नवजात बच्चों को क्यों पहनाया जाता है चंद्रमा का लॉकेट,जानें इसके पीछे की महत्व और लाभ
घर में नवजात बच्चों को बुरी नजर और बीमारियों से बचाने के लिए हर तरह के उपाय किए जाते हैं. कई बार बच्चों को नजर लग जाती है, जिससे वो रोने और चिड़चिड़ाने लगते हैं. यही नहीं बच्चे दूध पीना और खाना भी छोड़ देते हैं. इससे उनकी सेहत भी बिगड़ जाती है. पुरानी परंपराओं के अनुसार, बुरी नजर और बीमारियों से बचाने के लिए लोग अपने बच्चों के गले में चांदी का अर्ध चांद पहनाते हैं. लेकिन ये क्यों पहनाया जाता है, और इस अर्ध चांद के लॉकेट का महत्व और लाभ क्या है इस बारे में जानते हैं.
चंद्रमा का लॉकेट पहनाने का महत्व
नवजात बच्चों के गले में चांदी के आधे चांद का लॉकेट पहनाने की प्रथा आज की नहीं बल्कि बहुत पुरानी है. ज्योतिष शास्त्र कहता है कि अपने बच्चों को 10 साल तक चांदी के आधे चांद का लॉकेट गले में पहनाना चाहिए. चांदी के आधे चांद का लॉकेट पहनाने से बच्चों की सेहत सही रहती है. ज्योतिष शास्त्र कहता है चांदी चांद की धातु है. चंद्रमा को आत्मा और मन का कारक माना जाता है. इस वजह से चांदी पहनाने से बच्चों का मन शांत रहता है.
बच्चों पर पॉजिटिव प्रभाव
ज्योतिष शास्त्र कहता है कि बच्चों के गले में चांदी के आधे चांद का लॉकेट पहनाने से उनके मानसिक और शारीरिक सेहत पर असर पड़ता है. चांदी का लॉकेट का बच्चों पर पॉजिटिव प्रभाव रखता है. बच्चों का पहनाया जाने वाला लॉकेट या कोई भी चीज चांदी की ही होनी चाहिए. वहीं एक्सपर्ट्स का मानना है कि बच्चे अपने शरीर से जो एनर्जी छोड़ते हैं, चांदी की धातु उस एनर्जी को वापस बच्चों के शरीर में भेजने में सहायक होती है. इससे बच्चा खुश रहता है. साथ ही वो मानसिक रूप से भी स्वस्थ रहता है. माना जाता है चांदी के आधे चांद का लॉकेट बच्चों के शरीर में एनर्जी बनाए रखता है.
चंद्रमा का लॉकेट पहनाने का लाभ
ज्योतिष शास्त्र कहता है कि बच्चों के गले में चांदी के आधे चांद का लॉकेट उनकी सेहत पर पॉजिटिव असर डालता है. आधे चांद का लॉकेट बच्चों की एनर्जी को कंट्रोल में रखता है. इसके अलावा बच्चों को चांदी के आधे चांद का लॉकेट पहनाने से उनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता में भी बढ़ोतरी होती है.
Note:- इस खबर में दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र के नियमों पर आधारित है. हम इसकी पुष्टि नहीं करता है.
Dec 28 2024, 13:03