राहुल गांधी का बीजेपी पर हमला: सरकारी भर्ती में अनियमितताओं को लेकर युवाओं के साथ अन्याय!
सरकारी भर्ती में अनियमितताओं को लेकर कांग्रेस सांसद और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने बीजेपी पर बड़ा हमला बोला है. राहुल ने कहा कि पहले तो भर्ती नहीं निकलती और भर्ती निकल भी जाए तो परीक्षा समय पर नहीं होती. परीक्षा हो तो पेपर लीक करवा दिए जाते हैं और जब युवा न्याय मांगते हैं तब उनकी आवाज को बेरहमी से कुचल दिया जाता है. बीजेपी युवाओं का बिल्कुल एकलव्य जैसा अंगूठा काट रही. बीजेपी युवाओं का भविष्य मिटा रही. सरकारी भर्ती में विफलता बड़ा अन्याय है.
राहुल ने कहा कि हाल ही में यूपी और बिहार की घटनाओं के बाद अब मध्यप्रदेश में MPPSC में हुई गड़बड़ी का विरोध कर रहे दो छात्रों को जेल में डाल दिया गया है. वो भी तब जब मुख्यमंत्री ने खुद छात्रों से मुलाकात कर उनकी मांगों पर विचार करने का आश्वासन दिया था. बीजेपी की सरकार ने छात्रों के भरोसे को तोड़ा है और लोकतांत्रिक प्रणाली का गला घोंटा है. छात्रों के अधिकार की लड़ाई में हम उनके साथ हैं. भाजपा को देश के युवाओं के हक़ की आवाज किसी कीमत पर दबाने नहीं देंगे.
दरअसल, राहुल गांधी ने बीपीएससी, एमपीपीएससी परीक्षा में हुई अनियमितताओं और अपनी मांगों को लेकर लोकतांत्रिक तरीके से आंदोलन कर रहे छात्रों के समर्थन में ये बात कही है. दरअसल, मध्य प्रदेश कांग्रेस ने ट्वीट कर कहा कि अराजकता और अन्याय मोहन सरकार की कार्यशैली के मुख्य अंग हैं. बाबा साहब के संविधान और लोकतंत्र से इन्हें सख्त नफरत है.
परीक्षा में अनियमितताओं और अपनी मांगों को लेकर लोकतांत्रिक तरीके से आंदोलन कर रहे छात्रों को जेल भेजना मोहन सरकार के अन्याय की पराकाष्ठा है. मोहन सरकार इन पर लादे गए झूठे प्रकरण तुरंत वापस लें. इस ट्वीट के रिप्लाई में राहुल गांधी ने अपनी बात रखी.
पटना में BPSC छात्रों का विरोध प्रदर्शन
बिहार की राजधानी पटना में बीपीएससी अभ्यर्थी विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. उनकी मांग है कि परीक्षा दोबारा हो. एक साथ एग्जाम हो तो एक साथ ही रिजल्ट भी निकाला जाए जबकि आयोग ने सिर्फ पटना के एक सेंटर पर परीक्षा रद्द की है. अब 4 जनवरी को दोबारा एग्जाम होगा. इसी को लेकर बीपीएससी के छात्र पटना में रेलवे ट्रैक पर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. इस विरोध प्रदर्शन में जन सपराज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रशांत किशोर और पुर्णिया के सांसद पप्पू यादव भी उनका साथ दे रहे हैं.
Jan 03 2025, 16:48