह दिया था कि अगर यहां कोई राजनीतिक रोटी सेंकने के लिए आ रहा है तो वह इस जगह से चले जाए लेकिन अगर कोई इंसाफ दिलाने की नियत से साथ देना चाहता है तो उसका स्वागत है। तो इसे समझ सकते हैं कि छात्र अपने करियर को लेकर कितने सजक नजर आ रहे हैं वह किसी से समझौता नहीं करना चाहते।

उसी शिक्षा सत्याग्रह में जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर द्वारा अभ्यर्थियों से कही गई बात ने इसे चर्चा के दूसरे मोड पर ला कर के खडा कर दिया है।एक वीडियो भी तेजी से वायरल हुआ, जिसमें जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर रविवार की देर रात धरना स्थल पर जाड़े में ओढ़े जाने वाले कंबल की फंडिंग की बात कह रहे हैं। हालांकि उनकी इस बात का मौके पर उपस्थित अभ्यर्थी पुरजोर तरीके से विरोध भी करते दिखे।

रविवार शाम यहां हालात उस वक्त बिगड़ गए जब परीक्षार्थियों ने बैरिकेडिंग तोड़कर आगे बढ़ने की कोशिश की और पुलिस ने बल प्रयोग किया। और छात्रों के ऊपर लाठी चार्ज और वाटर कैनन का प्रयोग किया गया। अभ्यर्थियों के बेरहमी से पीटे जाने के बाद बिहार सरकार प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थयों से बात करने को तैयार हो गई है। इसकी जानकारी जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने दी है। इसके बाद भी अभ्यर्थी संतुष्ट नही नजर आ रहे है। छात्रों का क्या कहना है यह आपको बताते हैं,,,

बिहार में बढ़ी भूमि सर्वे की डेटलाइन, नीतीश सरकार ने बिहारवासियों को नए साल पर दी बड़ी सौगात

रिपोर्टर जयंत कुमार 

पटना : बिहार भूमि सर्वे को लेकर कई तरह की बातें अक्सर होती रहती हैं। बिहार सरकार ने बिहारवासियों को नए साल पर बड़ी सौगात दी है। साल के अंत में सरकार ने उन बातों को काफी हद तक स्पष्ट करते हुए बदले प्रावधानों की जानकारी दी। बिहार सरकार ने बिहार भूमि सर्वे को पूरा करने की समय सीमा जुलाई 2026 तक कर दी है। 

बिहार में अपनी जमीन का सर्वे करवा रहे लोगों को सीएम नीतीश कुमार ने नये वर्ष के मौके पर बिहारवासियों को एक बड़ी सौगात देते हुए। जमीन मालिकों को अपनी जमीन की सर्वे करवाने के लिए विशेष सहूलियत देने की घोषणा की है। भूमि सुधार विभाग के अनुसार जमीन सर्वे की प्रक्रिया जुलाई 2025 की जगह अब जुलाई 2026 में पूरी की जाएगी, ताकि किसी भी स्तर पर जमीन मालिकों को परेशानी नहीं हो।

बिहार सरकार ने नियम में किए है बदलाव, जाने यहां

पहले जमीन का सर्वे करने के लिए अधिसूचना की तिथि से 30 दिन दिया जाता था। लेकिन अब संबंधित जिले में हुई उद्घोषणा की तिथि से 180 दिन के अंदर जमा कर सकते हैं। यह दिन कार्य दिवस या, किस्तवार के काम की समाप्ति से पहले भी हो सकता है। किस्तवार का काम गांवों का मानचित्र बनाया है जिसके लिए पहले 30 दिनों का कार्य दिवस मिलता था जिसे बढाकर 90 दिनों का कर दिया गया है। खानापूरी पर्चा वितरण के बाद दावा या आपत्ति देने का समय पहले 15 कार्य दिवस हुआ करता था, जिसे बढाकर अब इतना ही नहीं दावा या आपत्ति को पहले 30 दिन में पूरा कर लेना होता था, जिसे बढाकर अब 60 दिन कर दिया गया है।

