नए साल में नशा कर जश्न मनाने वाले हो जाए सावधान, नशे के कारण दुर्घनाओं होने पर पुलिस हुई सख्त,
चालक को पीआर बॉन्ड पर छोड़ा जाएगा
रिपोर्टर जयंत कुमार
रांची : नए वर्ष के आगमन को लेकर ट्रैफिक पुलिस भी पूरी तरह से हुई तैयार। सड़क दुर्घटनाएं रोकने के लिए तैयार किए गए प्लान के तहत ड्रंक एंड ड्राइव और रैश ड्राइविंग करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की तैयारी की गई है।
ट्रैफिक पुलिस इसके लिए पांच टीम बनाई है। इसके किए टिम में शामिल पुलिसकर्मी प्रत्येक दिन जगह बदल-बदल कर अभियान चलाएंगे। रात 8:30 से 11 बजे तक अभियान चलाया जाएगा। इसमें कहीं काेई नशे की हालत में पकड़े जाते हैं ताे पुलिस उसके वाहन काे जब्त कर लेगी। इस अभियान में 4 ट्रैफिक थानेदार की माैजूदगी होगी। वाहन को छुड़ाने के लिए काेर्ट से ही अनुमति लेनी हाेगी। नए वर्ष पर पूरे जनवरी तक जश्न का दाैर चलता है। जिसमें कुछ लोग तेज गति में गड़िया चलते है तो कुछ नशे में भी ड्राइव करते हैं। ऐसे लाेगाें पर नियंत्रण के लिए अभियान चलाकर कार्रवाई करने की तैयारी की गई है।
ऐसी ही सड़क दुर्घटना राेकने के उद्देश्य से अभियान में लगाई गईं सभी पांच टीमों काे स्पष्ट निर्देश दिया गया है कि एक्सिडेंटल जाेन में विशेष फाेकस रखें। लालपुर, चुटिया, खेलगांव और जगन्नाथपुर ट्रैफिक थाना क्षेत्र में चलाए जा रहे इस अभियान के दाैरान बिना हेलमेट पहने बाइक चला रहे लाेगाें पर भी नजर रखने का निर्देश दिया गया है। पकड़े गए ताे कार्रवाई तय है।
Dec 31 2024, 10:25