पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन पर राष्ट्रीय शोक: जानें क्या रहेगा बंद और क्या रहेगा खुला
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का निधन हो गया है उन्होंने 92 साल की उम्र में आखिरी सांस ली. पूर्व प्रधानमंत्री के निधन के बाद पूरे देश में 7 दिन का राष्ट्रीय शोक हो गया है. ऐसे में हर किसी के मन में सवाल खड़ा हो रहा है कि क्या आज देशभर में छुट्टी है या बैंक और स्कूल बंद हैं?तो आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला…
दरअसल, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन पर कर्नाटक सरकार ने आज सभी स्कूलों, कॉलेजों और कार्यालयों में छुट्टी की घोषणा कर दी है. कर्नाटक में सरकारी छुट्टी की घोषणा के तुरंत बाद इस बात का अंदाजा लगाया जा रहा था कि क्या बाकि राज्यों में भी स्कूल और बैंक भी बंद रहेंगे?
किन राज्यों में है छुट्टी
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इसी तरह तेलंगाना में आज छुट्टी रहेगी, रेवंत रेड्डी के नेतृत्व वाली सरकार ने शुक्रवार को सरकारी कार्यालयों और स्कूलों में भी छुट्टी रहेगी. इसलिए कर्नाटक और तेलंगाना में स्कूल और सरकारी कार्यालय आज बंद रहेंगे. दिल्ली में सीएम आतिशी ने अपने सभी सरकारी कार्यक्रम रद्द कर दिए हैं.
सूत्रों का हवाला देते हुए इकोनॉमिक टाइम्स ने बताया कि सभी सरकारी कार्यक्रम शुक्रवार को रद्द कर दिए जाएंगे और केंद्रीय मंत्रिमंडल की आज सुबह 11 बजे बैठक होने की संभावना है.
बैंक बंद रहेंगे?
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का 92 साल की उम्र में दिल्ली के एम्स में निधन हो गया है. पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन के निधन की पुष्टि करते हुए एम्स ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा, “गहरे दुख के साथ, हम पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह के 92 वर्ष की आयु के निधन की सूचना दे रहे हैं. उनका उम्र से संबंधित चिकित्सा स्थितियों के लिए इलाज किया जा रहा था और 26 दिसंबर 2024 को घर पर अचानक उनकी चेतना चली गई.
उन्हें रात आठ बजकर छह मिनट पर एम्स में मेडिकल इमरजेंसी में लाया गया था. तमाम प्रयासों के बावजूद उन्हें बचाया नहीं जा सका और रात 9:51 बजे उन्हें मृत घोषित कर दिया गया.
Dec 27 2024, 10:18