नए साल में नशा कर जश्न मनाने वाले हो जाए सावधान, नशे के कारण दुर्घनाओं होने पर पुलिस हुई सख्त,

चालक को पीआर बॉन्ड पर छोड़ा जाएगा 

रिपोर्टर जयंत कुमार 

रांची : नए वर्ष के आगमन को लेकर ट्रैफिक पुलिस भी पूरी तरह से हुई तैयार। सड़क दुर्घटनाएं रोकने के लिए तैयार किए गए प्लान के तहत ड्रंक एंड ड्राइव और रैश ड्राइविंग करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की तैयारी की गई है।

ट्रैफिक पुलिस इसके लिए पांच टीम बनाई है। इसके किए टिम में शामिल पुलिसकर्मी प्रत्येक दिन जगह बदल-बदल कर अभियान चलाएंगे। रात 8:30 से 11 बजे तक अभियान चलाया जाएगा। इसमें कहीं काेई नशे की हालत में पकड़े जाते हैं ताे पुलिस उसके वाहन काे जब्त कर लेगी। इस अभियान में 4 ट्रैफिक थानेदार की माैजूदगी होगी। वाहन को छुड़ाने के लिए काेर्ट से ही अनुमति लेनी हाेगी। नए वर्ष पर पूरे जनवरी तक जश्न का दाैर चलता है। जिसमें कुछ लोग तेज गति में गड़िया चलते है तो कुछ नशे में भी ड्राइव करते हैं। ऐसे लाेगाें पर नियंत्रण के लिए अभियान चलाकर कार्रवाई करने की तैयारी की गई है।

ऐसी ही सड़क दुर्घटना राेकने के उद्देश्य से अभियान में लगाई गईं सभी पांच टीमों काे स्पष्ट निर्देश दिया गया है कि एक्सिडेंटल जाेन में विशेष फाेकस रखें। लालपुर, चुटिया, खेलगांव और जगन्नाथपुर ट्रैफिक थाना क्षेत्र में चलाए जा रहे इस अभियान के दाैरान बिना हेलमेट पहने बाइक चला रहे लाेगाें पर भी नजर रखने का निर्देश दिया गया है। पकड़े गए ताे कार्रवाई तय है।

झारखंड में दिखेगा पश्चिमी विक्षोभ का असर: आज 21 जिलों में छाए रहेंगे बादल, जाने नए साल पर कैसा रहेगा मौसम

रिपोर्टर जयंत कुमार 

रांची : पश्चिमी विक्षोभ का असर आज 28 दिसंबर से झारखंड में भी दिखेगा। मौसम विभाग की माने तो रांची सहित राज्य के 21 जिलों में 28 दिसंबर को बादल छाए रहेंगे। कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश होने की संभावना है। वही सुबह में कोहरा व धुंध भी रहने की संभावना जताई जा रही है।29 दिसंबर को भी रांची सहित गुमला, खूंटी, सिमडेगा, पश्चिमी सिंहभूम, सरायकेला खरसावां और पूर्व सिंहभूम में बादल छाए रहेंगे। तापमान की बात करे तो 28 दिसंबर को रांची का अधिकतम तापमान 27 व न्यूनतम तापमान 15 डिग्री तक रहेगा। 29 दिसंबर को रांची का अधिकतम पारा 25 व न्यूनतम पारा 12 डिग्री तक रह सकता है।

30 दिसंबर से मौसम साफ होगा। हालांकि, सुबह में कोहरा छाया रहेगा। मौसम विभाग के वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया कि बादल के साफ होते ही न्यूनतम तापमान में तीन से चार डिग्री तक गिरावट आएगी। ऐसे में कह सकते है कि नए साल में ठंड में बढ़ोतरी देखने को मिलेगा। वही 30 दिसंबर से न्यूनतम तापमान 9 डिग्री तक जा सकता है।

मौसम विभाग के वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने किसानों से अनुरोध किया गया है कि पके हुए फसल को सुरक्षित संग्रह कर लें। खेतों में पानी न पटाए। दो दिनों तक खेतों में कोई छिड़काव न करे।