डॉ. मनमोहन सिंह का स्मारक जरूर बनेगा: हरदीप सिंह पुरी ने कांग्रेस के आरोपों का दिया जवाब
पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के निधन के बाद से ही लोग उन्हें याद कर रहे हैं. इस बीच उनको लेकर कई तरह के बयान भी सामने आ रहे हैं. इसके अलावा स्मारक को लेकर भी कांग्रेस बीजेपी पर हमला बोल रही है. कांग्रेस ने कहा कि निगमबोध घाट पर अंतिम संस्कार मनमोहन सिंह का अपमान किया है. इसको लेकर केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा कोई अपमान नहीं किया. उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में स्मारक जरूर बनेगा, उन्होंने कहा कि जो विवाद पैदा कर रहे हैं उन्हें खुली छूट नहीं देनी चाहिए.
केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि सिख समुदाय ने आकर उनके (पूर्व पीएम मनमोहन सिंह) लिए प्रार्थना की. हमने हमेशा उनके काम की प्रशंसा की है और उनसे प्रेरणा ली है. आज भी, जब उनकी अस्थियां विसर्जित की गईं, तो विसर्जन स्थल पर सिख समाज के ही लोग थे, कांग्रेस के लोग नहीं,
कांग्रेस निधन पर कर रही राजनीति
बीजेपी ने कहा कि . सिंह के स्मारक के लिए जगह आवंटित कर दी गई. इसके बारे में उनके परिवार को भी जानकारी दे दी गई है. राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे जैसे नेता मनमोहन सिंह के निधन पर भी राजनीति कर रहे हैं. कांग्रेस ने मनमोहन सिंह को जीवित रहते हुए कभी सम्मान नहीं दिया, और अब उनके सम्मान के नाम पर राजनीति कर रही है.
क्या है विवाद जिस पर बोले हरदीप सिंह?
कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाया कि पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की अंत्येष्टि और स्मारक के लिए स्थान नहीं ढूंढ पाना भारत के पहले सिख प्रधानमंत्री का जानबूझकर किया गया अपमान है. कांग्रेस का कहना है कि पूर्व पीएम और पूर्व डिप्टी पीएम की तर्ज पर राजघाट के पास राष्ट्रीय स्मृति स्थल पर मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार करने की अनुमति क्यों नहीं? इस पर पुरी ने कहा कि ऐसी कोई बात नहीं है.
मनमोहन सिंह को हमेशा किया जाएगा याद
हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि जब अर्थव्यवस्था कई चुनौतियों का सामना कर रही थी. तब वह अर्थव्यवस्था को आगे बढ़ाने में सक्षम थे. उन्होंने कहा कि पूर्व पीएम का निधन एक बड़ी क्षति है. वह एक महान राजनेता, दिग्गज व्यक्ति थे. मुझे लगभग 50 वर्षों तक उन्हें जानने का सौभाग्य मिला. उन्हें कई चीजों के लिए याद किया जाएगा.
Dec 29 2024, 16:08