दिल्ली में हवा फिर से खराब श्रेणी में, अगले 6 दिनों तक AQI बहुत खराब रहने की संभावना।
दिल्ली में बारिश के बाद हवा साफ हुई थी, लेकिन फिर से यह खराब श्रेणी में जाने लगी है. अगले 6 दिन तक दिल्ली की हवा बेहद खराब होने वाली है. रविवार की सुबह दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक 299 दर्ज किया गया, जोकि शनिवार के मुकाबले अधिक है. एक बार फिर से दिल्ली के लोगों को वायु प्रदूषण से होने वाली समस्या से जूझना पड़ सकता है. दिल्ली में 36 AQI जांच केंद्र है, जिसमें से 22 केंद्रों का AQI 200 से ज्यादा दर्ज किया गया है.
शुक्रवार को हुई बारिश के बाद शनिवार को AQI में सुधार दर्ज किया गया था. हालांकि, रविवार को एक बार फिर से दिल्ली की एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक, आने वाले 6 दिनों तक दिल्ली का AQI बहुत खराब श्रेणी में रहने की संभावना है. बारिश के बाद दिल्ली के AQI में रिकॉर्ड तोड़ गिरावट देखी गई थी, लेकिन एक बार फिर से दिल्ली में AQI की स्थिति बिगड़ने लगी है. पूर्वी दिल्ली के विवेक विहार का AQI 299 दर्ज किया गया है, जोकि गंभीर श्रेणी में आता है.
जानें AQI?
दिल्ली में इसके अलावा आनंद विहार का AQI 277, मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम- 284, जहांगीरपुरी- 282,नेहरू नगर- 272, सिरी फोर्ट- 277, रोहिणी- 263, पटपड़गंज- 273, मुंडका- 265 और बवाना 252 दर्ज किया गया हैं. वहीं, सबसे कम AQI इहबास का 102 दर्ज किया गया है. लगातार बढ़ रहे प्रदूषण को देखते हुए दिल्ली में एक बार फिर से GRAP-3 और GRAP-4 लागू हो सकता है, जो अभी कुछ दिनों पहले ही केंद्रीय वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) ने हटाया था.
6 दिनों तक खराब रहेगा AQI
दिल्ली में एयर क्वालिटी जांच के लिए 36 केंद्र बनाए गए हैं, जिसमें से 22 केंद्रों का AQI 200 से ज्यादा दर्ज किया गया है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने आने वाले 6 दिनों तक दिल्ली के AQI के खराब श्रेणी में रहने की संभावना जताई है. बारिश के कारण दिल्ली के तापमान में एक दम से गिरावट देखी गई है. रविवार को दिल्ली का न्यूनतम तापमान 9 और अधिकतम 18 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
Dec 29 2024, 11:35