*मध्य प्रदेश के शिवपुरी में दिल को छू लेने वाली घटना! JCB की चपेट में आने से ‘नाग’ की मौत, घायल ‘नागिन’ ने नहीं छोड़ा साथ फन फैलाए वहीं बैठी रही
मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले की करैरा विधानसभा के नरवर थाना क्षेत्र के अंतगर्त आने वाले छतरी गांव में एक दिल छू लेने वाली घटना सामने आई है. खेत में सफाई के दौरान एक नाग की मौत हो गई, जबकि उसकी साथी नागिन घायल हो गई. नाग की मौत के बाद घायल नागिन उसके पास बैठी रही. वो अपने साथी को छोड़कर कही नहीं जाना चाहती थी. शव के पास बैठकर गहरा शोक व्यक्त करती दिखी, जिसे देखकर वहां मौजूद लोग भावुक हो गए.
जानकारी के मुताबिक, ग्राम छतरी के एक किसान के खेत में सफाई के लिए जेसीबी मशीन चलाई जा रही थी. इसी दौरान जमीन के अंदर छिपे नाग-नागिन बाहर आ गए. दुर्भाग्यवश, जेसीबी की चपेट में आकर नाग की मौत हो गई और नागिन गंभीर रूप से घायल हो गई. घटना के बाद मशीन ऑपरेटर ने काम रोक दिया और सर्पमित्र सलमान पठान को मौके परे बुलाया. वहीं नागिन को बड़ी मशक्कत के बाद नाग के पास से दूर ले जाया गया और उसका उपचार किया जा रहा है.
नाग को छोड़कर जाने को तैयार नहीं थी नागिन
सर्पमित्र सलमान पठान ने मौके पर पहुंचकर देखा कि घायल नागिन अपने साथी के शव को छोड़ने को तैयार नहीं थी. बड़ी मुश्किल से उन्होंने नागिन को वहां से हटाया और प्राथमिक उपचार किया. सलमान ने बताया कि नागिन को जंगल में सुरक्षित छोड़ने की तैयारी की जा रही है. नागिन नाग की अपेक्षा अपने साथी को लेकर संवेदनशील होती है.
17 साल से रह रहे थे एक साथ
सलमान पठान ने कहा कि नाग-नागिन इस इलाके में पिछले 16-17 साल से साथ रह रहे थे. ठंड के मौसम में ये जमीन के अंदर रहते हैं. नाग की मौत और नागिन के घायल होने की घटना बेहद दुखद है. उन्होंने कहा कि नागिन के व्यवहार से स्पष्ट है कि उसे नाग की मौत का गहरा सदमा लगा है.
इससे पहले भी ऐसे हैरान करने वाले मामले सामने आए हैं. सर्पमित्र सलमान पठान ने कहा कि नाग की अपेक्षा नागिन अपने साथी को लेकर ज्यादा संवेदनशील होती है. यही वजह है कि नागिन नाग के शव को छोड़कर कहीं भी जाने का तैयार नहीं है.
Jan 02 2025, 21:18