राजस्थान: बोरवेल में फंसी चेतना को बचाने की जंग, 8 दिन से जारी रेस्क्यू ऑपरेशन
राजस्थान के कोटपूतली में आठ दिन से बोरवेल में एक साढ़े तीन साल की बच्ची चेतना फंसी हुई है. उसे बाहर निकालने के लिए हर मुमकिन कोशिश की जा रही है. चेतना को बचाने के लिए रेस्क्यू टीम भी लगातार कोशिश कर रही हैं, लेकिन अभी तक सफलता हाथ नहीं लगी है. अब चेतना तक पहुंचने के लिए एक सुरंग का निर्माण किया जा रहा है. NDRF के अधिकारी ने कहा कि वह जल्द ही बच्ची को बोरवेल से बाहर निकाल लेंगे.
बोरवेल में फंसी चेतना को बाहर निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन ठोस चट्टान को काटने में कठिनाइयों के बावजूद भी लगातार चल रहा है. एनडीआरएफ अधिकारियों के मुताबिक सोमवार तक काम पूरा होने की उम्मीद है. एनडीआरएफ टीम के प्रभारी योगेश कुमार मीना ने कहा कि रेस्क्यू ऑपरेशन का आठवां दिन है. बोरवेल में फंसी चेतना तक पहुंचने के लिए एक सुरंग का निर्माण किया जा रहा है, लेकिन ठोस चट्टान की वजह हमें कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. चट्टान को काटना बहुत मुश्किल है, लेकिन बचाव कार्य चल रहा है.
सुरंग के तापमान में अंतर
उन्होंने आगे कहा कि हमें उम्मीद है कि हम जल्द ही चेतना को बचा लेंगे. लगभग आधा काम हो चुका है और हम इसे जल्द ही पूरा करने की कोशिश करेंगे. वहीं कोटपूतली-बहरोड़ जिला कलेक्टर कल्पना अग्रवाल ने बताया कि चेतना तक पहुंचने के लिए सुरंग के निर्माण में सुरंग मार्ग के चट्टानी इलाकों की वजह से चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है. इसके अलावा, सुरंग के ऊपरी और निचले तापमान में काफी अंतर भी मुश्किलें पैदा कर रहा है.
रेस्क्यू ऑपरेशन में प्लान-बी लागू
कल्पना ने कहा कि हम सुरंग का निर्माण कर रहे हैं. चुनौती बढ़ गई है क्योंकि सुरंग का रास्ता काफी पथरीला है. सुरंग के ऊपर और नीचे के तापमान में बहुत ज्यादा अंतर है. हमारे पास जितने भी ऑप्शन हैं. उन पर विचार किया जा रहा है और चर्चा की जा रही है. सबसे अच्छे औजार मुहैया कराए गए हैं. अधिकारियों ने बताया कि गुरुवार रात यानी 26 दिसंबर को रेस्क्यू ऑपरेशन एक अहम पॉइंट पहुंचा, जिसमें बी-प्लान को लागू किया गया और बोरवेल के पास में छेद में एक पाइप उतारा गया.
बोरवेल में कब गिरी थी बच्ची?
NDRF, SDRF और स्थानीय प्रशासन की टीमों समेत अधिकारी रेस्क्यू ऑपरेशन का नेतृत्व कर रहे हैं. एनडीआरएफ के एक कर्मी ने कहा था कि वे चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों के बावजूद लड़की को बचाने के लिए हर मुमकिन कोशिश कर रहे हैं. दरअसल 23 दिसंबर को चेतना अपने पिता के खेत पर खेलते समय बोरवेल में गिर गई थी. तब से ही वह इस बोरवेल में फंसी हुई है. इसी बीच मध्य प्रदेश के गुना में भी एक बच्चा बोरवेल में गिर गया था. उसे 18 घंटे बाद बोरवेल से तो बाहर निकाल लिया गया था, लेकिन अस्पताल पहुंचने पर उसने दम तोड़ दिया था
Dec 30 2024, 14:21